Jeetandra Tiwari VandeMataram

Jeetandra Tiwari VandeMataram

2010 के मध्य काल में
जब राष्ट्र में राष्ट्र विखंडन करने वाली शक्तियाँ सर उठा रही थीं, और देश की जनता दिनों दिन इन राष्ट्र तोड़ों शक्तियों के हाथों का खिलौना बन रही थी. देश की जनता के सामने स्वतंत्रता सेनानियों को आतंकवादी और उग्रवादी कहकर प्रस्तुत किया जा रहा था, और देश के राष्ट्रवादी युवाओं में एक निराशा व्याप्त हो रही थी, ऐसे में
दक्षिणी दिल्ली के ( वंदे मातरम)
ने अपनी 22 वर्ष की

युवा आयु में राष्ट्रवाद को अपना ध्येय बनाकर एक नई शुरुआत की.

उसमें युवाओं के लिए देश के लिए मर मिटने वालों की कहानियों को जनता के साथ जोड़ने का कार्य आरम्भ किया. ऐसा ही एक राष्ट्रवादी संगठन है "मिशन वन्दे मातरम फाउंडेशन" जिसकी बुनियाद ही राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र सम्मान पर रखी गयी है.

वह देश से जुड़े उन मुद्दों पर संघर्ष करने की हिम्मत रखता है, जो राष्ट्रवाद से ओतप्रोत हैं.

दिनांक 27 फरवरी 2015 स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा राष्ट्रनायक चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान से प्रेरित होकर उनके बलिदान दिवस को इस उत्साही संगठन की नींव डाली. राष्ट्र रक्षा के उत्थान के लिए पूरी तरह से समर्पित यह राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रवादी युवाओं की ऐसी संस्था है जो वीर बलिदानियों की गौरव गाथाओं को सदैव जीवंत रखने के लिए संकल्पित है.

 ✨🇮🇳 क्रिएटिव भारत: राष्ट्र की आत्मा का उदय 🇮🇳"हर युवा, हर नागरिक, हर विचार और हर संस्था के भीतर छुपी रचनात्मक शक्ति ही ...
03/09/2025


✨🇮🇳 क्रिएटिव भारत: राष्ट्र की आत्मा का उदय 🇮🇳
"हर युवा, हर नागरिक, हर विचार और हर संस्था के भीतर छुपी रचनात्मक शक्ति ही राष्ट्र को बदलने की असली ताकत है।
21वीं सदी में भारत अपनी Creative Capital के दम पर ही Creative Superpower बन सकता है।"

30/08/2025
  ✨📽️ दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव – सरकारी पहल और क्रिएटिव भारत अलायंस का संगम 🎬🇮🇳✍️ मेरा संपादकीय इस विषय प...
27/08/2025



✨📽️ दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव – सरकारी पहल और क्रिएटिव भारत अलायंस का संगम 🎬🇮🇳

✍️ मेरा संपादकीय इस विषय पर राजनीतिक तरकस राष्ट्रीय हिंदी अख़बार में प्रकाशित हुआ है।

इसमें मैंने साझा किया है कि कैसे दिल्ली सरकार की सांस्कृतिक पहल, और क्रिएटिव भारत अलायंस Tarkastrax Digital LLP राष्ट्रव्यापी अभियान भारत की क्रिएटिव शक्ति को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं।






 पद्मश्री सम्मानित आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जीजिन्होंने टीवी सीरियल चाणक्य में ऐतिहासिक भूमिका निभाई और फ़िल्म ए...
22/08/2025


पद्मश्री सम्मानित आदरणीय श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी
जिन्होंने टीवी सीरियल चाणक्य में ऐतिहासिक भूमिका निभाई और फ़िल्म एवं सीरियल निर्देशन में अमूल्य योगदान दिया,

हम – 2047 एवं 2025 के लिए आपके यशस्वी मार्गदर्शन को हृदय से नमन एवं आभार व्यक्त करते हैं।
आपका प्रेरक व्यक्तित्व और रचनात्मक नेतृत्व हम सभी के लिए दीपस्तंभ है। 🙏






 “आज का बीज है, आने वाली समृद्धि की फसल।28 सितंबर से   की यात्रा,भारत की रचनात्मक समृद्धि का आरंभ।”
20/08/2025


“आज का बीज है, आने वाली समृद्धि की फसल।
28 सितंबर से की यात्रा,
भारत की रचनात्मक समृद्धि का आरंभ।”





 Creative Media Waves Connect @ 2047 & Creative Bharat Awards 🎬🇮🇳 — Honouring Bharat Bala Sirआगामी   @ 2047 और   जैसे आय...
11/08/2025


Creative Media Waves Connect @ 2047 & Creative Bharat Awards 🎬🇮🇳 — Honouring Bharat Bala Sir

आगामी @ 2047 और जैसे आयोजनों की भावना है — भारत की रचनात्मक शक्ति को सम्मानित करना और उसे विश्व पटल पर ले जाना। इसी प्रेरणा के केंद्र में हैं, भारत के प्रख्यात फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता भरतबाला सर।

उन्होंने वन्दे मातरम, जन गण मन वीडियो, हरि ओम जैसी कालजयी कृतियों से भारतीय सिनेमा को नया आयाम दिया है। हाल ही में दिल्ली में Celebrating India Film Festival में उनकी प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री "अहं भारतम्" (मैं भारत हूँ) का वर्ल्ड प्रीमियर देखने का सौभाग्य मिला — जो भारत के सार को एक अद्वितीय सिनेमाई श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत करती है।

इस अवसर पर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने भरतबाला सर को विनर फिल्म के लिए सम्मानित भी किया — जो उनके अद्वितीय सृजनात्मक योगदान का प्रतीक है।

उनकी Virtual Bharat पहल भी भारत की विविध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने में अद्भुत कार्य कर रही है।

🌟 भरतबाला सर को हार्दिक शुभकामनाएँ और Creative Media Waves Connect @ 2047 व Creative Bharat Awards के मंच से उनके दृष्टिकोण को आगे ले जाने का संकल्प।


Jeetandra Tiwari
Founder & CEO — Tarkastrax Digital LLP (The Creative Media Powerhouse, A DPIIT Startup)
Strategic Convener — Creative Bharat Alliance

  🎯 हौसलों की उड़ान से, क्रिएटिव भारत की पहचान तक...22 जुलाई 2025 — स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा राष्ट्रनायक पंडि...
04/08/2025


🎯 हौसलों की उड़ान से, क्रिएटिव भारत की पहचान तक...

22 जुलाई 2025 — स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा राष्ट्रनायक पंडित चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती से एक दिन पूर्व, एक ऐतिहासिक क्षण:

🔹 Tarkastrax Digital LLP को भारत सरकार के Startup India (DPIIT) के तहत मान्यता प्राप्त हुई —
एक Creative Media Powerhouse, जो हर ब्रांड के लिए रचनात्मक शक्ति को जगाने निकला है।

🌱 यह मान्यता कोई संयोग नहीं —
23 जुलाई 2024 को हमने एक संकल्प लिया था:
"भारत को उसकी अपनी क्रिएटिव ब्रांडिंग रणनीति देंगे, जो विचार, नेतृत्व और पहचान को गढ़ेगी।"

💡 और आज, इस संकल्प को शक्ति दे रही है —
दिल्ली सरकार की 'हौसलों की उड़ान' योजना,
जो दिल्ली के नवाचारियों, युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स को नीति और संसाधनों से सशक्त बना रही है।

🔗 यही विजन हमें जोड़ता है
Creative Bharat Movement से,
जिसका औपचारिक शुभारंभ
📍 28 सितंबर 2025, India International Centre, New Delhi
के अवसर पर Creative Bharat Awards के साथ किया जाएगा।

🛡️ यह सिर्फ एक इवेंट नहीं —
यह भारत की रचनात्मक चेतना का जन आंदोलन है,
जहां विचार, मीडिया और नेतृत्व एक साथ चलेंगे।

👉 जुड़िए इस परिवर्तन से —

Create. Connect. Change Bharat.

✍️ Jeetandra Tiwari
Strategic Convener, Creative Bharat Alliance
www.jeetandratiwari.com





वक्त पड़े तो देश की खातिर हम हैं पहरेदार.. देश सेवा, धर्म और गुरु भक्ति के प्रतीक, संत निरंकारी सेवा दल के संस्थापक  #वी...
24/04/2025

वक्त पड़े तो देश की खातिर हम हैं पहरेदार..
देश सेवा, धर्म और गुरु भक्ति के प्रतीक, संत निरंकारी सेवा दल के संस्थापक #वीर_चाचा_प्रताप_सिंह_जी_निरंकारी, जिन्होंने मानवता के अग्रदूत बाबा गुरबचन सिंह जी निरंकारी की रक्षा में अपना बलिदान दिया—उनके बलिदान दिवस पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

सेवक जितेंद्र तिवारी की ओर से कोटिशः नमन।
आपका त्याग और सेवा हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक है।

#चाचा_प्रताप_के_नाम_से_कायम_सेवादारी_है
#हमहीसेवादार

🎉✨ Heartfelt Birthday Wishes ✨🎉Warm wishes to the renowned film actress, distinguished politician, and graceful personal...
03/04/2025

🎉✨ Heartfelt Birthday Wishes ✨🎉

Warm wishes to the renowned film actress, distinguished politician, and graceful personality Jayaprada Ji on her birthday.

May your life always be filled with happiness, success, and good health.

🌺 From Tarkas Digital Media Production
🌺 Mission Vande Mataram Foundation (Regd)




🌟 रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।🌟 रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥🙏 हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🌺 विक्रम सं...
30/03/2025

🌟 रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
🌟 रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥

🙏 हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
🌺 विक्रम संवत 2082 🌺

यह नववर्ष आपके जीवन में उत्साह, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।
आपका हर दिन मंगलमय हो!

जितेंद्र तिवारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष - मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन
समूह संपादक - राजनीतिक तरकस
संयोजक - विकसित दिल्ली अभियान






नमन है उस माँ को... जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा   जी को जन्म दिया!22 मार्च -  #आज़ाद_माता_दिवसमाता जगर...
22/03/2025

नमन है उस माँ को... जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा जी को जन्म दिया!

22 मार्च - #आज़ाद_माता_दिवस

माता जगरानी देवी जी, वह पूज्य और वीरांगना नारी थीं, जिनकी गोद में पले-बढ़े भारत माता के अमर सपूत शहीद चंद्रशेखर आज़ाद। 22 मार्च को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ की ओर से शत-शत नमन।

मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेन्द्र तिवारी जी ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।

के निदेशक श्री राजेश तिवारी जी के फार्म हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम में 22 मार्च 2021 को आज़ाद माता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

हम प्रण करते हैं कि भारतमाता की स्वतंत्रता के लिए अपने पुत्र को बलिदान करने वाली ऐसी माँ के त्याग, धैर्य और आदर्शों को सदा स्मरण रखते हुए, देश सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे।

"माँ तू सदा अमर है, तेरे लाल का बलिदान देश की रगों में दौड़ता है।"

राष्ट्रीय अध्यक्ष
मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन
वंदे मातरम्!

नमन है उस माँ को... जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा   जी को जन्म दिया!22 मार्च -  #आज़ाद_माता_दिवसमाता जगर...
22/03/2025

नमन है उस माँ को... जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महावीर योद्धा जी को जन्म दिया!

22 मार्च - #आज़ाद_माता_दिवस

माता जगरानी देवी जी, वह पूज्य और वीरांगना नारी थीं, जिनकी गोद में पले-बढ़े भारत माता के अमर सपूत शहीद चंद्रशेखर आज़ाद। 22 मार्च को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ की ओर से शत-शत नमन।

मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेन्द्र तिवारी जी ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।

के निदेशक श्री राजेश तिवारी जी के फार्म हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम में 22 मार्च 2021 को आज़ाद माता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

हम प्रण करते हैं कि भारतमाता की स्वतंत्रता के लिए अपने पुत्र को बलिदान करने वाली ऐसी माँ के त्याग, धैर्य और आदर्शों को सदा स्मरण रखते हुए, देश सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे।

"माँ तू सदा अमर है, तेरे लाल का बलिदान देश की रगों में दौड़ता है।"

राष्ट्रीय अध्यक्ष
मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन
वंदे मातरम्!

Address

A7 Indira Enclave Saik Farm
Delhi
110068

Telephone

+918882222190

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jeetandra Tiwari VandeMataram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jeetandra Tiwari VandeMataram:

Share