Shayari Dil Se

Shayari Dil Se प्यार ❤️ वो दिल हमारा तार-तार करते है,,,

हम भी रफ़ू दिल बार-बार करते है...

21/08/2025

Good night

21/08/2025

Good evening

21/08/2025

Helloo

21/08/2025

Gm

"दर्द और तालियाँ" 🎭✒️दुनिया का कोई भी इंसान…अगर अपना दर्द सुनाएऔर सुनने वाला हंसकर, ताली बजाकर कहे —वाह! शानदार!तो उस इं...
21/08/2025

"दर्द और तालियाँ" 🎭✒️

दुनिया का कोई भी इंसान…
अगर अपना दर्द सुनाए
और सुनने वाला हंसकर, ताली बजाकर कहे —
वाह! शानदार!
तो उस इंसान का दिल टूट जाता है।
क्योंकि उसके लिए दर्द…
कोई मज़ाक नहीं,
बल्कि उसकी रूह का ज़ख़्म होता है।

लेकिन…
एक अजीब क़िस्म के लोग भी होते हैं।
जो अपने जख्मों को महफ़िल में सजाकर सुनाते हैं,
हर आह को लफ़्ज़ों में पिरोते हैं,
और फिर चाहते हैं कि लोग
उनके दर्द पर वाह-वाह करें,
तालियाँ बजाएं,
शाबाशी दें।
चेहरों पर मुस्कानें खिलें।

ये लोग जानते हैं कि उनका दर्द असल चोट है,
पर उसे वो कविता, शायरी और लफ़्ज़ का लिबास पहना देते हैं।
और यही उनका हुनर है,
यही उनकी पहचान है।

क्योंकि…
ये दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, समाज का भी होता है,सबका होता है,
पर उसे लफ़्ज़ों में बदलकर तालियाँ कमाने का हुनर
सिर्फ़ शायरों के पास होता है।

फितरत किसी की यूं ना आजमाया कीजिएहर शख्स ही अपनी हद में लाजवाब होता है..!!❤️🖤🧡
20/08/2025

फितरत किसी की यूं ना आजमाया कीजिए
हर शख्स ही अपनी हद में लाजवाब होता है..!!❤️🖤🧡

यादें किसी तस्वीर की तरह होती हैं... जो वक्त के फ्रेम में कैद रह जाती हैं। वो पल जो बीत गए हैं... आज भी साँसों में बसते ...
20/08/2025

यादें किसी तस्वीर की तरह होती हैं...
जो वक्त के फ्रेम में कैद रह जाती हैं।
वो पल जो बीत गए हैं...
आज भी साँसों में बसते हैं।
कभी मुस्कुरा देते हैं चुपचाप...
तो कभी दिल को रुला जाते हैं।
यादें ही तो हैं जो साथ निभाती हैं...
वरना लोग तो पल में बदल जाते हैं।✍️

कितना कुछ लिखते हो तुमहो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखनामेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखनामेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखनामेर...
20/08/2025

कितना कुछ लिखते हो तुम
हो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखना
मेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखना
मेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखना
मेरे आँसू न सही वीरान सी आँखों पर लिखना
मेरी मनुहार न सही मेरा रूठ जाना लिखना
तुम चाहो तो सबकुछ झूठ लिखना
पर मेरे अहसास का एक एक पल सच लिखना.!
Shayari Dil Se

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shayari Dil Se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share