प्रेम कहानी

प्रेम कहानी Shayari ll Quotes ll Thoughts ll Sarcasm ll

अनुभव का मोतीदेखा है हर रंग दुनिया का, हर मौसम को सहा है,ये तजुर्बा बताता है, प्यार कहाँ दफ़न रहा है।जो सच्चाई तेरे इश्क़...
29/10/2025

अनुभव का मोती
देखा है हर रंग दुनिया का, हर मौसम को सहा है,
ये तजुर्बा बताता है, प्यार कहाँ दफ़न रहा है।
जो सच्चाई तेरे इश्क़ में है, वो जवानी कहाँ जाने,
ये उम्र तो बस कच्ची मिट्टी, तूने इसे सोना बना दिया है।

दिल की जवानीसावन भले ही पचास हों, मन का मौसम हरा है,तेरी हर बात पर धड़कना, आज भी दिल की अदा है।लोग कहते हैं बुढ़ापा, हम ...
29/10/2025

दिल की जवानी
सावन भले ही पचास हों, मन का मौसम हरा है,
तेरी हर बात पर धड़कना, आज भी दिल की अदा है।
लोग कहते हैं बुढ़ापा, हम कहते हैं दूजा जन्म,
क्योंकि तू ही मेरी मंजिल, तू ही मेरी राह-ए-वफ़ा है।

रिश्ते की गहराईये गाढ़ी चाशनी है, जो बरसों से पक रही है,रिश्ते की हर गाँठ, अब पक्की हो चुकी है।उम्र की परवाह किसे है, जब...
29/10/2025

रिश्ते की गहराई
ये गाढ़ी चाशनी है, जो बरसों से पक रही है,
रिश्ते की हर गाँठ, अब पक्की हो चुकी है।
उम्र की परवाह किसे है, जब मोहब्बत सामने हो,
ये रूह का इकरार है, जो लकीरों से झलक रही है।

नया सवेराबीते कल को भुलाकर, आज में जीना सीखा है,तेरे संग हर सुबह जैसे, नया सवेरा दिखा है।ये 50 का पड़ाव नहीं, ये ज़िंदगी क...
29/10/2025

नया सवेरा
बीते कल को भुलाकर, आज में जीना सीखा है,
तेरे संग हर सुबह जैसे, नया सवेरा दिखा है।
ये 50 का पड़ाव नहीं, ये ज़िंदगी की शाम नहीं,
ये तो वो आँगन है, जहाँ प्यार का चराग़ जला है।

हौसलों की उड़ानपंख तो थक गए होंगे, पर हौसला जवान है,मोहब्बत की उड़ान में, झुकना कब मंज़ूर है।ये 50 साल का सफर, बस एक किश...
29/10/2025

हौसलों की उड़ान
पंख तो थक गए होंगे, पर हौसला जवान है,
मोहब्बत की उड़ान में, झुकना कब मंज़ूर है।
ये 50 साल का सफर, बस एक किश्त है इश्क़ की,
अभी तो पूरी उम्र तेरे साथ जीनी है, ये तयशुदा दस्तूर है।

महकती साँसेंसाँसों में आज भी वही महक है, जो पहली मुलाकात में थी,इस शांत से चेहरे पर भी, वही बात है जो जज़्बात में थी।उम्र...
29/10/2025

महकती साँसें
साँसों में आज भी वही महक है, जो पहली मुलाकात में थी,
इस शांत से चेहरे पर भी, वही बात है जो जज़्बात में थी।
उम्र ने बस रंग बदला है, एहसास वही पुराना है,
तेरा साथ है इसलिए, हर पल एक सौगात में थी।

गुलशन की बहारवो जो गुलशन फिर से खिला है, वो तेरी इनायत है,वरना इस पतझड़ में तो, हर पत्ता बेजान था।तेरे प्यार की धूप मिली,...
29/10/2025

गुलशन की बहार
वो जो गुलशन फिर से खिला है, वो तेरी इनायत है,
वरना इस पतझड़ में तो, हर पत्ता बेजान था।
तेरे प्यार की धूप मिली, तो जड़ें और गहरी हुईं,
इस 50 के मौसम में भी, दिल इश्क़ का सुल्तान था।

मज़बूत नींवये उम्र की दीवार, अब मज़बूत हो गई है,रिश्तों की नींव और गहरी, मक़ाम तक पहुँच गई है।तूने सिखाया हर गिरने के बाद, ...
29/10/2025

मज़बूत नींव
ये उम्र की दीवार, अब मज़बूत हो गई है,
रिश्तों की नींव और गहरी, मक़ाम तक पहुँच गई है।
तूने सिखाया हर गिरने के बाद, फिर से उठना,
ये बरसों की मोहब्बत, अब मेरी पहचान हो गई है।

पचास सावन की बात नहीं, पचास साल का साथ है,झुर्रियों में भी जो चमक है, वो बरसों की सौगात है।ये अनुभव हमें सिखाता है, इश्क़...
28/10/2025

पचास सावन की बात नहीं, पचास साल का साथ है,
झुर्रियों में भी जो चमक है, वो बरसों की सौगात है।
ये अनुभव हमें सिखाता है, इश्क़ कभी नहीं मरता,
बस जिस्म की दीवार गिरती है, रूह का रिश्ता और गहरा होता है।

वो नशा ही क्या जो उतर जाए जल्दी,इश्क़ की खुमारी है, ये ठहर जाए जल्दी।उम्र बीतने दो, ये और बढ़ेगा,ये वो मीठा ज़हर है, ये बहत...
28/10/2025

वो नशा ही क्या जो उतर जाए जल्दी,
इश्क़ की खुमारी है, ये ठहर जाए जल्दी।
उम्र बीतने दो, ये और बढ़ेगा,
ये वो मीठा ज़हर है, ये बहतर हो जाए जल्दी।"

पचास सावन देखे हैं, पर ये दिल आज भी जवान है,बीना की आँखों में जो इश्क़ है, वो सबसे अनजान है।यह उम्र तो बस एक संख्या है, ...
28/10/2025

पचास सावन देखे हैं, पर ये दिल आज भी जवान है,
बीना की आँखों में जो इश्क़ है, वो सबसे अनजान है।
यह उम्र तो बस एक संख्या है, मोहब्बत तो रूह की प्यास है,
फिर से खिल उठा है गुलशन, क्योंकि तू ही मेरी आस है।"

वो नशा ही क्या जो उतर जाए जल्दी,इश्क़ की खुमारी है, ये ठहर जाए जल्दी।उम्र बीतने दो, ये और बढ़ेगा,ये वो मीठा ज़हर है, ये बहत...
25/10/2025

वो नशा ही क्या जो उतर जाए जल्दी,
इश्क़ की खुमारी है, ये ठहर जाए जल्दी।
उम्र बीतने दो, ये और बढ़ेगा,
ये वो मीठा ज़हर है, ये बहतर हो जाए जल्दी।""तेरी आँखों में देखा तो जवानी मिली,
तेरे लबों पर इश्क़ की कहानी मिली।
उम्र तो बस एक फ़र्ज़ था निभाने का,
हमें तो तेरे प्यार से ज़िंदगानी मिली।"

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्रेम कहानी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share