11/12/2023
छठ पूजा | छठी मइया और सूर्य देवता में क्या रिश्ता है? छठ पूजा का इतिहास, नियम और पूजा विधान | Info by ADK
दोस्तों, Info By ADK में आपका स्वागत है।
महापर्व छठ पूजा का दिन आने वाला है और बिहार के निवासी होने के कारण ये मेरा परम कर्तव्य है की मैं छठ पूजा की महिमा, परम्परा, इनसे जुड़ी लोक कथाएँ, पूजा का स्वरुप, नियम, सांस्कृतिक महत्व और वैज्ञानिक फ़ायदों से लोगों को अवगत कराऊँ जिससे की लोगों को छठ पूजा से जुड़ी हर जानकरियाँ प्राप्त हो।
मेरे रीसर्च में मुझे पता चला की लोग वास्तव में छठ पूजा से जुड़ी बहुत सी बातों से अनभिज्ञ हैं जिनमें एक बात यह भी है की छठ पूजा में सूर्य देवता को क्यों पूजते हैं? छठ मैया और सूर्य देवता में क्या रिश्ता है?
इस विडीओ के माध्यम से मैं छठ पूजा से जुड़ी हर बातों को आपके समक्ष रखने का प्रयास कर रहा हूँ। विडीओ ज़्यादा लंबी ना हो जाए इसलिए इस टॉपिक को दो पार्ट में बना रहा हूँ।
पहले पार्ट में छठ पूजा और उस से जुड़ी सारी जानकरियाँ हैं और दूसरे पार्ट में छठ पूजा, शारदा सिन्हा जी और छठ पूजा से इनका अटूट सम्बंध के बारे में है।
यह Video इस टॉपिक का पहला Part है।
दोस्तों, सूर्य उपासना का पर्व ‘छठ’ प्रकृति के प्रति समर्पण का उत्सव है जिसे कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाता है।
सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व केवल बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और नेपाल का न होकर आज इसकी व्यापकता इतनी बढ़ी है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग जहां-जहां गए अपनी लोक संस्कृति और पर्व की धरोहर को साथ लेते गए। इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, मारिशस, आदि देश शामिल हैं।
दोस्तों अगर ये विडीओ पसंद आया हो तो मेरे चैनल को जल्दी से subscribe करके notification on कर दे जिससे की मेरी आने वाली हर विडीओ का notification सबसे पहले पहले आपको मिले।
Thanks For Watching This Video:
Follow Me on
👉 YouTube
🌐 https://www.youtube.com/
👉 Instagram
🌐 https://www.instagram.com/infobyadk
👉 Facebook
🌐 https://www.facebook.com/infobyadk