
23/09/2023
सचिन तेंडुलकर vs विराट कोहली जो भी कर रहें हैं, बहुत ही गलत कर रहे हो सचिन सर के फैंस हो या किंग कोहली के......!
सचिन तेंडुलकर के फैंस आप लोग डीआरएस डीआरएस रटते रहते हो
ज्यादा मत बोलिए नहीं तो धागा खोल देंगे... और डीआरएस नहीं था तो माना सचिन तेंदुलकर को ज्यादा बार out दे देते होंगे अंपायर और ऐसा भी तो होता होगा आउट रहते होंगे और नॉट आउट दे दिया जाता होगा
देखिए सचिन सर से कंपेयर विराट कोहली का ना करें दोनों बेस्ट हैं, दोनों ने मुश्किल बॉलर को खेला है, और दोनो अपने-अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, और अगर विराट इतना रिकॉर्ड ऐसे ही बना दिए तो और भी तो बल्लेबाज़ हैं, वो भी बना लेता
किसी-किसी का मानना है, क्रिकेट मॉडर्न हो गया है, बहुत कुछ टेक्निकली प्रोग्रेस किया है, तो और भी तो बल्लेबाज़ हैं, और सिर्फ कोहली के लिए डीआरएस है या और कोई भी नई तकनीक आई है.....? और भी तो बल्लेबाज़ हैं उनके लिए भी तो नई तकनीक आई है, बॉलर के लिए भी बहुत से तकनीक आई है....... इसे दोगला पन कहते हैं, सरल भाषा में
हमलोग सचिन सर से कंपेयर कर भी नहीं रहे हैं, और चाहे तो विराट का उतना अब रिकॉर्ड्स हो गया है, की तुलना कर सकते है, पर नही......
लेकिन आज कल के कुछ बल्लेबाज़ कुछ दिन अच्छा करता तो उनका कंपेयर विराट से होने लगता है। अरे यार उन्होने कितना मैचेज खेला है,वो तो देखो उतना दिन अच्छे से रह पाओगे......