E24 Actor/Actress all news

E24 Actor/Actress all news Follow this page for more updates The film industry is the staple entertainment diet for millions in India and abroad. However, this is just the beginning.

The appeal of Indian cinema is universal and the glitz and glamour of Bollywood have dazzled the world for almost a century. There are several channels on air featuring aspects of the Indian film industry. Despite a huge demand, however, there was no channel with dedicated 24-hour programming on news about Bollywood. In spite of the growing clout of Bollywood, there was no channel with its finger

on the industry’s pulse. And so, the avid couch potato did not really have a 360 degree perspective of Bollywood. Keeping this vacuum in mind, BAG Films launched E24, Bollywood's No. 1 Channel, in March 2008, under the Broadcast 24 umbrella. Modern, interactive, informative and passionate, the channel reports the glitz and glamour of Bollywood with honesty, zeal and commitment. Films, music, entertainment reviews, gossip, scoops and scandals- the channel features all such programmes in unique style and looks. Bollywood Reporter,Its Controversial, Filmy Café, E Special and One Day One Life are some key programmes of E24 that easily qualify as channel drivers. These programmes have done consistently well since the launch. E24 will benefit from the well-established distribution network as well as the news gathering infrastructure of its older sibling, News 24. The mandate for E24 is speed, accuracy and authenticity in reporting, while retaining the mystique and romance of all things Bollywood. E24’s editorial and creative teams are powered by top-of-the-line television professionals, with years of training and experience. The sets for E24 are contemporary in look and a functional combination of live + 3D sets that form an integral part of the programming and are in sync with the shows, rather than lending pure aesthetic value. The designs reflect the glamour, glitz and romance that embody the entertainment world, and make it come alive in an intelligent manner, devoid of unnecessary sensationalism, using the platform of news delivery. The channel strives to showcase Bollywood with innovative content, presented in its very own unique style to give its viewers the daily dose of Bollywood- 24 hours a day, seven days a week.

10/05/2025

Follow this page for more latest updates , Will post regularly there and will start giveaways soon 🙂🙂

https://www.facebook.com/profile.php?id=61575975726734

⚙️ Cranking out memes 24/7 |
🤖 Your daily dose of digital chuckles |
😂 Because adulting is hard, memes make it better |
📩 DM us your dankest memes!

20/04/2025

करिश्मा के जन्म पर राज कपूर ने रखी थी 1 अजीब शर्त, बबीता कपूर ने किया था खुलासा

करिश्मा कपूर के जन्म के वक्त उनके दादा राज कपूर ने उन्हें देखने से पहले एक अजीब सी शर्त रखी थी। इस बात का बबीता कपूर ने खुद खुलासा किया था।

राज कपूर की सबसे बड़ी पोती करिश्मा कपूर जब पैदा हुईं, तब दादा राज कपूर ने उनके बारे में एक अनोखी शर्त रखी थी। यह किस्सा खुद करिश्मा की मां बबीता कपूर ने राज कपूर की बायोग्राफी “द वन एंड ओनली शोमैन” में शेयर किया। बबीता ने बताया कि जब करिश्मा का जन्म हुआ, तब पूरा कपूर परिवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौजूद था, लेकिन राज कपूर नहीं आए। उन्होंने कहा था कि वो तब तक पोती को नहीं देखेंगे जब तक उसकी आंखें नीली नहीं होंगी। सौभाग्य से करिश्मा की आंखें राज कपूर जैसी गहरी नीली थीं, और तब जाकर उन्होंने पोती को देखा।

बायोग्राफी में करिश्मा ने अपने दादा से अपने रिश्ते को भी याद किया। उन्होंने बताया कि राज कपूर ने उन्हें सिखाया था कि एक्टर बनना आसान नहीं होता। अगर वाकई एक्टर बनना है, तो स्ट्रगल करना पड़ेगा, मिट्टी से जुड़ना होगा और हमेशा ऊंचा बनने का प्रयास करना होगा। बबीता ने यह भी बताया कि बचपन में वो राज कपूर की गोद में बैठती थीं और वो उन्हें एक दिन बड़ी स्टार बनने का आशीर्वाद देते थे।

नेटफ्लिक्स पर दिखेगा इमरान खान का कमबैक, भूमि संग शुरू की रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंगइमरान खान का एक दशक के बाद नेटफ्लिक्स...
20/04/2025

नेटफ्लिक्स पर दिखेगा इमरान खान का कमबैक, भूमि संग शुरू की रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग

इमरान खान का एक दशक के बाद नेटफ्लिक्स पर कमबैक होने जा रहा है। वह भूमि पेडनेकर के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

imran khan comeback on netflix
imran khan comeback on netflix

एक्टर इमरान खान करीब 10 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर ली है। वह भूमि पेडनेकर के साथ अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में वापसी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है। यह फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

भूमि पेडनेकर के साथ रोमांटिक-कॉमेडी

इमरान के साथ भूमि पेडनेकर उनकी अपकमिंग फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी होगी। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन दानिश असलम कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई रोमांटिक फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म को ‘रोम-कॉम’ बताया जा रहा है।
फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने एक्स पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की पोटो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “ #इमरानखान एक दशक बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर और @गुरफतेहपीरजादा भी इस रोमांटिक ड्रामा में साथ नजर आएंगे।”

दोस्त की शादी में छाया कैटरीना-विक्की का रोमांस, मेहंदी पर दिखाया प्यार का इजहारकैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने दोस्त...
20/04/2025

दोस्त की शादी में छाया कैटरीना-विक्की का रोमांस, मेहंदी पर दिखाया प्यार का इजहार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने दोस्त की शादी अटेंड की है। इस दौरान कपल ने मेंहदी लगा कर और साथ में पोज देकर मस्ती करते हुए एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार किया।

बॉलीवुड का पसंदीदा कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में अपनी खास दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में शामिल हुए। इस मौके पर दोनों बेहद खुश नजर आए और मुस्कराते हुए तस्वीरों में पो देते दिखे। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें दोनों को अपनी मेंहंदी दिखाकर पोज देते हुए देखा जा रहा है। वहीं दोनों ने शादी में अपनी-अपनी गैंग के साथ मस्ती करते हुए खूब पोज दिए।

‘वीके’ मेहंदी से किया प्यार का इजहार

कपल के वायरल फोटो से फैंस की नजरें एक खास डिटेल पर टिक गईं। वह है कैटरीना के दाहिने हाथ पर रची मेहंदी, जिसमें ‘वीके’ लिखा हुआ था। ये उनके पति विक्की कौशल के नाम का पहला अक्षर था। इस छोटे लेकिन दिल को छू लेने वाले इशारे ने उनके प्यार को एक बार फिर खास अंदाज में सबके सामने ला दिया।

पिंक गाउन और ब्लैक सूट में छाए कपल

बता दें कि कैटरीना और विक्की के दोस्त की शादी क्रिश्चियन थीम पर आधारित थी। इस मौके पर कैटरीना ने ऑफ-शोल्डर पिंक फ्लेयर्ड गाउन पहना था। एक्ट्रेस अपनी ड्रेस में किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। वहीं विक्की ब्लैक थ्री-पीस फॉर्मल सूट में बेहद हैंडसम दिखे। दोनों ने अपने-अपने लुक्स से महफिल लूट ली। वहीं कपल ने अपने दोस्तों के साथ शानदार पोज देते हुए ढेरों फोटोज खिंचाई।

20/09/2024

50 Unknown stories of Virat Kohli

Address

Delhi
110015

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when E24 Actor/Actress all news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to E24 Actor/Actress all news:

Share