Komal Kashyap

Komal Kashyap यहां जीवन के अच्छे बुरे अनुभवों को साझा किया जाएगा

15/02/2025

कोई व्यवस्था नहीं है, सब भगवान भरोसे छोड़ा हुआ है. इन मौतों का जिम्मेदार कौन?

ये तस्वीर बता रही है हादसे की हकीकत... #कुंभ
15/02/2025

ये तस्वीर बता रही है हादसे की हकीकत...

#कुंभ

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले सिर्फ भगदड़ की खबर थी लेकिन अब 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों की संख्या...
15/02/2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले सिर्फ भगदड़ की खबर थी लेकिन अब 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों की संख्या और हादसे को दबाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे। तमाम दलीलें दी जाएंगी फिर अब कुछ नॉर्मल हो जाएगा। लोगों को सरकार पर कुछ ज्यादा ही भरोसा है

दहेज न दो तो भी तमाशा, अब जबरदस्ती दो तो भी तमाशा... वैसे पति समझदार निकला...😁😁
10/11/2024

दहेज न दो तो भी तमाशा, अब जबरदस्ती दो तो भी तमाशा... वैसे पति समझदार निकला...😁😁

पता नहीं वो कैसे बड़े लोग होते हैं जिन्हें बच्चे-बच्चे की तरह अच्छे नहीं लगते वो उन्हें अपनी उम्र अपनी तरह का बनाने पर त...
10/11/2024

पता नहीं वो कैसे बड़े लोग होते हैं
जिन्हें बच्चे-बच्चे की तरह अच्छे नहीं लगते
वो उन्हें अपनी उम्र अपनी तरह का बनाने पर तुले रहते हैं
पता नहीं वो कैसे लोग होते हैं
जो बच्चों के हाथ में किताबों की जगह
तलवार देखकर खुश होते हैं
मुझे तो वो बड़े-बड़े नहीं लगते
मुझे वो उन बच्चों से भी ज्यादा छोटे लगते हैं।

Saurabh yadav

मेट्रो में एक और लूटने का नया तरीका... वैसे तो कुछ न कुछ नया होता रहता है। आज मेट्रो में ये लड़का एक पेपर दिखा कर सबसे प...
09/11/2024

मेट्रो में एक और लूटने का नया तरीका... वैसे तो कुछ न कुछ नया होता रहता है। आज मेट्रो में ये लड़का एक पेपर दिखा कर सबसे पैसे मांग रहा था। सच कहूं तो मेट्रो का हाल ट्रेन के जैसे हो गया।
60 ये 65 साल के बुजुर्ग मेट्रो में इंग्लिश में बात करके पैसे मांगते आपको मिल जाएंगे। आपको लगेगा इनकी मदद कर देनी चाहिए। लेकिन वही चेहरा आपको उसी जगह कुछ दिन बाद मिल जाएगा। तब आपको लगेगा कि आपने उनकी मदद नहीं की बल्कि उनकी इस बेइमानी को बढ़ावा दिया।

07/11/2024

कोई कितना ही खुश दिखाए सबको लेकिन उसके पीछे का सच क्या है तो वही जानता है

ओबामा के ताने सुनकर ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने की ठानी थी!30 अप्रैल 2011 की बात है, व्हाइट हाउस में तत्कालीन राष्ट्रपति ब...
06/11/2024

ओबामा के ताने सुनकर ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने की ठानी थी!

30 अप्रैल 2011 की बात है, व्हाइट हाउस में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक डिनर पार्टी रखी थी।

ओबामा बार-बार पार्टी में मौजूद एक शख्स का नाम लेकर उस पर तंज कस रहे थे।

वो शख्स कोई और नहीं बल्कि उस वक्त अमेरिका का सबसे बड़ा बिजनेस टाइकून डोनाल्ड ट्रम्प था।

ट्रम्प कुछ ही समय पहले रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुए थे।

वे बार-बार ओबामा की अमेरिकी पैदाइश पर सवाल उठाते थे।

जब ओबामा ने उन्हें प्रोग्राम में देखा तो पलटवार करने की सोची और ट्रम्प को खूब कोसा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प को ये अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ।

उसी दिन उन्होंने यह ठान लिया था कि वे एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे।

क़ुर्बत भी नहीं दिल से उतर भी नहीं जातावो शख़्स कोई फ़ैसला कर भी नहीं जाताआँखें हैं कि ख़ाली नहीं रहती हैं लहू सेऔर ज़ख़...
06/11/2024

क़ुर्बत भी नहीं दिल से उतर भी नहीं जाता
वो शख़्स कोई फ़ैसला कर भी नहीं जाता

आँखें हैं कि ख़ाली नहीं रहती हैं लहू से
और ज़ख़्म-ए-जुदाई है कि भर भी नहीं जाता

वो राहत-ए-जाँ है मगर इस दर-बदरी में
ऐसा है कि अब ध्यान उधर भी नहीं जाता

हम दोहरी अज़िय्यत के गिरफ़्तार मुसाफ़िर
पाँव भी हैं शल शौक़-ए-सफ़र भी नहीं जाता

दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता

पागल हुए जाते हो 'फ़राज़' उस से मिले क्या
इतनी सी ख़ुशी से कोई मर भी नहीं जाता

- अहमद फ़राज़ ✍️
Komal Kashyap

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Komal Kashyap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Komal Kashyap:

Share