The purposes of this page is to provide educational contents in audio visual format for our most valuable viewers, students, teachers and parents.
11/06/2024
This is to inform you all that my youtube channel BRS MEDIA EDUCATIONAL SERIES & LEARN COMPUTER TECHNOLOGY has been hacked and Gmail id associate with it also. If you find any hate content on or from these resources please ignore them. Looking forward to your support. Please spread the message as much as possible.
09/05/2024
The Channel purposes it to provide educational contents in audio visual format with attractive representation for our most valuable viewers, students, teachers and parents.
16/04/2024
पृथ्वी हमारी धरोहर है, इसकी रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है। प्रकृति द्वारा कुछ चीजें उपहार के रूप में मिली हैं। प्रकृति ने हमें सूर्य, चाँद, हवा, जल, धरती, नदियां, पहाड़, हरे-भरे वन और धरती के नीचे छिपी हुई खनिज सम्पदा धरोहर के रूप में हमारी सहायता के लिए प्रदान किये हैं। मनुष्य अपनी मेहनत से धन कमा सकता है लेकिन प्रकृति की धरोहर को अथक प्रयास करने के पश्चात भी बढ़ा नहीं सकता। प्रकृति द्वारा दी गई ये सभी वस्तुएं सीमित हैं।
आज दुःख इस बात का है कि विवेकशील प्राणी होते हुए भी मनुष्य स्वार्थ के कारण इन प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रहा है। वह समय दूर नहीं है जब मनुष्य इन संसाधनों को खोने के बाद पछताएगा। आज बढ़ती जनसँख्या की आवास समस्या को हल करने के लिए हरे-भरे जंगलों को काट कर ऊंची-ऊंची इमारतें बनाई जा रही हैं। वृक्षों के कटने से वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है और 'ग्लोबल वार्मिंग' की समस्या पूरे विश्व के सामने भयंकर रूप से खड़ी है। खनिज-सम्पदा का अंधाधुंध प्रयोग किया जा रहा है। जीव-जंतुओं का संहार किया जा रहा है, जिसके कारण अनेक दुर्लभ प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं। प्रकृति की सुंदरता जिसे देखकर कवियों का मन झूम उठता था और प्रकृति उनकी कविता की प्रेरणा बन जाती थी, आज वह सब कुछ उजड़ चुका है और प्रकृतिक आपदाएं मुंह खोले खडी हैं। इसी कारण आज प्रकृति संबंधी कवितायें लिखने की प्रेरणा कवियों को नहीं मिलती है।
आज हम सब को इस बात पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए कि प्रकृति ने धरोहर के रूप में जो भी वस्तुएं दी हैं, उनका हम सब अच्छी तरह से प्रयोग करें और आने वाली पीढ़ी के लिए इन वस्तुओं को सँभाल कर रखें तथा इनके स्थान पर दूसरे विकल्प ढूँढने का प्रयास करें। अतः यह पृथ्वी हमारी धरोहर है और हर तरीके से इसको सँभाल कर रखना एवं इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्त्तव्य है।
20/10/2023
16/10/2023
13/10/2023
नकलची बंदर
रामदीन टोपियों का व्यापारी था।
हर दिन की तरह एक बार वह सिर पर टोपी पहन कर और कंधे पर टोपियों से भरा गट्ठर उठाकर दूसरे गाँव टोपियाँ बेचने जा रहा था।
नकलची बंदररामदीन टोपियों का व्यापारी था। हर दिन की तरह एक बार वह सिर पर टोपी पहन कर और कंधे पर टोपियों से भरा गट्ठर .....
04/10/2023
Animals are important to balance the Environment and Ecosystem.
पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए जानवर महत्वपूर्ण हैं।
29/09/2023
--जन्म दिवस बापू का आया --
जन्म दिवस बापू का आया,
सारे जग ने शीश नवाया।
यह जीवन की शिक्षा का दिन,
पावन आत्मपरीक्षा का दिन,
मानवता की इच्छा का दिन।
धरती का कण कण हरसाया,
जन्म दिवस बापू का आया।।
Watch Hindi Stories, Hindi Poem, Hindi Kahaniya, Hindi Fairy Tales, Inspirational Stories in Hindi, Panchatantra Stories, Hindi Moral Stories in HD. Hindi St...
Shree Vakratunda Mahakayaश्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा।निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥Shree Vakratunda Mahakaya Suryakoti Samapr...
Be the first to know and let us send you an email when BRS Media Educational Series posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Want your business to be the top-listed Media Company?
Share
BRS MEDIA EDUCATIONAL SERIES
Welcome to BRS Media Educational Series.
The purposes of this page is to provide educational contents in audio visual format with attractive representation for our most valuable viewers, students, teachers and parents. We have tried to make here learning easy. We are also trying to make available, more educational content for you on different topics and subjects time to time.
We strongly follow NCERT and major educational Boards of India in development of contents.
We welcome your suggestions to enhance the content of channel. We invite students, teachers and intellectual groups of persons for their suggestions and new topics they want to integrate in near feature to this channel.
You can mail us your suggestion at email:- info[at]itsbrsmedia.com Please give us your support, Subscribe & Share this channel.