Neta Nahi Beta

Neta Nahi Beta Neta Nahi Beta

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार केवल भारत देश के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के लिए बहुत ही...
27/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार केवल भारत देश के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के लिए बहुत ही दुखद समाचार है आपने हमेशा अपना जीवन अपने देश एवं देश के नागरिकों के लिए समर्पित किया आपको युगों युगों तक याद किया जाएगा यह दुखद समाचार सुनकर मुझे भी बहुत दुख हुआ भगवान से दुआ करता हूं कि इस महान विभूति को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवारजन को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें 🙏 ओम शांति शांति 🙏

आरक्षण एक समाजिक कैंसर है:-  मैं सभी माननीय सातों जजों को जिन्होंने इतने बड़े और संगीन मुद्दे का समाधान दिया है,जिसकी कि...
04/08/2024

आरक्षण एक समाजिक कैंसर है:-
मैं सभी माननीय सातों जजों को जिन्होंने इतने बड़े और संगीन मुद्दे का समाधान दिया है,जिसकी कितनी भी तारिफ की जाय कम है, कोई भी किसी भी वर्ग का हो अगर वो आर्थिक रूप से सशक्त हो चुका है उसे आरक्षण का लाभ क्यों?? आज भी जिन भाई बहनों को चाहिए नहीं मिल रहा बिहार के उन्हीं नेताओं के पेट में मरोड़ हो रहा जो धन्नासेठों की तरह रहते और आरक्षण का लाभ लेते आज जैसों लाखों हैं इनको आरक्षण क्यों चाहिए,आज भी चिराग पासवान आरक्षित सीट से जीते हैं। ऐसे बहुत हैं इन सबों को चिन्हित कर आरक्षण से अविलंब वंचित किया जाय तब ही कुछ सुधार संभव है,सच कहूं तो आरक्षण एक समाजिक कैंसर बन चुका है,इसको जड़ से मिटा देने की जरूरत है स्वास्थ्य शिक्षा और आवास सबको फ्री मुहैया करवा कर आरक्षण जैसे कैंसर का खात्मा संभव है। इस देश की संसदीय व्यवस्था की रीढ़ बन चुकी है आरक्षण सरकार कोई भी आए उनको हिम्मत नहीं है कि वो आरक्षण पर कोई बात भी कर सके, क्योंकि हरेक सरकार में क्रिमीलेयर इतना हावी रहता है कि उसे लगता है की इसको छेड़े तो सरकार गई, लगातार दो वर्षों तक नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार रही वो हिम्मत नहीं जुटा पाई, इसका सबसे बड़ा कारण जैसा मैं अनुभव करता हूं एक पिछड़े वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होना सब बात ठीक है पर हिम्मत कहां,अगर समान्य वर्ग का प्रधानमंत्री होता तो शायद इस दिशा में बेहतर प्रयास किया जाता, मैं आश्वस्त करता हूं समस्त देशवासियों को जिस दिन मैं या मेरे जैसा व्यक्ति उस आसन तक पहुंच जाएगा उसी दिन देश को आरक्षण रूपी कैंसर से आजादी मिल जाएगी,जैसे आरक्षण की बात आती मुंह से हगने लगते, इसलिए हमें सिर्फ माननीय न्यायालय पर भरोसा है कि समाजिक सोहार्द और समाज के उत्थान के लिए न्याय देते रहें।
फिर मैं पुनः सभी सुप्रीम कोर्ट के सातों न्यायाधीश का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

15/07/2024

बैद्यनाथ मंदिर के शिखर पर त्रिशूल की जगह पंचशूल लगा है द्वादश ज्योतिर्लिंगों में यह एकमात्र शिवधाम है

14/07/2024

कभी लौकी टाटी पे चढ़ के रसोई के दो महीने का इंतज़ाम कर देता था तो कभी नेनुआ टाटी पे चढ़ के रसोई के कई महीने का इंतज़ाम कर द....

14/07/2024

मैं जो भी भूमिका निभाती हूं, वह खुद को एक नई दुनिया में डुबोने, मानवीय भावनाओं की गहराई का पता लगाने और दर्शकों के सा....

14/07/2024

अब तृप्ति डिमरी ने अपने को - स्टार और कई बॉलीवुड हस्तियों को पीछे छोड़ आईएमडीबी की रेटिंग लिस्ट में टॉप 20 में अपनी जगह...

14/07/2024

समस्त ब्रह्माण्ड साक्षी है की भारत सबसे पुराणी संस्कृति को अपने अंदर आत्मसात कर रखी है जिसको हम सनातन धर्म पुकारत....

14/07/2024

साल के 12 महीनो में सावन का महीना, सावन का सोमवार हमारे आराध्य देवो के देव भगवान शिव जी को अत्यन्त प्रिय है

14/07/2024

आज के दिन भाजपा हिन्दू राष्ट्र का दांव खेल खेल रही हैं जो भाजपा सहित भारत को विफल हिन्दू राष्ट्र बना देगी |

Address

Delhi
Delhi
110047

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Neta Nahi Beta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Neta Nahi Beta:

Share