12/09/2025
शब्द साहित्यिक है, अर्थ दर्शनिक हैं, लो अब कर लो बातें।
शब्द श्लोक है, अर्थ परलोक की गूंज है।
शब्दो की मर्यादा और ब्रह्माण्ड में इसकी ध्वनि से उत्पन्न कम्पन को पहचानिए, इस से परामर्श लीजिए और अपने अंदर के गरु तत्व को पहचानिए, जो आपको आम से खास होने का बोध कराएगा।
©️ प्रणब प्रखर (13 सितम्बर, 2025)