30/07/2025
दोस्तो आज की #पीढ़ी अगर अपनी लड़कियों को अपनी बहन बेटियों को खुली छूट देगी तो उसका नतीजा बहुत ही #भयंकर होने वाला है !
अनुमानित तौर पर माना जा रहा है कि लड़कों की बराबरी के चक्कर में लड़कियां शराब पी रही हैं !
और कोई भी अय्याशी करने से बिल्कुल भी हिचकीचाती नहीं है ! और वेखौफ होकर शर्मनाक हरकत खुलेआम देखी जा सकती है i
हमारी मां हमारी मौसी हमारी बुआ हमारी ताई हमारी चाची हमारी मामी इस दौर को छोड़कर पुरानी सभी महिलाएं समाज अपने चरित्र और अपने इज्जत का पूरा ख्याल रखती थी कोई भी महिला अपनी बेटी को बिना दुपट्टे के बाहर नहीं जाने देती थी यह महिलाओं में एक बहुत बड़ा आचरण और सुधार था इसलिए किसे पुराने मां-बाप की कभी भी शादी नहीं टूटी और ना ही कोई डिवोर्स जैसा शब्द तलाक जैसा शब्द सुनने को मिला अगर सच कहूं तो आज समाज के पुराने लोग आज के चरित्र को देखकर परेशान है दुखी हैं और वह सोचते हैं यह समाज कहां जाएगा अगर यह सब यूं ही चला रहा तो वह दिन दूर नहीं कि आपके घर के सामने ही लड़की शराब पीकर अपनी इज्जत लुटवा रही है !वह सब भी आपको अपनी आंखों से देखने को मिलेगा देखते जाइए पढ़ा लिखा समझ कहां जा रहा है i