The Viral Reel

  • Home
  • The Viral Reel

The Viral Reel Reels that Inform. Entertain. Go Viral.
| AI | Shayari | Life Gyaan | Desi Logic |

10/05/2025

LIVE: Ceasefire पर समझौते के बाद Pakistan ने फिर किये ड्रोन अटैक

10/05/2025

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में गोलीबारी और ड्रोन गतिविधियों के माध्यम से इस समझौते का उल्लंघन किया ।
जम्मू के पलनवाला सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई।

अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा क्षेत्रों में इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी गोलाबारी की खबरें हैं।

बारामुला में एक ड्रोन को मार गिराया गया, और राजौरी में भी संदिग्ध ड्रोन देखे गए।

सांबा जिले में एयर रेड सायरन बजने की सूचना है।

08/05/2025

युद्ध शुरु हो गया है
राजनीती धर्म जात पात छोड़ कर देश के साथ खड़े रहे
जय हिन्द 🙏

25/04/2025

2 मिनट 27 सेकेंड्स हैं तुम्हारे पास?
तो ये पूरा सुन लो और अगर तुम्हारे ‘सेक्युलर दिमाग़’ को लकवा नहीं मार गया है और ‘गंगा जमुनी बुद्धि’ पूरी तरह अपाहिज नहीं हुई है, तो सोचना ज़रूर!
जितनी जिम्मेदारी से बचाव करते हो उतनी ही जिम्मेदारी बहिष्कार भी करो।

25/04/2025

"कोई मजहब नहीं होता इंसानियत का,
मगर गद्दार का मजहब सिर्फ़ गद्दारी होता है।"
हाँ, ये सच है —
आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी।
किसी से कलमा पढ़वाया, किसी से जय श्री राम बुलवाया,
फिर भी नहीं छोड़ा...
इंसानियत को शर्मसार किया।
लेकिन इससे भी बड़ा सच ये है —
बचाने वालों ने मजहब नहीं देखा।
ना हिंदू, ना मुसलमान,
बस इंसान देखा... और जान बचाई।

आदिल हुसैन –
जिसने गोलीबारी होते ही आतंकियों पर झपटकर बंदूक छीननी चाही।
तीन गोलियाँ खाकर शहीद हो गया।
उसने भी मजहब नहीं देखा,
GMC अनंतनाग की डॉ. रुकसाना और उनकी टीम –
ना थकी, ना रुकी,
हर घायल को जान की तरह ट्रीट किया।
क्योंकि उनके लिए मरीज़ का मजहब नहीं, ज़िंदगी मायने रखती है।

लेकिन कुछ नमकहराम अब भी ज़िंदा हैं...
जो मजहब के नाम पर पाकिस्तान और आतंकियों का समर्थन करते हैं।
उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।
जो इस देश से रोटी खाते हैं, और दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है —
वो इंसान नहीं, गद्दार हैं।
और गद्दार का कोई मजहब नहीं होता – बस एक नाम होता है: दुश्मन।

बाँटने वाले बाँटेंगे,
हम जोड़ने की बात करेंगे।
नफरत फैलाने वाले हारेंगे,
इंसानियत जीतती रहेगी।

आज बात किसी मज़हब की नहीं है,
आज बात है इंसानियत की।
और इंसानियत के सामने,
हर झूठा मजहबी मुखौटा उतर जाएगा।

जय हिंद।
जय हिंद की सेना।
जय इंसानियत।

18/04/2025

17/04/2025

अरे दोस्त, ध्यान से देखो और सुनो, यही एक मार्ग है जो तुम्हारी पूरी क्षमता को उजागर करेगा और सफलता की ओर बढ़ने में मदद करेगा। 👀👂🎧

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Viral Reel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share