Shayari Dil Se

Shayari Dil Se प्यार ❤️ वो दिल हमारा तार-तार करते है,,,

हम भी रफ़ू दिल बार-बार करते है...

मेरी आँखो की उदासी देखकर हैरान न हो...ये वीरनीयाँ किसी अपने की दी हुई सौगात है...
20/05/2025

मेरी आँखो की उदासी देखकर हैरान न हो...
ये वीरनीयाँ किसी अपने की दी हुई सौगात है...

जब-जब मैंने ये बताने की कोशिश की कि मैं कैसा महसूस कर रही हूँ...😊या किस बात को लेकर मेरे मन में उलझन है, कौन-सी बात बार-...
20/05/2025

जब-जब मैंने ये बताने की कोशिश की कि मैं कैसा महसूस कर रही हूँ...😊
या किस बात को लेकर मेरे मन में उलझन है, कौन-सी बात बार-बार सोच रही हूँ...🤔
तुम्हें हर बार यही प्रतीत हुआ कि शायद मैं तुमसे बहस कर रही हूँ,😞
या कोई अनचाही लड़ाई छेड़ना चाहती हूँ।😞

पर वास्तविकता तो ये थी कि
मैं बस इतना चाहती थी कि तुम समझो...😔
कि मेरे भीतर क्या चल रहा है,
मैं किन भावनाओं से गुज़र रही हूँ।😔

कभी-कभी इंसान लड़ना नहीं चाहता,
वो सिर्फ चाहता है कि कोई उसके मन की आवाज़ सुने...
बिना उसे गलत समझे।
⭐⭐⭐⭐🌿🌿🌿🌿⭐⭐⭐⭐🌿🌿🌿🌿

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,🖤दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,जो दिल के करीब है, वो अनजा...
20/05/2025

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
🖤
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है...

वो शिकायत करने में नहीं..🌸❤️
20/05/2025

वो शिकायत करने में नहीं..🌸❤️

पिता के प्यार–दुलार से वंचित रह जाने वाली लड़कियांअपने हमसफ़र मे अपने पिता की परछाई को खोजती हैं..❤️🥀
20/05/2025

पिता के प्यार–दुलार से वंचित रह जाने वाली लड़कियां
अपने हमसफ़र मे अपने पिता की परछाई को खोजती हैं..❤️🥀

कैसी दिखती हूँ, कैसी  लगती हूँ, क्या फर्क पड़ता है,,,,“तेरे बाद किसी को अच्छा लगना भी मुझे.. अच्छा नहीं लगता...💞💞
20/05/2025

कैसी दिखती हूँ, कैसी लगती हूँ, क्या फर्क पड़ता है,,,,
“तेरे बाद किसी को अच्छा लगना भी मुझे.. अच्छा नहीं लगता...💞💞

जिंदगी चाहे कैसी भी चल रही हो,पर मैं खुश हूँ की तुम साथ हो..💝🌺
18/05/2025

जिंदगी चाहे कैसी भी चल रही हो,
पर मैं खुश हूँ की तुम साथ हो..💝🌺

18/05/2025
कितना कुछ लिखते हो तुमहो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखनामेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखनामेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखनामेर...
18/05/2025

कितना कुछ लिखते हो तुम
हो सके तो मुझ पर भी कुछ लिखना
मेरी दोस्ती न सही,मेरी नाराज़गी लिखना
मेरी हंसी न सही,उदासी ही लिखना
मेरे आँसू न सही वीरान सी आँखों पर लिखना
मेरी मनुहार न सही मेरा रूठ जाना लिखना
तुम चाहो तो सबकुछ झूठ लिखना
पर मेरे अहसास का एक एक पल सच लिखना.!
Shayari Dil Se

सोच रही हूँ उसे लिखूंपर कैसेलिखूँवो शब्द कहाँ है जो उसे बयाँ कर सके , वो उपमाएँ कहाँ है जिनसे उसकी तुलना करूँ उसमे खुशबू...
18/05/2025

सोच रही हूँ उसे लिखूं
पर कैसे
लिखूँ
वो शब्द कहाँ है जो उसे बयाँ कर सके , वो उपमाएँ कहाँ है जिनसे उसकी तुलना करूँ
उसमे खुशबू है तो मैं फूल बन कर महकती हूँ , उसकी ऊर्जा है जो मैं दमकती हूँ

वो किस्मत है और मैं उसकी लकीरें
वो जादू है तो मैं उसकी जादूगरी हूँ
शब्द है वो तो अर्थ हूँ मैं
आसमाँ वो तो नदी हूँ मैं , एक छोर पर आकर दोनो ने मिल जाना है ।
वो सख्त दरख़्त है तो मैं उसकी कोमल जड़ें हूँ
मैं सुखी धरती सी तो वो प्यास बुझाता मेघ है

पिता की छाया है वो तो माँ की ममता सी मैं
भाई का स्नेह उसमे तो बहन की चंचलता मैं
दोस्त सा मनोबल वो तो दोस्ती की परिभाषा मैं
प्यार वो तो उस प्यार का आकार मैं

वो पुरूष है सृष्टि का रक्षक तो मैं उस सृष्टि को आगे बढ़ाने वाली
वो अधूरा तो अधूरी मैं
साथ है तो हम है वरना ना उसका अस्तित्व ना मेरा वजूद

रूठेंगे ,मानेंगे यूँ ही
एक दूसरे को जानेंगें
बन कर रहेंगे साया एक दूजे का
धूप में वो छांव देगा
तो रात में मैं उसमे समा जाउँगी
यूँ ही रहेंगे एक दूजे के पूरक ❤️❤️
Shayari Dil Se

सुना हैं मोहब्बत,        लाजवाब करते हो तुम.... लो हमने दे दिया दिल       अब देखते हैं.... इसका क्या,     हाल करते हो तु...
18/05/2025

सुना हैं मोहब्बत,
लाजवाब करते हो तुम....
लो हमने दे दिया दिल
अब देखते हैं....
इसका क्या,
हाल करते हो तुम....!!

प्यार ❤️
18/05/2025

प्यार ❤️

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shayari Dil Se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share