Puja choudhary

Puja choudhary If"love is in the air",Why is the air so polluted
Shayri Gulzar !

Motivational Two' lines quotes !!Rahat, Gulzar


https://www.instagram.com/pujachoudhary0584?igsh=eHdoazIzbWh4cjVs

Keep Supporting �❣️

जितनी नजरें उतने दर्पण..किसी को लाजवाब तो किसी को फिजूल लगते हैं हम..!!❣️
11/07/2025

जितनी नजरें उतने दर्पण..
किसी को लाजवाब तो किसी को फिजूल लगते हैं हम..!!❣️

प्रेम न खत्म होता है, और ना मरता हैबस उस प्रेम को जताने वाला मन मर जाता है..!!❣️
08/07/2025

प्रेम न खत्म होता है, और ना मरता है
बस उस प्रेम को जताने वाला मन मर जाता है..!!❣️

कभी कभी मन इतना ज्यादा उलझा होता है ,कि कुछ भी समझ नहीं आता,दर्द कहां महसूस हो रहा है ?बेचैनी कहां हैं ..?और घुटन क्यों ...
08/07/2025

कभी कभी मन इतना ज्यादा उलझा होता है ,
कि कुछ भी समझ नहीं आता,
दर्द कहां महसूस हो रहा है ?
बेचैनी कहां हैं ..?
और घुटन क्यों महसूस हो रही है ,
ये समझ ही नहीं आता ..?
अजीब सी कशमकश,अजीब सा मन
मन कुछ कहता है ,
होंठ कुछ और कह रहे होते हैं,
और शब्दों का एक समुद्र खामोश पड़ा ,
भीतर ही भीतर बुदबुदाता सा,
वहीं आंखों की कोरों में छुपी बैठी नमी,
उभरते आंसुओं को फिर से दबाकर,
पीछे धकेलती सी,
बस इंतजार में किसी ज्वालामुखी की तरह,
एक दम से फटकर बह जाने को तैयार,
कितना कुछ समेटे समेटे मन भर गया है,
कई बार तो थोड़ा बहुत छलक भी जाता है,
मगर हौले हौले बिना किसी को नजर आए...

  💔
08/07/2025

💔

  💞💞
08/07/2025

💞💞

एक अच्छा ताल्लुक रहा तुमसे, एक अच्छी याद हो तुम, बहुत कुछ कहना था तुमसे, मगर अब आज़ाद हो तुम..!!❣️
07/07/2025

एक अच्छा ताल्लुक रहा तुमसे, एक अच्छी याद हो तुम,
बहुत कुछ कहना था तुमसे, मगर अब आज़ाद हो तुम..!!❣️

जब मरहम लगाने वाले ही दर्द देने लगे तब समझ ले आपका ज़ख्म भरेगा नहीं बल्कि नासूर बनेगा.!!💯💔
05/07/2025

जब मरहम लगाने वाले ही दर्द देने लगे तब समझ ले

आपका ज़ख्म भरेगा नहीं बल्कि नासूर बनेगा.!!💯💔

05/07/2025

Good morning
Everyone 💫💐❣️

03/07/2025

देह छू लेने को फड़फड़ाता एक पुरुष
माँग भरने से झिझकता, कतराता एक पुरुष
जीवनभर के साथ का झूठ बुना जिसने
मैंने देखा है दरवाज़े से जाता एक पुरुष....

कभी कभी एक ही इंसान की कमी से पूरी कायनात खाली लगने लगती है...!!💯
02/07/2025

कभी कभी एक ही इंसान की कमी से पूरी कायनात खाली लगने लगती है...!!💯

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Puja choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share