02/11/2025
मुंबई की 'फर्स्ट क्लास' का हाल! देखिए कैसे टेप से चिपका दी गई है सीट, यात्री बोले- 'शर्म आनी चाहिए' 😡
मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में सफर कर रहे एक यात्री ने 'फर्स्ट क्लास' कोच की बदहाली को उजागर किया है। 😱
पनवेल से CSMT हार्बर लाइन पर चलने वाली लोकल ट्रेन के प्रथम श्रेणी डिब्बे की सीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सीट बुरी तरह से फटी हुई है और उसे टेप लगाकर चिपकाया गया है।
यात्री राकेश अग्रवाल ने रेल मंत्रालय और अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को टैग करते हुए इसकी शिकायत की और लिखा, "सीट की हालत देखिए। यह बुरी तरह से फटी हुई है और टेप से चिपकाई हुई है। शर्म आनी चाहिए।" 😠
क्या आप भी ऐसी लोकल ट्रेन में सफर करते हैं? अपनी राय कमेंट में बताएं।
゚viralfbreelsfypシ゚viral #मुंबईलोकल #रेलवे