Media Hub

Media Hub A Group of Electronic & Print Media A group of Electronic & Print Media

मीडिया हब ने पत्रकारिता के नए आयामों पर गोष्ठी आयोजित की, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए नई पहल की तैयारीनई दिल्...
02/11/2025

मीडिया हब ने पत्रकारिता के नए आयामों पर गोष्ठी आयोजित की, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए नई पहल की तैयारी

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों का प्रमुख संगठन “मीडिया हब” लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में नई सोच और सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में मीडिया हब द्वारा राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता जगत में हो रहे परिवर्तनों और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस गोष्ठी में देश के विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया जगत के अनुभवी प्रतिनिधि और युवा पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य था — पत्रकारिता को समयानुकूल दिशा देना, समाज में उसकी भूमिका को और सशक्त बनाना, तथा पत्रकारों के हितों और समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखना।

गोष्ठी की शुरुआत मीडिया हब के संरक्षक डॉ. रमेश कुमार पासी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता के सामने अनेक चुनौतियाँ हैं — चाहे वह मीडिया की स्वतंत्रता का प्रश्न हो, पत्रकारों की सुरक्षा हो, या फिर आर्थिक और सामाजिक स्थिरता की बात। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है, और पत्रकार वही व्यक्ति है जो सच्चाई को निर्भीकता से जनता तक पहुँचाता है। ऐसे में पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके मनोबल को बढ़ाना बेहद आवश्यक है।

डॉ. पासी ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि मीडिया हब का उद्देश्य सिर्फ पत्रकारों को एक मंच प्रदान करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि पत्रकारिता की गरिमा और विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों का आदर-सत्कार करते हुए उन्हें एक छोटी सी भेंट भेंट की और कहा कि यह सम्मान उनके अथक परिश्रम और समाज के प्रति उनकी निष्ठा का प्रतीक है।

गोष्ठी के दौरान पत्रकारों ने वर्तमान मीडिया की दिशा और दशा पर खुलकर अपने विचार रखे। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता केवल खबरों का माध्यम नहीं रह गई है, बल्कि यह जनभावनाओं को दिशा देने का एक सशक्त साधन बन चुकी है। इस कारण पत्रकारों की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है।

मीडिया हब के अध्यक्ष प्रांजल जैन ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की प्राथमिकता पत्रकारों की समस्याओं को पहचानना और उन्हें शासन-प्रशासन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का वह वर्ग है जो हर कठिन परिस्थिति में भी जनता की आवाज़ बनता है, लेकिन अक्सर उनकी अपनी आवाज़ दब जाती है। अब मीडिया हब इस स्थिति को बदलने का प्रयास करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया हब एक ऐसे कार्यक्रम की योजना बना रहा है जिसमें भारत सरकार और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि पत्रकारों की समस्याओं पर प्रत्यक्ष चर्चा की जा सके। इस कार्यक्रम में पत्रकारों की सुरक्षा, बीमा, मान्यता, पेंशन, और रोजगार स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर ठोस संवाद की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

मीडिया हब के महासचिव तरुण कुमार निमेष ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे दिल से स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना, उन्हें सम्मान दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करवाना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से एकजुट रहने और संगठन को मज़बूत बनाने की अपील की।

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में मीडिया हब कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम (वर्कशॉप) और सेमिनार आयोजित करेगा, जिनमें युवा पत्रकारों को आधुनिक तकनीकों, डिजिटल पत्रकारिता और जनसंचार के नए उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उनका मानना है कि पत्रकारिता को समय के साथ बदलना होगा, तभी यह समाज में अपनी प्रभावशीलता बनाए रख सकेगी।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि आज का मीडिया दौर प्रतिस्पर्धा का है, जहाँ गति और सटीकता दोनों की आवश्यकता है। ऐसे में पत्रकारों को न केवल खबरें लानी हैं, बल्कि उन्हें सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत भी करना है। उन्होंने कहा कि “पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सत्य को सामने लाना है, न कि केवल सनसनी फैलाना।”

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए मीडिया हब के पदाधिकारियों ने यह विश्वास जताया कि यह संगठन आने वाले समय में न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के पत्रकारों के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बीच संवाद और एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और मीडिया हब इस एकता को और मजबूत करेगा। मीटिंग में विशेष रूप से प्रजादत्त डबराल, राजेश कुंद्रा, राजीव निशाना, हरीश रावत, गौरव जैन, राकेश नायक, ईश्वर सिंह राठौड़, रवि शंकर शर्मा, देवेंद्र सिंह राजपूत, प्रवीण सिंह, वीरेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, अनिल अरोड़ा, राजकुमार, सुषमा महेश्वरी, दीप्ति राय, दीपक नागपाल, अतुल कुमार, रितु शर्मा, विक्की कुमार, दीपक कुमार का सहयोग रहा।

गोष्ठी के समापन पर सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि पत्रकारिता को नई दिशा मिले और पत्रकारों को अपनी बात रखने का अवसर मिल सके।

---

'मीडिया हब' की ‘गेट टू गेदर पार्टी’ जिसमें मीडिया हब की विचारधारा पर विचार और संगठन को भविष्य में और भी मजबूती देना शामि...
23/07/2025

'मीडिया हब' की ‘गेट टू गेदर पार्टी’ जिसमें मीडिया हब की विचारधारा पर विचार और संगठन को भविष्य में और भी मजबूती देना शामिल होगा।
दिनांक : 30 अगस्त, 2025 (शनिवार) समय - शाम : 4.00 बजे
नोट : पार्टी में स्नेक्स, खाने और पीने का प्रबंध विशेष तौर पर रहेगा।

'मीडिया हब' के तत्वावधान में गीता कालोनी स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के पुन...
09/06/2025

'मीडिया हब' के तत्वावधान में गीता कालोनी स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के पुनर्गठन पर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से बैठक में तय किया गया कि सर्वप्रथम 'मीडिया हब' की वेबसाइट बनायी जायेगी। साथ ही सभी सोशल प्लेटफार्म्स पर इसके कार्यकलापों को डिसप्ले किया जायेगा। इसके उपरांत सदस्यता शुरु की जायेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से 'मीडिया हब' की कोर कमेटी के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया।
अध्यक्ष : प्रांजल जैन
उपाध्यक्ष : हरि सिंह रावत
: राजेश कुन्दरा
: प्रजा दत्त डबराल
महासचिव : तरूण कुमार निमेष
सचिव : ईश्वर सिंह राठौर
: देवेन्द सिंह राजपूत
कोषाध्यक्ष : प्रवीण कुमार शर्मा
सहकोषाध्यक्ष : राजकुमार
एक्सीक्यूटिव मेम्बर : तीरथ राज
: अतुल कुमार
: प्रवीण कुमार
: अनिल अरोड़ा
: वीरेन्द शर्मा
: राकेश नायक
: मुख्तार अहमद
: अजहर रहमानी
: मधु के श्रीवास्तव

'मीडिया हब' के तत्वावधान में 06 जून, 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 3.00 बजे, गीता कालोनी स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठ...
07/06/2025

'मीडिया हब' के तत्वावधान में 06 जून, 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 3.00 बजे, गीता कालोनी स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के पुनर्गठन पर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से बैठक में तय किया गया कि सर्वप्रथम 'मीडिया हब' की वेबसाइट बनायी जायेगी। साथ ही सभी सोशल प्लेटफार्म्स पर इसके कार्यकलापों को डिसप्ले किया जायेगा। इसके उपरांत सदस्यता शुरु की जायेगी।

बैठक में सर्वसम्मति से 'मीडिया हब' की कोर कमेटी के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया।

अध्यक्ष : प्रांजल जैन
उपाध्यक्ष : हरि सिंह रावत
: राजेश कुन्दरा
: प्रजा दत्त डबराल
महासचिव : तरूण कुमार निमेष
सचिव : ईश्वर सिंह राठौर
: देवेन्द सिंह राजपूत
कोषाध्यक्ष : प्रवीण कुमार शर्मा
सहकोषाध्यक्ष : राजकुमार
एक्सीक्यूटिव मेम्बर : तीरथ राज
: अतुल कुमार
: प्रवीण कुमार
: अनिल अरोड़ा
: वीरेन्द शर्मा
: राकेश नायक
: मुख्तार अहमद
: अजहर रहमानी
: मधु के श्रीवास्तव

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में 'मीडिया हब' की 'भारत टीम' वर्स 'इंडिया टीम' टीम का फ्रेंडली मैच शनिवार (30...
30/03/2024

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में 'मीडिया हब' की 'भारत टीम' वर्स 'इंडिया टीम' टीम का फ्रेंडली मैच शनिवार (30 मार्च 2024) को पीडब्ल्यूजी क्रिकेट ग्राउंड (PWG Cricket Ground) अक्षरधाम के पीछे क्रिकेट ग्राउंड पर फ्रंडली क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। जिसमें नामी गिरामी मीडिया के लोगों ने भाग लिया।

'मीडिया हब' कार्यालय अब पहले मधुविहार से 'गीता कालोनी' पुलिस स्टेशन के समीप शिफ्ट हो गया है। सभी से अनुरोध है कि भविष्य ...
12/12/2023

'मीडिया हब' कार्यालय अब पहले मधुविहार से 'गीता कालोनी' पुलिस स्टेशन के समीप शिफ्ट हो गया है। सभी से अनुरोध है कि भविष्य में अब आपका स्वागत 'मीडिया हब' नये कार्यालय - *533/2, झील खुरंजा, गीता कालोनी, दिल्ली-110051* में किया जायेगा।

The 'Media Hub' office has now been shifted from Madhu vihar to near 'Geeta Colony' police station. Everyone is requested that in future you will be welcomed in 'Media Hub' new office - *533/2, Lake Khuranja, Geeta Colony, Delhi-110051*.

आज भी मीडिया ही एक मात्र ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश से लेकर गांव का मुखिया तक अपनी बातों को ...
20/09/2023

आज भी मीडिया ही एक मात्र ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश से लेकर गांव का मुखिया तक अपनी बातों को रखता है।
लोकतंत्र का प्रहरी आज सबसे अधिक असुरक्षित है, बावजूद इसके पत्रकार निडर, निर्भीक होकर देश और समाज हित में अपने कर्त्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।

*मीडिया हब* क्रिकेट टीम का कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज ग्राउंड में मैच का आयोजनप्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के समूह 'मीडिया...
09/04/2022

*मीडिया हब* क्रिकेट टीम का कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज ग्राउंड में मैच का आयोजन

प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के समूह 'मीडिया हब' के तत्वावधान में क्रिकेट टीम का गठन कर 09 अप्रैल 2022 शनिवार को मैच का आयोजन किया गया। यह मैच सीडब्ल्यूजी (कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज) में आयोजित किया गया। यह मैच *इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन* द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता *यमुना ट्राफी* के के बैनर तले किया गया। इस अवसर पर 'मीडिया हब' के संरक्षक *डॉ.रमेश कुमार पासी जी* द्वारा पूरी क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही 'इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन' के अध्यक्ष *राजीव निशाना* ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मैच का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा टीवी के वरिष्ठ पत्रकार *मनोज वर्मा* ने भी ग्राउंड पर पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Address

533/2, (Graund Floor) Jheel Khuranja, Geeta Colony, (Near Geeta Colony Police Station)
Delhi
110051

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Hub posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share