Lakshmi Nagar Vidhansabha

Lakshmi Nagar Vidhansabha Laxmi Nagar News And Updates

31/01/2025

BB त्यागी जी के काम से मोहित हुए सभी बीजेपी कार्यकर्ता! 💪🔥
अबकी बार बीजेपी छोड़, जनता करेगी BB त्यागी जी का साथ! 🤝

लक्ष्मी नगर का असली विकास अब होगा, क्योंकि जनता को चाहिए कर्मठ और जनसेवी नेता! 🏡🚀
🙏 ऐसे सच्चे जनसेवक को सलाम! 🙏

31/01/2025

BB त्यागी जी – जनता के सच्चे साथी! 🤝

इस क्षेत्र का ऐसा नेता, जो 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध है! ⏰
कोई गली नहीं, कोई घर नहीं, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात न की हो। 🏡🚶‍♂️
हर जरूरतमंद की आवाज बने, हर समस्या का समाधान लाए। 💪🔥

🙏 ऐसे कर्मठ और जनसेवी नेता को सलाम! 🙏

29/01/2025

लक्ष्मी नगर की जनता का बड़ा सवाल: 5 साल से बीजेपी नेता गायब! ना क्षेत्र में दिखे, ना जनता के लिए काम किया। 🏠 से बाहर निकलना तो जैसे भूल ही गए!
अबकी बार जनता का फैसला साफ है - विकास चाहिए, जवाबदेही चाहिए, और ऐसा नेता चाहिए जो आपके साथ खड़ा हो।

28/01/2025

5 साल से नहीं दिखे विधायक न कोई काम हुआ हैं

फर्जी वोटिंग करा रहे बीजेपी के कार्यकर्त्ता ?चूरू विधानसभा के गांव रामपुरा रेणु (ग्राम पंचायत-आसलखेड़ी) में कांग्रेस के ...
19/04/2024

फर्जी वोटिंग करा रहे बीजेपी के कार्यकर्त्ता ?

चूरू विधानसभा के गांव रामपुरा रेणु (ग्राम पंचायत-आसलखेड़ी) में कांग्रेस के बूथ एजेंट का भाजपा के कार्यकर्ताओ ने सर फोड़ा

छ: टांके लगे हैं। फर्जी पॉलिंग रोकने पर स्टूल से मारा। बूथ ऐजेंट की बेटी को गालियां और धमकी दी गई हैं।

फर्जी वोटिंग के चलते हुआ है हंगामा

लोगो का कहना है की सत्ता धरी पार्टी के कार्यकर्त्ता फर्जी वोटिंग कर रहे थे रोकने के वजह से उनके सर पर चोट लगी और उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मारपीट की

19/04/2024

हम पर आरोप लगाने वालों हमारे बाद ही भाजपा में आये थे। आज उनको अपनी जाति बताने की ज़रूरत पड़ रही है, लेकिन हमने कभी जातिवाद की बात नहीं की।

18/04/2024

हमने अपने व्यवहार से जातिवाद को ख़त्म करने का काम किया, लेकिन राजेंद्र राठौर जी की कुंठा और उनके आचरण के कारण आज परिस्थितियाँ ख़राब हुई: राम सिंह कस्वां

18/04/2024

हमारे परिवार पे कोई एक पैसे का आरोप लगा दे हम राजनीति छोड़ देंगे: राम सिंह कस्वां

18/04/2024

हमेशा जनता के काम कराये हैं, विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी : राम सिंह कस्वां

18/04/2024

भैरों सिंह जी जानते थे कि हमने सदा ईमानदारी की राजनीति की है, इसलिए वो सदा हमारे साथ खड़े रहे: राम सिंह कस्वां

18/04/2024

भैरो सिंह जी जानते थे कि कार्यकर्ता की क्या ताक़त है, राम सिंह कस्वां की क्या ताक़त है।

Address

Laxmi Nagar
Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakshmi Nagar Vidhansabha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share