Nexon News

Nexon News We are Nexon News, It's an startup in Web News Media.

31/03/2025

अगर जेडीयू, टीडीपी लोजपा, रालोद और एनसीपी का समर्थन वापस लेते हैं तो मोदी सरकार का आसन डोल सकता है। ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है। वर्तमान में मोदी सरकार को इन सभी दलों का सपोर्ट है। अगर यह सभी दल समर्थन वापस लेते हैं तो सरकार का गिरना लगभग तय है। अगर ऐसा होता है तो विपक्ष इंडिया ब्लाक की सरकार बनने के आसार हो सकते हैं।...

29/03/2025

शिवसेना कार्यकर्तओं की गालियों और धमकियों का जमकर सामना करते हुए साफ कर दिया कि वो भीड़ के आगे झुकने वाले नहीं हैं। उनका मनना है कि उन्होंने न कोई गलत काम किया है औश्र किसी का नाम नहीं लिया है। अगर किसी को बुरा लगता है तो लगे। वो किसी के दबाव में आने वाले नहीं हैं। मद्रास हाई कोर्ट के फैसले से कुणाण कामरा को बहुत भारी राहत मिली है...

28/03/2025

राघव चड्ढा के अलावा इंडिया ब्लाक के अन्य नेताओं व सांसदों में शक्ति सिंह गोहिल, हर्षा गायकवाड, महुआ मोइत्रा समेेत अनेक सांसदों ने वित्त बजट की कमियों को उजागर करते हुए वित्त मंत्रालय को लपेटे में लिया है। राघव चड्ढा ने महंगायी, गरीबी और अशिक्षा और बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा है। इसके अलावा बैंकों की व्यवस्था पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने बताया कि किस तरह बैंक कर्मचारी खाताधारकों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं।...

27/03/2025

लोकसभा की इस कार्यवाही का प्रयोग भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने दुष्प्रचार में करते हुए राहुल प्रियंका का वो फोटो ट्वीट कर डालते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पर भाजपा समर्थक लोग चटकारा लेते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जनसामान्य की तरफ से अमित मालवीय को उनकी घटिया और ओछी सोच को लानत भेज रहे हैं। इन दस सालों में भाजपा की सोच इतनी ओछी हो गयी है कि वो भाई बहन के रिश्तों में गंदगी ढूंढ रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा आईटी सेल और नेताओं ने गंदी मानसिकता और सोच को उजागर किया है।...

24/03/2025

एक बात साफ है कि नितीश और नायडू सीधे साधे नेता नहीं हैं। दोनों ही काफी घुटेे हुए नेता है दोनों ने ही राजनीतिक पकड़ बनाये रखने के लिये पार्टी को हड़पा है। नितीश कुमार ने शरद यादव की पार्टी जनता दल यू को हड़प कर शरद यादव को ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। नितीश कुमार का दामन भी दागदार है वो कोई दूध के धुले नहीं हैं। लोजपा को तुड़वाने में भी नितीश कुमार की भूमिका रही है। इसी तरह चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने ससुर एनटी रामाराव की पार्टी तेलगू देशम पार्टी को धोखा दे कर हड़पा है।...

23/03/2025

एक बार फिर से यूपी की राजनीति में उबाल दिखने लगा है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से योगी सरकार के अंदर कुछ लोग सीएम योगी के खिलाफ लामबंद हुए थे। यह लगने लगा था कि केन्द्रीय नेतृत्व के इशारों पर योगी सरकार का तख्ता पलटने की साजिश की गयी है। लेकिन संघ के दखल से उस साजिश को नाकाम कर दिया गया। संघ का साथ मिलकर योगी मजबूत हो गये लेकिन एक बार फिर से साजिशें फिर से सक्रिय कर दी गयी हैं।...

22/03/2025

in NDA Modi # INDIA Block # CM Nitish & Bihar Politics # C Babu Naidu & Southern Politics # Bihar Elections # Tejasvi & Bihar elections # LJP Ledder Chirag paswan # रंगे सियार सीएम नितीश नायडू!इन दलों का एनडीए से हुआ मोहभंग जल्द ही दो बड़े घटक दल छोड़ेंगेएनडी 2024 के आम चुनाव के आने करीब कुछ दल एनडीए मे शामिल हुए थे। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद अब जब तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गयी है तो सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर अंदरखाने मतभेद हो गये हैं। इसके कारण यह छन छन कर आ रहा है कि एक आध माह में एनडीए की सरकार को संकट हो सकता है। पीएम मोदी और शाह इस भितरघात की जानकारी है। इसी लिये वो छोटे छोटे दलों के सांसदों पर नजरें टिकाये हैं। इन सांसदों को अपने घेरे में लेने के लिये भाजपा के दिग्गज नेताओं को सक्रिय कर दिया गया है कि वो ऐसे सांसदों पर निगरानी रखें और मौका देख कर उन्हें बीजेपी पाले में खींच लायें। इनमें जेडीयू, लोजपा चिराग पासवान, हम जीतनराम, टीडीपी, शिवसेना और एनसीपी दोनों धड़ों के सांसदों पर भाजपा ज्वाइन करने का आपरेशन शुरू हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा की साजिश को भली भांत समझ रहे हैं।...

20/03/2025

कोलंबिया जैसे छोटे देश ने ट्रंप सरकार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि हम अपने नागरिकों के लिये अपना विमान भेजेंगे आप उनके साथ कैदयों जैसा बर्ताव नहीं कर सकते हैं। लेकिन विश्वगुरु भारत सरकार के पीएम मोदी ने अमरीका के इस बुरे बर्ताव के खिलाफ मुंह नहीं खोला। अब तक तीन यूएस अप्रवासी भारतियों को कैदियों के रूप में इंडिया भेज चुका है।...

17/03/2025

आजकल प्रो केएस राणा का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। हर कोई उनके बारे में जानने को बेकरार क्यों है। अचानक समाचारों में प्रो डा. केएस राणा क्यों हॉट केक बन गये हैं। इस बात के लिये भी जनता जानने को बेकरार है कि आखिर प्रो राणा को गाजियाबाद की पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया है। उनके बारे में तमाम बातें हवा में तैर रही हैं कि आखिर प्रो राणा अपनी फर्जी प्रतिष्ठा के लिये सरकार और पुलिस के साथ कैसे खेल रहा था। पुलिस ने कैसे इस फर्जी उच्चायुक्त का खुलासा किया है।...

16/03/2025

नये सीईसी ज्ञानेश कुमार गृहमंत्री अमित शाह के साथ पहले काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उनकी घनिष्ठता अमित शाह से है। यही वजह है कि राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद ज्ञानेश कुमार कोे नया मुख्य चुनाव आयोग बनाया गया ताकि वो पूर्व सीईसी राजीव कुमार की तरह सत्ता के अनरूप विपक्ष को निपटाने में अहम् भूमिका निभायें।...

11/03/2025

News budget 2025-26 Nirmala sitaraman Imran Pratap garhi Block # Opposition Takes NDA govt. # सरकार बगलें क्यों झांकने पर मजबूर? देश में वित्त बजट कालीन सत्र पर चर्चा चल रही है। विपक्षी पूरी तरह से सरकार पर हावी होता दिख रहा है। लोेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ यूथ ब्रिगेड सरकार की जमीनी हकीकत सामने रख कर धुलाई कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार कलई खुलती देख मूक हो गयी है। विपक्ष अपनी बात रखने से पहले हर तथ्य परक सूचनाओं पर रिसर्च कर रहा है। इससे सत्ताधारी दल उन तथ्यों को झुठलाने सफल नहीं हो रहा है। हां यह बात जरूर है कि लोकसभा और राज्यसभा में बैठे भाजपा के समर्थक लोग विपक्षी सांसदों को रोकाटोकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस तरह कांग्रेस समाजवादी पार्टी, टीएमसी,एआईएडीएमके आरजेडी के सांसद वित्त बजट की मजम्मत कर रहे हैं उससे सरकार की चूल्हें हिल गयी हैं।...

09/03/2025

2023 में कांग्रेस की राज्स्थान और छतीसगढ़ में सरकारें गिर गयी वहां भाजपा की सरकारे बन गयीं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के नेताओ पार्टी के भीतर रह कर भाजपा का समर्थन किया। इससे कांग्रेस कमजोर होती चली गयी। ऐसा ही कुछ हाल महाराष्ट्र में हुआ जहां कांग्रेस के दिग्ग्ज नेता भाजपा मे शामिल हो गये। राहुल गांधी ने मंच से कहा कि बहुत सारे ऋकांग्रेसी नेताओं को भाजपा ने जांच एजेंसियों का डर दिखा कर पार्टी ज्वाइन करने पर मजबूर किया है।...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nexon News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nexon News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share