Saral Cine-Sports

Saral Cine-Sports बहुत सरल हूं... सिने इंडस्ट्री व खेल जगत से जुड़ी जानकारी

2023 का वर्ल्ड कप हमारा है... भारत World Cup जीत रहा है... 2003 का ये संयोग भी कह रहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराएगा औ...
18/11/2023

2023 का वर्ल्ड कप हमारा है... भारत World Cup जीत रहा है... 2003 का ये संयोग भी कह रहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराएगा और वर्ल्ड कप जीतेगा

2003 में फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते
2023 में फाइनल से पहले भारत ने 10 मैच जीते हैं

2003 में फाइनल से पहले भारत ने 8 मैच जीते थे
2023 में फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं

2003 में लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था
2023 में लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है

2003 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विश्वकप खिताब था
2023 विश्वकप भारत का तीसरा विश्वकप खिताब होगा

'बहुत सरल हूं'

इन आंसुओं का दर्द आज मिटा है. 10 जुलाई 2019 को धोनी की आंखों से पहली बार आंसू निकले थे.उस समय सिर्फ अकेला माही नहीं रोया...
15/11/2023

इन आंसुओं का दर्द आज मिटा है. 10 जुलाई 2019 को धोनी की आंखों से पहली बार आंसू निकले थे.

उस समय सिर्फ अकेला माही नहीं रोया था बल्कि पूरा भारतवर्ष रोया था. वो 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था जब धोनी रन आउट हुए थे.

ये वो पल था जब धोनी मैदान में ही रो पड़े थे. धोनी के आउट होते ही भारत की जीतने की आखिरी उम्मीद खत्म हो गई थी. उसके बार धोनी कभी ODI खेलते हुए नजर नहीं आए.

ये दर्द 4 साल से हम सभी के दिल में दबा था. आज 15 नवंबर को फिर से भारत वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल रहा था. फिर से सामने न्यूजीलैंड था. इस बार भारत ने कोई गलती नहीं की. शान से मैच जीता और न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में पहुंच गया.

आज धोनी मुस्कुरा रहे होंगे.

'बहुत सरल हूं'

ये होता है असली बेज़बॉल... दक्षिण अफ्रीका ने आज बांग्लादेश के विरुद्ध 382 रन ठोंक डाले..!!पिछले 8 वनडे मुकाबलों में दक्षि...
24/10/2023

ये होता है असली बेज़बॉल... दक्षिण अफ्रीका ने आज बांग्लादेश के विरुद्ध 382 रन ठोंक डाले..!!

पिछले 8 वनडे मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका 7 बार 300 का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसमें
2 बार 400 का आंकड़ा पार किया है
4 बार 350+ का स्कोर क्रॉस किया है
2 बार 380+ का स्कोर बनाया है
1 बार 400 से सिर्फ 1 कम अर्थात 399 रन बनाए हैं

'बहुत सरल हूं'

17/10/2023

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर

इसीलिए हम कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप हमारा है❣️'बहुत सरल हूं'
17/10/2023

इसीलिए हम कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप हमारा है❣️

'बहुत सरल हूं'

अफगानिस्तान शिखर पर तो इंग्लैंड घुटनो पर. अफगानी टीम ने 2023 वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया और इंग्लैंड को परास्त कर दिया...
15/10/2023

अफगानिस्तान शिखर पर तो इंग्लैंड घुटनो पर. अफगानी टीम ने 2023 वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया और इंग्लैंड को परास्त कर दिया है.

वैसे ये सिर्फ उलटफेर नहीं है बल्कि ये अफगानी खिलाड़ियों के संघर्ष की विजय है, ये अफगानी खिलाड़ियों की जीवटता की विजय है, ये अफगानी खिलाड़ियों के परिश्रम की विजय है.

बधाई हो अफगानिस्तान, बधाई हो राशिद खान, बधाई हो मुजीब और नबी, बधाई हो गुरबाज और इकराम. आपने आज दिल के साथ मैच भी जीता है.

'बहुत सरल हूं'

14/10/2023

रोहित शर्मा के सभी 6 छक्कों का आनंद लीजिए🔥

विश्वकप में भारत की जीत से शुरुआत... ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.विराट कोहली ने बनाए शानदार 85 रनKL राहुल 97 रन बनाक...
08/10/2023

विश्वकप में भारत की जीत से शुरुआत... ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.

विराट कोहली ने बनाए शानदार 85 रन
KL राहुल 97 रन बनाकर रहे नाबाद

कोहली ने बताया कि क्यों उन्हें किंग कहा जाता है
तो
वहीं के एल राहुल ने बताया कि मिडिल ऑर्डर में वास्तव में कमाल लाजबाब हैं.

बधाई भारत

'बहुत सरल हूं'

ODI में 400 रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे है.आज वर्ल्ड कप में श्रीलंका के विरुद्ध 428 रन बनाए'बहुत सरल ह...
07/10/2023

ODI में 400 रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे है.

आज वर्ल्ड कप में श्रीलंका के विरुद्ध 428 रन बनाए

'बहुत सरल हूं'

07/10/2023

जो कहा वही हुआ... क्विंटन डी कॉक ने शतक ठोंका... ODI में 100 छक्के भी पूरे हुए....

'बहुत सरल हूं'

07/10/2023

Asian Games में 100वें पदक का पल... ये देखकर खुशी स्व आंसू निकल पड़ेंगे🇮🇳🔥🙏

'बहुत सरल हूं'

06/10/2023

पाकिस्तान ने मुंबई में सेमीफाइनल खेलने से किया इंकार...
खेल के मजहबीकरण पर सरल सर के विचार...

'बहुत सरल हूं'

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saral Cine-Sports posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share