Rahul idrisi Just true

Rahul idrisi Just true Just True

20/06/2025

मुस्तफाबाद विद्यानसभा मे 48 कालोनीया बीजेपी की लिस्ट मे है, जिसमे की मुस्तफाबाद का वो 40 साल पुराना नाला (साफ पानी की नहर) भी शामिल है जो नाला लगभभग 60 फुट चौड़ा हुआ करता था और वो पुलिया से लेकर मानसिंह नगर मुस्तफाबाद के टेंट वाले स्कूल से होता हुआ मुस्तफाबाद की जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से से होता हुआ राजधानी पब्लिक स्कूल भी जिसमे पीछे के से 40 फुट आता है वहा से होता हुआ वो शिव विहार निकलता था! जो कुछ लोग आजतक ये कहते थे की मुस्तफाबाद विधानसभा मे मुस्लिम आबादी 53% है! बीजेपी इन 5 सालो मे 52% से 36% कर देगी! मैं शुरुआत से ही कहता आ रहा हु लेकिन लोगो को झूठ लगता है! लेकिन दोस्तों यही सच है! और अगर ऐसा हुआ तो ज़िन्दगी भर मुस्तफाबाद विधानसभा से बीजेपी को हराना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन होगा 👍

ये वही लोग है जो  #गाज़ा के बच्चो कि       लाशपर जश्न बनाते थे ईरान ने इनको उसी हालात पर लाकर खड़ा                      ...
20/06/2025

ये वही लोग है जो #गाज़ा के बच्चो कि
लाशपर जश्न बनाते थे
ईरान ने इनको उसी हालात पर लाकर खड़ा
कर दिया है 👇
🇮🇷
🇮🇷🇮🇷

12/06/2025

• अमेरिका ने अपने Army Day में पाकिस्तान के उस जनरल असीम मुनीर को आमंत्रित किया है जो हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलता है.

• अमेरिका के सेंट्रल कमांड प्रमुख का कहना है - ‘पाकिस्तान आतंकवाद विरोध में शानदार पार्टनर है’

• ‘भारत के साथ संबंधों से पाकिस्तान के साथ संबंधों पर असर नहीं पड़ सकता’

ये मोदी सरकार की विदेश नीति की सबसे बड़ी विफलता है.

जन एक्सप्रेस/नई दिल्ली: जहां पूरी दुनिया हाथियों को बचाने के प्रयासों में जुटी है, वहीं अफ्रीकी देश ज़िंबाब्वे ने एक ऐसा...
11/06/2025

जन एक्सप्रेस/नई दिल्ली: जहां पूरी दुनिया हाथियों को बचाने के प्रयासों में जुटी है, वहीं अफ्रीकी देश ज़िंबाब्वे ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने वन्यजीव प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया है। सरकार ने 50 हाथियों को “हटाने” का आदेश जारी किया है। इन हाथियों से प्राप्त मांस स्थानीय समुदायों में वितरित किया जाएगा, जबकि उनके दांत सरकार को सौंपे जाएंगे।

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि अफ्रीका के Save Valley Conservancy में लिया गया वास्तविक निर्णय है, जिसे सरकार ने एक “जरूरी पर्यावरणीय संतुलन” का नाम दिया है। लेकिन यह फैसला अब एक वैश्विक नैतिक बहस का केंद्र बन चुका है।

क्या है इस फैसले के पीछे की वजह?

ज़िंबाब्वे के अधिकारियों के अनुसार, Save Valley Conservancy में लगभग 2,550 हाथी मौजूद हैं, जबकि यह क्षेत्र सिर्फ 800 हाथियों को ही पर्यावरणीय रूप से सहन कर सकता है।

वन्यजीव विभाग का कहना है कि:

हाथियों की बढ़ती संख्या से पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर दबाव पड़ रहा है। जंगल समाप्त हो रहे हैं, जलस्रोत सिकुड़ रहे हैं और मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ रहा है।”

सरकार पहले भी 200 हाथियों को अन्य पार्कों में ट्रांसफर कर चुकी है, लेकिन मौजूदा हालात में उसे यह कदम “आवश्यक” लग रहा है।

हाथियों का मांस, दांत और विवाद

सरकार की योजना के अनुसार:

चयनित हाथियों को हटाया जाएगा।

उनका मांस ग्रामीण समुदायों में वितरित किया जाएगा।

हाथी दांत को सरकार के पास सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन न हो।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाथी दांत के व्यापार पर प्रतिबंध है, जिससे ज़िंबाब्वे जैसे देशों को इसकी बिक्री से आमदनी नहीं हो पाती।

संरक्षण बनाम नैतिकता: क्या कोई और रास्ता नहीं था?

यह कदम सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय नहीं है, बल्कि एक गहरी नैतिक और भावनात्मक बहस को जन्म देता है –
क्या संरक्षण का मतलब “संख्या घटाना” हो सकता है?
क्या हम सिर्फ इसलिए किसी प्रजाति को नियंत्रित करें क्योंकि हमने उसकी प्राकृतिक सीमाएं खुद ही कम कर दी हैं?

जलवायु परिवर्तन, सूखे और जंगलों के सिकुड़ने के कारण हाथियों को इंसानी इलाकों में जाना पड़ रहा है। यह संघर्ष किसी एक देश की नहीं, पूरी दुनिया की समस्या बन चुकी है।

इस महिला का नाम अनामिका शर्मा है. ये महिला  #भाजपा_महिला_मोर्चा हरिद्वार की पूर्व  #जिला_अध्यक्ष रही है.इस अधेड़ उम्र मह...
07/06/2025

इस महिला का नाम अनामिका शर्मा है. ये महिला #भाजपा_महिला_मोर्चा हरिद्वार की पूर्व #जिला_अध्यक्ष रही है.

इस अधेड़ उम्र महिला ने दुनिया का सबसे बड़ा गुनाह किया है,

अनामिका शर्मा को उसके बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल के साथ गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि इसने अपनी ही 13 साल की बेटी का अपने दो बॉयफ्रेंड्स से गैंग रेप कराया.

घटना की खबर #बेटी ने अपने #पिता को बताई,! मेडिकल रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सुमित पटवाल को गिरफ्तार किया. लेकिन दूसरा बॉयफ्रेंड शुभम अभी भी फरार है.

एक माँ ऐसा कैसे कर सकती है. क्या हो गया है महिलाओं को. हवस के चक्कर में माँ की ममता मानवता पराजित क्यों हो रही है. पहले इस तरह की घटना नही होती थी. क्या ये सब सेक्सुअल फैंटेसी के लिए किया जा रहा है ?

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul idrisi Just true posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul idrisi Just true:

Share