12/07/2025
दोस्तों अगर आप एक भावुक पुरुष हैं और आपका झुकाव एक ऐसी महिला की ओर हो रहा है जो या तो सिंगल पेरेंट है विडो है या फिर मैरिड है और वह अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रही है आप चाहते हैं कि उसको इमोशनल सपोर्ट मिले आप फाइनेंशली उसको हेल्प करना चाहते हैं तो हेल्प करने से पहले सावधान और सचेत रहे अभी बीते तीन चार महीने में मुझे तीन कहानियां ऐसी मिली है तो मुझे लगा कि इस पर बात होनी जरूरी है हमारे तीन व्यूअर हैं जिन्होंने अपनी अपनी कहानियां मेरे साथ शेयर करी है जिसमें उन लोगों ने उन जिन जिन महिलाओं के साथ वह अटैच थे
उनके साथ इमोशनली एक बंड अच्छा स्ट्रांग करने के लिए बेहिसाब पैसा लुटाया उनकी जिम्मेदारी ली उनके बच्चों की जिम्मेदारी ली उनके परिवार की जिम्मेदारी ली और एक सर्टेन टाइम बाद पैसा लुटाने के बाद वह इस उम्मीद में थे कि शायद अब यह रिश्ता जीवन भर का होगा और एक सर्टेन टाइम बाद उन सभी ने उन लोगों को ब्लॉक कर दिया ऐसी महिलाएं भली प्रकार से जानती हैं कि जिन पुरुषों को वह ब्लॉक कर रही हैं वह किसी भी तरीके से उन्हें हाम नहीं करेंगे वह जानती हैं कि वह एक निहायती शरीफ इंसान है और वह रोके रह जाएंगे लेकिन कोई भी ऐसा स्टेपनहीं उठाएंगे जिससे उन्हें किसी भी तरह से नुकसान हो यहां पर जो पुरुष इस ट्रैप में है इमोशनल ट्रैप में है जो लड़के इमोशनल ट्रैप में है वो यह समझ ले कि इस बात की कोई एश्योरिटी नहीं है कि आपने लाखों रुपया पानी की तरह बहाया उसके बाद आप यह सोचते हैं कि उस व्यक्ति का साथ आपको जीवन भर का मिलेगा उसकी कोई गारंटी नहीं है
क्योंकि आज के कलयुग में हमें ये सीखने की जरूरत है कि जिन रिश्तों में सात फेरों के बाद लड़कियां तमाम तरह के एलिगेशंस लगा के चली जाती हैं जहां वो 70 प्र की दावेदारी रखती हैं तो ऐसे रिश्ते जो सिर्फ नाम से बने हैं जो मोह से बने हैं वो कब तक साथ निभाएंगे इसे सोचने की जरूरत है और आप अपनी खुशी से जो करना चाहे जो पैसा लुटाना चाहे लुटाए लेकिन इस उम्मीद से ना रहे इस भ्रम में ना रहे कि अगर मैंने पैसा खर्च किया है तो वह साथ मुझे आजीवन मिलेगा अब जो लोग यह कर चुके हैं और वहां वह स्टक है और वह अब आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं ठगा सा महसूस कर रहे हैं उनको यह लगता है कि मैं तो लुट गया मैं बर्बाद हो गया मुझे ठग लिया गया तो यहां यह समझना बहुत जरूरी है कि आध्यात्म में यह बताया जाता है कि कुछ भी अ कारण नहीं हो रहा है और जो हमसे कुछलेकर गया है तो उसका हमारा पहला कुछ लेनदेन है इसलिए वो गया है वरना करोड़ों की आबादी में वही व्यक्ति हमसे क्यों टकराया हमें यहां यह समझना है अब आध्यात्मिक पहलू से सीखने और समझने से एक फायदा यह होता है कि हम उस एनर्जी में जहा है वो अगर हम वही रहेंगे तो पूरी जिंदगी हम वही अटके रहेंगे आगे नहीं बढ़ पाएंगे और फिर अननोइंग हमारी जिंदगी में ऐसे और लोग आएंगे जो अपने निजी स्वार्थ से हमें इस्तेमाल करेंगे और हम ठगा सा महसूस करेंगे हम हारा हुआ सा महसूस करेंगे और जिंदगी ऐसे ही जाएगी तो अब यहां सीखना क्या है यहां हमें यह सीखना है कि हमाराहर आत्मा के साथ एक सोल कांट्रैक्ट है और दो तरह के लोग हमारी जिंदगी में आते हैं पहले हैं हमारे सोलमेट्स और दूसरे हैं कार्मिक जो सोलमेट्स है तो उसमें एक लोगों को यह भ्रम रहता है मुझे भी गलतफहमी थी कि सोलमेट होता है तो वो या तो बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड वाला रिश्ता होता है या फिर पति पत्नी वाला रिश्ता ऐसा नहीं है सोलमेट्स बहुत सारे रिश्ते हो सकते हैं जो हमें नरेश कर रहे हैं जो हमें अपलिफ्ट कर रहे हैं जो हमें ग्रोथ देने में हमारी सहायक है वो सब के सब हमारे सोल मेट्स हैं वो हमारे भाई बहन भी हो सकते हैं माता-पिता भी हो सकते हैं हम हमारेप्रियजन हो सकते हैं कोई भी हो सकता है और कार्मिक वो है जो हमें ट्रिगर करेंगे जो हमारे साथ छल करेंगे धोखा करेंगे जो मैनिपुलेट करेंगे और एक सर्टेन टाइम बाद हमारी जिंदगी से चले जाएंगे वहां हमें उन्हें बददुआ नहीं देनी है वहां हमें कोई रिवेंज नहीं रखना है कि प्रतिशोध नहीं रखना है अगर हम शोध रखेंगे तो इस जन्म को तो खराब करेंगे ही करेंगे आगे का भी जन्म हम उनके साथ कैरी फॉरवर्ड कर लेंगे और फिर वो किसी और रूप में हमें मिलेंगे तो अब करना यह है कि जो चला गया है उसको यह कहते हैं कि मन का हो तो अच्छा ना हो तो और भीअच्छा और अब यहां पर जब हम परिस्थिति को नहीं चेंज कर सकते हैं तो हमें अपनी मनस्त चेंज करने की जरूरत है तो यहां हमें यह सीखना है कि जो पैसा हमारा चला गया है वो हो सकता है कोई ऐसी आपदा हमारे ऊपर आनी हो थी कि आती जिससे हमारा कोई अंग भंग हो जाता और जो कभी जीवन में नहीं जुड़ पाता तो अच्छा है हम सस्ते में निपटे और हमारा लेनदेन का हिसाब चुकता हुआ हम जब इस भाव से उसे छोड़ देते हैं उसको उसके कर्म पर छोड़ देते हैं तो फिर हम आगे बढ़ पाते हैं यहां एक बात समझने की जरूरत है कि कोई भी वफादार महिला पैसे का लेनदेन रखेगी नहींवो आपसे सिर्फ चार चीजें चाहेगी समय साथ समर्पण और सम्मान और जो महिला अगर आपसे पैसे का लेन दिन रख रही है तो वो आजीवन ऋणी रहेगी लेकिन यह भी फिर परक से होगा तो आप जो भी उसे देंगे इस भाव से आप दे रहे हैं कि मैं सक्षम हूं मैं करने लायक हूं मैं यह एक्सपेक्ट नहीं करूंगा कि वो लाइफ टाइम या लॉन्ग टर्म मेरे साथ चलेगी जब तक मेरा जो साथ है वो अगर आप इस नियत से कर रहे हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर आप इस उम्मीद से कर रहे हैं कि वह जीवन भर मेरे साथ रहेगा वहां आप स्टक हो जाएंगे और यह कार्मिक हमें यही सिखाने आते हैं क्योंकि कहा जाता है कि अकेले आए थेऔर अकेले ही जाना है लेकिन इसके बीच जो यह जर्नी है लाइफ जर्नी है उसमें अकेले रहना हमें सीखना है और यह कार्मिक हमें यही सिखाने आए हैं दोस्तों यह जो आप लोगों को ज्ञान लग रहा होगा यह सब मैंने अनुभव किया है मेरी भी लाइफ में ब बहुत सारे ऐसे कार्मिक थे लेकिन मैं संकल्प थी 2011 से जब से मेरी स्पिरिचुअल जर्नी स्टार्ट हुई मैंने संकल्प ले रखा था कि लाइफ में कितने भी लोग मेरे कार्मिक आएंगे मैं उन्हें सबक नहीं सिखाऊंगा बढ़ जाऊंगी और आज ईश्वर की कृपा से वो सारे लेसंस जो मुझे सीखने थे मैंने सीख लिए हैं और यही एक रीजन है कि आज इतनेआत्मविश्वास के साथ आपसे जुड़कर अपनी मन की बात कह पाती हूं अपना अनुभव आपके साथ शेयर कर सकती हूं तो हां सीखने वाली बात यह है जो हो चुका है उसमें अटकना नहीं है हमें अपना लेसन सीखना है और लेसन हमारा यह है कि हमारा कार्मिक अकाउंट उससे रिजॉल्व हो चुका है जो लेनदेन था वो हिसाब किताब चुकता हो गया है और वो हमें यह सिखाने आया था कि अकेले आए हैं अकेले जाना है और अकेले सीखना है तो सेल्फ लव सीखना है और परमात्मा के संग रिश्ता प्रकट करना है तो उस व्यक्ति को दुआ नहीं बददुआ नहीं देनी है उस व्यक्ति को ब्लेसिंग देनी है और आगे बढ़ना है और भक्ति से जुड़ना है और सेवा से जुड़ना है जब हम सेवा और भक्ति से जुड़ते हैं तब हम एक फुलफिलमेंट वाली लाइफ को जी पाते हैं और जीवन में फिर सिर्फ और सिर्फ सच्चित आनंद होता है इसलिए अपने जीवन से सीखें और आगे बढ़े बहुत-बहुत आभार नमस्कार जय श्री राम।