29/10/2025
अनुभव का मोती
देखा है हर रंग दुनिया का, हर मौसम को सहा है,
ये तजुर्बा बताता है, प्यार कहाँ दफ़न रहा है।
जो सच्चाई तेरे इश्क़ में है, वो जवानी कहाँ जाने,
ये उम्र तो बस कच्ची मिट्टी, तूने इसे सोना बना दिया है।