Cricket Lovers

Cricket Lovers Welcome to most entertaining page for all cricket Lovers, where we share latest cricket news update

सचिन तेंडुलकर vs विराट कोहली जो भी कर रहें हैं, बहुत ही गलत कर रहे हो सचिन सर के फैंस हो या किंग कोहली के......!सचिन तें...
23/09/2023

सचिन तेंडुलकर vs विराट कोहली जो भी कर रहें हैं, बहुत ही गलत कर रहे हो सचिन सर के फैंस हो या किंग कोहली के......!

सचिन तेंडुलकर के फैंस आप लोग डीआरएस डीआरएस रटते रहते हो
ज्यादा मत बोलिए नहीं तो धागा खोल देंगे... और डीआरएस नहीं था तो माना सचिन तेंदुलकर को ज्यादा बार out दे देते होंगे अंपायर और ऐसा भी तो होता होगा आउट रहते होंगे और नॉट आउट दे दिया जाता होगा

देखिए सचिन सर से कंपेयर विराट कोहली का ना करें दोनों बेस्ट हैं, दोनों ने मुश्किल बॉलर को खेला है, और दोनो अपने-अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, और अगर विराट इतना रिकॉर्ड ऐसे ही बना दिए तो और भी तो बल्लेबाज़ हैं, वो भी बना लेता
किसी-किसी का मानना है, क्रिकेट मॉडर्न हो गया है, बहुत कुछ टेक्निकली प्रोग्रेस किया है, तो और भी तो बल्लेबाज़ हैं, और सिर्फ कोहली के लिए डीआरएस है या और कोई भी नई तकनीक आई है.....? और भी तो बल्लेबाज़ हैं उनके लिए भी तो नई तकनीक आई है, बॉलर के लिए भी बहुत से तकनीक आई है....... इसे दोगला पन कहते हैं, सरल भाषा में

हमलोग सचिन सर से कंपेयर कर भी नहीं रहे हैं, और चाहे तो विराट का उतना अब रिकॉर्ड्स हो गया है, की तुलना कर सकते है, पर नही......
लेकिन आज कल के कुछ बल्लेबाज़ कुछ दिन अच्छा करता तो उनका कंपेयर विराट से होने लगता है। अरे यार उन्होने कितना मैचेज खेला है,वो तो देखो उतना दिन अच्छे से रह पाओगे......

जो लोग हरमनप्रीत कौर को गलत बोल रहे हैं, उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर यही काम विराट,रोहित,धोनी करते तब भी आप ऐसे ही ...
23/09/2023

जो लोग हरमनप्रीत कौर को गलत बोल रहे हैं, उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर यही काम विराट,रोहित,धोनी करते तब भी आप ऐसे ही बोलते और आईपीएल में आपके स्टार्स ने एग्रेसिव हो के दिखाया है...।
Harmanprret kaur बिल्कुल सही थी लेकिन उन्होंने action ज्यादा कर दिया मानता हूं, behave थोड़ा गलत था पर harman ऐसा नहीं कर सकतीं इतना जल्दी क्योंकि वो भारतीय नारी है। ये bangladesh वालों का हर बार का यही रहा है, उकसाना और ये हम बहुत बार देख चुके हैं।
अभी कोई मेल क्रिकेटर्स किया होता तो वाह वाह, हाय रे दोहरानीति के शिकार लोग

Address

Delhi

Telephone

+916202467359

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cricket Lovers posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share