04/09/2025
IPS Officer Pooja Sharma ki Sacchi Kahani | Corrupt Police Be Naqab | Urdu Story || Old History
दिन के करीब 10 बजे थे। सड़कों पर अजीब सा सन्नाटा पसरा था। इसी सन्नाटे में एक जवान लड़की लाल रंग का सलवार सूट और पीला दुपट्टा ओढ़े धीरे-धीरे कदम बढ़ाती हुई जा रही थी। उसकी चाल में आत्मविश्वास था, मगर आंखों में चिंता साफ झलक रही थी। यह कोई आम लड़की नहीं बल्कि जिले की आईपीएस ऑफिसर पूजा शर्मा थी। मां की दवा लेने निकली पूजा ने सड़क के मोड़ पर कुछ पुलिस वालों को देखा—तीन-चार हवलदार और उनके साथ इंस्पेक्टर मल्होत्रा। सब नशे में धुत बैठे थे, बेहूदा हंसी और गंदे गाने बज रहे थे। जैसे ही मल्होत्रा की नजर पूजा पर पड़ी, उसने ठहाका लगाते हुए कहा—“ओए देखो तो, दिन-दहाड़े परी उतर आई है, चलो थोड़ा मज़ा लेते हैं।” बाकी हवलदार भी कुटिल हंसी हंसे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह वही लड़की है जिसके नाम से पूरा थाना कांप उठता है।
पूजा ठिठकी, मगर अगले ही पल सीधी होकर उनकी ओर बढ़ी। उसने सख्त आवाज़ में कहा—“पुलिस होकर सड़क पर शराब पी रहे हो? सरकार ने शराबबंदी लागू की है और तुम खुद ही कानून तोड़ रहे हो। जनता से क्या उम्मीद कर सकते हो?” हवालदार एक पल को खामोश हो गए, लेकिन मल्होत्रा लड़खड़ाता हुआ खड़ा हो गया। आंखों में नशा और हवस साफ झलक रही थी। उसने बेहूदी हंसी के साथ पूजा का हाथ पकड़ने की कोशिश की। पूजा ने हाथ झटकते हुए कहा—“इज्जत दी है इसलिए चुप हूं, मगर आपकी हरकतों की रिपोर्ट दर्ज कराऊंगी।”
मल्होत्रा ठठाकर हंसा—“रिपोर्ट? पूरा थाना मेरा है। मैं ही मालिक हूं। चाहूं तो अभी तुम्हें गिरफ्तार कर लूं। समझी?” उसने जोर से पूजा का हाथ पकड़ लिया। पूजा का धैर्य टूट गया। उसने पूरे जोर से उसे थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ इतना भारी था कि मल्होत्रा लड़खड़ा गया। गुस्से में बोतल उठाकर पूजा के हाथ पर दे मारी। शीशे के टुकड़े उसके हाथ में धंस गए, खून बह निकला। फिर उसने पूजा को धक्का देकर मोटरसाइकिल के पास पटक दिया। दर्द से कराहते हुए भी पूजा की आंखों में आग थी। उसने फोन उठाने की कोशिश की, लेकिन मल्होत्रा ने छीनकर फेंक दिया। माहौल अब जानलेवा हो चुका था। पूजा किसी तरह भागते हुए घर पहुंची। आंखों में गुस्सा और दिल में कसम थी—अब चुप नहीं रहूंगी।
पूरी रात वह सो नहीं सकी। सुबह होते ही उसने प्लान बनाया। अपनी सहेली रेशमा को बुलाया और पूरी बात बताई। अगले दिन रेशमा को साधारण लड़की बनाकर उसी रास्ते पर भेजा गया, जबकि पूजा दूर पेड़ के पीछे से सब रिकॉर्ड कर रही थी। जैसा अंदाजा था, वैसा ही हुआ। मल्होत्रा और उसके साथी फिर वही हरकतें करने लगे। रेशमा का हाथ पकड़ने की कोशिश की, गंदी बातें की। रेशमा ने योजना के मुताबिक हाथ झटका और भाग निकली। पूरा दृश्य मोबाइल में कैद हो चुका था।
लेकिन पूजा जानती थी कि इतने से मल्होत्रा नहीं गिरेगा। उसे और पुख्ता सबूत चाहिए थे। तीसरे दिन उसने खुद हल्की साड़ी पहनकर झाड़ियों के पीछे से रिकॉर्डिंग की। बोतलें, गालियां, बेहूदा हंसी—सब कैद हुआ। घर लौटकर वीडियो बार-बार देखते हुए उसके गुस्से में और आग भर गई। मगर वह जानती थी कि अकेली लड़ाई नहीं जीत सकती। उसने अपने मोहल्ले के बुजुर्गों और औरतों को बुलाकर वीडियो दिखाया। सबका खून खौल उठा। सबने गवाही देने की हामी भरी।....
See more: https://rb.celebshow247.com/ywm6