
06/07/2025
देश में कुल 15 बुलेट ट्रेन कॉरिडोर चालू होंगे. उन सभी में से राजधानी दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर सबसे प्रमुख माना जा रहा है. सबसे पहले मुंबई से अहमदाबाद वाली बुलेट ट्रेन चलेगी. और दूसरी दिल्ली वाराणसी बुलेट चलेगी.
यह लगभग 958 किलोमीटर लंबी होगी. पुरे रूट पर कुल 13 प्रमुख स्टेशनों होंगे. यह बुलेट ट्रेन दिल्ली से निकलने के बाद नॉएडा , आगरा और लखनऊ और अयोध्या होते हुए वाराणसी जाएगी.