Dua aur namaz

Dua aur namaz All about islamic information
(1)

❤️के आक़ा की चौखट नज़र आ रही है इसी बेखुदी मे कही खो न जाऊं तड़प नूर वाले की तड़पा रही हैं❤️ ❤️दो आलम का दाता मेरे सामने ...
21/01/2025

❤️के आक़ा की चौखट नज़र आ रही है
इसी बेखुदी मे कही खो न जाऊं
तड़प नूर वाले की तड़पा रही हैं❤️

❤️दो आलम का दाता मेरे सामने है
के काबे का काबा मेरे सामने है
अदा क्यूं न फ़र्ज़े मोहब्बत करू मैं
ख़ुदा की खुदाई झुकी जा रही है❤️

❤️गले में है जुल्फें तो नीची निगाहें
नज़र चूमती है मदीने की राहें
फ़रिश्ते भी बढ़कर क़दम चूमते है
मुहम्मद की जोगन चली आ रही है❤️

💝फ़कीरी का मुझमें नहीं है सलीका
न आता है कुछ मांगने का तरीका
इधर भी निगाहें करम नूर वाले
ज़माने की झोली भरी जा रही है 💝

❤️फरिश्तों सारी राह आँखें बिछा दो
उठो बहरे ताजीम सर को झुका दो
ख़ुदा कह रहा है मेरे दिलरुबा की
वो देखो सवारी चली आ रही है❤️

❤️ये फरमाया हक़ ने के प्यारे मोहम्मद
हमारे हो तुम हम तुम्हारे मोहम्मद
हमें अपने जलवों में ऐ कमली वाले
तुम्हारी ही सूरत नज़र आ रही है❤️

❤️ये जज़्बा मोहब्बत है रहमत ख़ुदा की
है चौखट मेरे सामने मुस्तफा की
मुझे क्यूं न हो नाज़ क़िस्मत पे अपनी
मेरी जिंदगी बनी जा रही हैं ❤️

♥️हजरत आयशा रज़ी. की रुखसती♥️ हजरत बीबी आयशा रज़ी से हुजूर रसूल अल्लाह का निकाह हिजरत से कब्ल हीं मक्का में हो चुका था, ...
15/01/2025

♥️हजरत आयशा रज़ी. की रुखसती♥️
हजरत बीबी आयशा रज़ी से हुजूर रसूल अल्लाह का निकाह हिजरत से कब्ल हीं मक्का में हो चुका था, मगर उनकी रुखसती हिजरत के पहले ही साल मदीना में हुई, हुजूर रसूल अल्लाह ने एक प्याला दूध से लोगों की दावते वलीमा फरमाई।

❤️मस्जिदे नबवी की तामीर तो मुकम्मल हो गई, मगर लोगों को नमाजों के वक्त जमाअ करने का कोई जरिआ नहीं था जिससे नमाज बा जमाअत का इंतजाम होता , इस सिलसिले में हुजूर रसूल अल्लाह ने साहाबा– ए– किराम को मशवरा दिया बअज ने नकूस बजाने की राय दी। मगर हुजूर रसूल अल्लाह ने गैर मुस्लिमों के उन तरीको को पसंद नहीं फरमाया , हजरत उमर रज़ी. ने यह तस्वीज पेश की कि हर नमाज के वक्त किसी आदमी को भेज दिया जाए जो पूरी मुस्लिम आबादी में नमाज का ऐलान कर दे , हुजूर ने इस राय को पसंद फरमाया और हजरत बिलाल रजी. को हुक्म फरमाया कि वह नमाजों के वक्त लोगों को पुकार दिया करें, चुनाचे वह اسلتو جامي اتوں (अस्सलातु ज़ामिआतुन) कह कर पांचो नमाजों के वक्त ऐलान करते थे, इस दरमिया एक सहाबी हज़रत अब्दुल्लाह बिन जैद अंसारी रजी. ने ख्वाब में देखा कि अजाने शरई के अल्फ़ाज़ कोई सुना रहा है , इसके बाद हुज़ूर रसूलअल्लाह और हज़रते उमर रज़ी. और दूसरे सहाबाओ को भी इसी तरह के ख़्वाब नज़र आए। हुजूर रसूल अल्लाह ने इसको मिनजानिबिल्लाह समझकर कबूल फरमाया।और हजरत अब्दुल्ला बिन जैद रजी. को हुजूर रसूल अल्लाह ने हुक्म दिया कि तुम हज़रत बिलाल रज़ी. को अजान के कलिमात सिखा दो क्योंकि तुमसे ज्यादा बुलंद आवाज है , उसी दिन से शरई अजान का तरीका आज तक जारी है और कयामत तक जारी रहेगा शुरू हो गया।

❤️जिंदगी हैं उनका सदकाबंदगी हैं उनका सदका रोशनी हैं उनका सदका हर खुशी हैं उनका सदका या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका...
08/12/2024

❤️जिंदगी हैं उनका सदका
बंदगी हैं उनका सदका
रोशनी हैं उनका सदका
हर खुशी हैं उनका सदका
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका

❤️दिन बना दिन से पहले रात बनी
आपके सदके यह कायनात बनी
आमदे मुस्तफा पर जशन हुआ
आशियो की राहें निजात बनी
एहसान ए रसूल तेरे तुफैल
वह जो बनती नहीं थी बात बनी
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका✍️

💕इधर नाम ए नबी निकला जुबान से...उधर आए फ़रिश्ते आसमान से💕मैं चूम आया हूं नज़रों से वो गलियां मेरे सरकार محمد صا गुजरे है...
07/12/2024

💕इधर नाम ए नबी निकला जुबान से...
उधर आए फ़रिश्ते आसमान से

💕मैं चूम आया हूं नज़रों से वो गलियां
मेरे सरकार محمد صا गुजरे है जहां से

💕के हर मुसीबत में दुआओं की रसद आएगी
ज़िक्र ए सरकार करोगे तो मदद आएगी

💕उनकी हद नुक्ता ए अव्वल पे खुलेगी लेकिन
रास्ते में कही जिब्रिल अलैहिस्सलाम की हद आएगी

💕मोहर के साथ वो तस्दीक करेंगे ये तय है
उनकी सरकार में जब मेरी सनद आएगी!!!

💖कभी दुरूद पढ़ करकभी सलाम के साथहवा भी जाती है तैबा मेंपर एतराम के साथ...💖यह एक बात ही काफी है अपनी बख्शीश को, के हमारा ...
03/12/2024

💖कभी दुरूद पढ़ कर
कभी सलाम के साथ
हवा भी जाती है तैबा में
पर एतराम के साथ...

💖यह एक बात ही काफी है
अपनी बख्शीश को, के
हमारा नाम जुड़ा है
नबी محمد ص के नाम के साथ...

💖नबी करीम का उम्मती हमें कहा जाता है
अब इसमें कौन सी बिद्वत है मुझे समझाओ
दुरूद भेज दिया है अगर सलाम के साथ
गुनहगारों ना घबराओ बस उनको याद करो
हुजूर होंगे सरे हश्र हम तमाम के साथ!!!

❤️ख़ुदा का जिक्र करेंज़िक्रे مصطفٰی ना करेंहमारे मुंह में हो ऐसी जुबां खुदा ना करें... ❤️और दर– ए– रसूल पर कभी ऐसा नहीं द...
29/11/2024

❤️ख़ुदा का जिक्र करें
ज़िक्रे مصطفٰی ना करें
हमारे मुंह में हो
ऐसी जुबां खुदा ना करें...

❤️और दर– ए– रसूल पर
कभी ऐसा नहीं देखा
कि कोई सवाल करें
और वो अता ना करें...

❤️मदीने जाके निकलना ना शहर से बाहर
खुदा ना ख़्वास्ता यह जिंदगी वफ़ा ना करे ...

❤️और असीर जिसको बनाकर रखें मदीने में
तमाम उम्र रिहाई की वो दुआ ना करें...

❤️कहा खुदा ने के बक्शीश की बात महशर में
मेरा हबीब करें कोई दूसरा ना करें...

❤️सहूरे नात भी हो और जुबान भी हो अजीज़
वो आदमी नहीं जो इनका हक अदा न करें❤️

💓ईमान मुकम्मल होने की पहली शर्त यह है कि..... ♥️हुज़ूर रसूलअल्लाह की मुहब्बत दुनिया की हर चीज़ से बढ़कर हो, न उनसे ज्याद...
27/11/2024

💓ईमान मुकम्मल होने की पहली शर्त यह है कि.....

♥️हुज़ूर रसूलअल्लाह की मुहब्बत दुनिया की हर चीज़ से बढ़कर हो, न उनसे ज्यादा कोई न उनके बराबर कोई। ♥️
अगर आप मेरी (बात से सहमत हैं तो कमेंट में बेशक़ लिखे।)

❤️कौन कहता है कि वो रहते है फ़क़त मदीने मे वो तो रहते है अपने आशिकों के सीने मे ❤️
26/11/2024

❤️कौन कहता है कि वो रहते है फ़क़त मदीने मे
वो तो रहते है अपने आशिकों के
सीने मे ❤️

💖कैफियत दिल जाने कैसी होगी...💕जब पहली नज़र उनके रोजे पर पड़ेगी... ♥️ऐ दिल उनकी गली जाना तो कदम आहिस्ता रखना...💓वहां हर ज...
25/11/2024

💖कैफियत दिल जाने कैसी होगी...
💕जब पहली नज़र उनके रोजे पर पड़ेगी...
♥️ऐ दिल उनकी गली जाना तो कदम आहिस्ता रखना...
💓वहां हर जगह उनकी महक बसी होगी✍️

♥️लिख दे हमारा नाम भी ए खुदा मदीने की हाजरी के लिए🤲🏻♥️बड़ी हसरत से देखते हैं तस्वीर मदीने की।।🕋
21/11/2024

♥️लिख दे हमारा नाम भी ए खुदा
मदीने की हाजरी के लिए🤲🏻
♥️बड़ी हसरत से देखते हैं तस्वीर मदीने की।।🕋

❤️जिस तरफ वो नजर नहीं आते, हम वो रास्ता छोड़ देते हैं।❤️♥️काबा बनता हैं उस तरफ नियाज़जिस तरफ वो रुख मोड देते हैं।✍🏻
17/11/2024

❤️जिस तरफ वो नजर नहीं आते,
हम वो रास्ता छोड़ देते हैं।❤️

♥️काबा बनता हैं उस तरफ नियाज़
जिस तरफ वो रुख मोड देते हैं।✍🏻

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dua aur namaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share