22/03/2025
in NDA Modi # INDIA Block # CM Nitish & Bihar Politics # C Babu Naidu & Southern Politics # Bihar Elections # Tejasvi & Bihar elections # LJP Ledder Chirag paswan # रंगे सियार सीएम नितीश नायडू!इन दलों का एनडीए से हुआ मोहभंग जल्द ही दो बड़े घटक दल छोड़ेंगेएनडी 2024 के आम चुनाव के आने करीब कुछ दल एनडीए मे शामिल हुए थे। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद अब जब तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गयी है तो सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर अंदरखाने मतभेद हो गये हैं। इसके कारण यह छन छन कर आ रहा है कि एक आध माह में एनडीए की सरकार को संकट हो सकता है। पीएम मोदी और शाह इस भितरघात की जानकारी है। इसी लिये वो छोटे छोटे दलों के सांसदों पर नजरें टिकाये हैं। इन सांसदों को अपने घेरे में लेने के लिये भाजपा के दिग्गज नेताओं को सक्रिय कर दिया गया है कि वो ऐसे सांसदों पर निगरानी रखें और मौका देख कर उन्हें बीजेपी पाले में खींच लायें। इनमें जेडीयू, लोजपा चिराग पासवान, हम जीतनराम, टीडीपी, शिवसेना और एनसीपी दोनों धड़ों के सांसदों पर भाजपा ज्वाइन करने का आपरेशन शुरू हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा की साजिश को भली भांत समझ रहे हैं।...