Newslivenow

Newslivenow News Live Now (NLN Media Pvt Ltd) NLN media pvt ltd is a leading media company who runs NewsLiveNow 24*7 national news channel.

01/02/2025

महाकुंभ में लगातार भंडारे और रहने का आयोजन हो रहा है ,लोग आ रहे है सब स्नान कर रहे है हमारे संवाददाता अरुण सिंह ने वहां बात की । हालात सामान्य है कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।

31/01/2025

मौनी अमावस्या के भगदड़ के बाद हालत सामान्य , श्रद्धालु अभी भी आते जा रहे है ,हमारे संवाददाता अरुण सिंह का ग्राउंड रिपोर्ट सीधे महाकुंभ से

29/01/2025

महाकुंभ हादसा…भावुक हुए सीएम..!!

29/01/2025

योगीजी ने कहा प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है

आज 8-10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं

अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है

अभी तक 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया हे

संतों ने कहा भक्तों को पहले पवित्र स्नान करके भीड़ कम होने पर अखाड़े पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे

सभी श्रद्धालुओं खयाल रखा जा रहा हे घायल भक्तों का इलाज शुरू हे..उनके लिए स्पेशल टीम मौजूद है..

  हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुजर रही बस टकराई हाइड्रा क्रेन से जिसके चलते यात्री जन हुए घायल। कुल 32 श्रद्धालु जा रहे थे...
29/01/2025

हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुजर रही बस टकराई हाइड्रा क्रेन से जिसके चलते यात्री जन हुए घायल। कुल 32 श्रद्धालु जा रहे थे कुंभ स्नान के लिए, हादसे में हुए 26 यात्री जन घायल।

ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो में लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन,लखनऊ के राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम...
27/01/2025

ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो में लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन,

लखनऊ के राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में 16 से 20 जनवरी तक ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए लखनऊ के खिलाड़ियों 9 स्वर्ण 13 रजत व 21 कांस्य पदक जीते। वही उत्तर प्रदेश की टीम प्रथम, सीआरपीएफ द्वितीय व मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे
प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका सभी वर्ग ने भाग लिया।
जिसमें फ्रेशर खिलाड़ियों में प्रिंसी सृष्टि, समृद्धि, वैशाली, आदित्री, अनुष्का वर्मा, श्रेया सिंह, अनुष्का श्रीवास्तव व शिवानी ने स्वर्ण पदक जीते। ऑफिशियल खिलाड़ियों में आशा रानी व अथर्व गुप्ता ने रजत पदक जीते। अवनी शर्मा व सुयश चौधरी ने कांस्य पदक जीते। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार जी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व उनके कोच अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर शिवा शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट — लखनऊ ब्यूरो

27/01/2025

हमारे गांव की माताएं निश्चल,निष्कपट और ईश्वर की तरफ परम आस्था रखती है उन्हें कोई मतलब नहीं कि आप उसे प्रयागराज कहें या इलाहाबाद । किसी भी अवसर के भोजपूरी गीत हमारी माताओं के पास बनते है और गुनगुनाए जाते है ।

एक छोटा सा क्लिप प्रयागराज के लिए गांव से

इलाहाबाद की पिया ले लो खबरिया

No camera ,no action ,no filter ,no direction

26/01/2025

25/01/2025

श्रीगुरुकार्ष्णि कुंभमेला शिविर,प्रयागराज में भाग्यनगर (हैदराबाद ) की माधवी लता का संबोधन

25/01/2025
24/01/2025

समता, समरसता, समावेशी वातावरण का प्रतीक है महाकुम्भ।

जाति, क्षेत्र, लिंग, भाषा के सभी भेदभाव यहां समाप्त हैं, संतों के सान्निध्य में सभी का एक साथ भोजन उन कुरीतियों पर प्रहार है जो मानव को मानव से अलग करती हैं। यह महाकुम्भ है, यहां सब समान हैं, सब में ईश्वर का अंश है।

प्रशासन ने किया अभूतपूर्व कार्य

सामाजिक समरसता का महापर्व
प्रयागराज महाकुम्भ 2025

  उत्तराखंड में भूकंप के झटके देखने को मिले आज सुबह, उत्तरकाशी के पर्वत वरुणावत से मलबा गिरा। पहला भूकंप का झटका सुबह 7 ...
24/01/2025

उत्तराखंड में भूकंप के झटके देखने को मिले आज सुबह, उत्तरकाशी के पर्वत वरुणावत से मलबा गिरा। पहला भूकंप का झटका सुबह 7 बजकर 42 मिनट पे आया और दूसरा सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर.

  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जो बिडेन को धमकातें हुए उनका परिहास कर तंज कसा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...
23/01/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जो बिडेन को धमकातें हुए उनका परिहास कर तंज कसा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन को चेतावनी देते हुए कहा की, "उन्होंने खुद को कोई पूर्व-क्षमा नहीं दी है जो उन्हें ट्रम्प प्रशासन द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई से बचाएगी।"

  सैफ अली खान पे किये गए चाकू के हमले वाले केस में पुलिस को मिला तीसरे चाकू का सबूत। तीसरा चाकू मुंबई में बांद्रा झील के...
23/01/2025

सैफ अली खान पे किये गए चाकू के हमले वाले केस में पुलिस को मिला तीसरे चाकू का सबूत। तीसरा चाकू मुंबई में बांद्रा झील के पास बरामद किया गया.

  क्वाड बैठक में अलग-अलग देशो ने भाग लिया जिसमे शामिल है विदेश मंत्री, ऑस्ट्रेलिया से पेनी वोंग और जापान से ताकेशी इवाया...
22/01/2025

क्वाड बैठक में अलग-अलग देशो ने भाग लिया जिसमे शामिल है विदेश मंत्री, ऑस्ट्रेलिया से पेनी वोंग और जापान से ताकेशी इवाया। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो हुई जो एक द्विपक्षीय बैठक थी जो की एक घंटे से ज्यादा चली.

20/01/2025

महाकुम्भ मात्र आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी है।

  टैक्सेस में हुई एक मीटिंग के दौरान एलन मस्क को मिला महाकुम्भ में आने का न्योता। बिज़नेस मीटिंग के दौरान टेस्ला के सीईओ ...
20/01/2025

टैक्सेस में हुई एक मीटिंग के दौरान एलन मस्क को मिला महाकुम्भ में आने का न्योता। बिज़नेस मीटिंग के दौरान टेस्ला के सीईओ की मुलाकात मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी और OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल से हुई जिन्होंने एलन मस्क को कुम्भ मेले में आने को बोला।

  मध्यप्रदेश के पन्ना में हुआ दर्दनाक हादसा जिसमे 3 लोग मृत पाए गए. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु हो गई और...
20/01/2025

मध्यप्रदेश के पन्ना में हुआ दर्दनाक हादसा जिसमे 3 लोग मृत पाए गए. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु हो गई और वही 2 जन को अस्तपताल में भर्ती कराया गया.

Address

Delhi
Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newslivenow posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newslivenow:

Share