Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial By Ajeet Bishnoi

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial By Ajeet Bishnoi “Where love, sacrifice, and family never go out of story. Yeh Rishta – not just a serial, it’s an emotion. ❤️ By Ajeet Bishnoi.”

30/08/2025
30/08/2025
30/08/2025
30/08/2025
28/08/2025

आर्य अभी भी अनु के दिए पुराने ज़ख्मों को लेकर भीतर से टूटा हुआ है। इसी वजह से उसने अपने बच्चे की दवा लेना भी छोड़ दिया है। जब अनु प्यार से उसे दवा खिलाने जाती है तो आर्य का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। वह अनु के हाथ से दवा छीनकर पानी फेंक देता है और उसे खरी-खोटी सुना देता है।

असल में आर्यवर्धन दिल से अनु को चाहता है, लेकिन अतीत और पुराने लम्हे उसे अपनी भावनाएँ जाहिर करने से रोकते हैं। वहीं अनु भी उसे चाहती है, लेकिन उसकी नज़रों में अनु का विपिन के साथ वक्त बिताना आर्य को और ज्यादा तोड़ देता है।

घर में गणपति बप्पा की पूजा शुरू होती है। आर्य पूजा में शामिल तो होता है, लेकिन कमजोरी और गुस्से की वजह से ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता। आरती के समय उसे अचानक चक्कर आता है और वह गिरने लगता है। तभी अनु दौड़कर उसे संभाल लेती है।

यहीं अनु धीरे से कह देती है – “मैं हमेशा-हमेशा के लिए आपके साथ हूँ।” इन शब्दों को सुनकर आर्य को एहसास होता है कि अब अतीत के ज़ख्म छोड़कर सच सामने लाने का समय आ गया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आर्य अपने दिल की बात कह पाएगा या फिर उसका गुस्सा ही सब पर हावी रहेगा।

28/08/2025

अनु का साथ और आर्य की समझ – अनु आर्य से कहती है “मैं हमेशा आपके साथ हूं”, जिससे आर्य को एहसास होता है कि अब अतीत को छोड़कर सच्चाई सामने लानी होगी।

28/08/2025

पूजा और गिरना – गणपति पूजा के दौरान आर्य को चक्कर आते हैं और वह गिरने लगता है, तभी अनु उसे संभाल लेती है।

28/08/2025

आर्य का गुस्सा और दवा का मुद्दा – अनु दवा खिलाने जाती है लेकिन आर्य गुस्से में उसका हाथ झटक देता है और पानी फेंक देता है।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial By Ajeet Bishnoi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share