
06/11/2023
तुम जैसे गए, वैसे जाता है क्या कोई भाई... पिछले 10 महीने से मेरी सुबह तुम्हारी कॉल से होती थी... रोज हैप्पी बर्थडे सर कहकर पूछते थे कि आज का टॉपिक क्या है, डिबेट में पैनल क्या चाहिए... तो मेरे भाई अब जीवन भर का टॉपिक है कि हमने तुम्हें हमेशा के लिए खो दिया है... मन उदास है, शब्द नहीं है, आज 5 बजे का शो भी हो गया लेकिन तुम नहीं थे... भगवान बड़े निर्दयी निकले तुम्हारे मामले में, तुम्हारी ज़रूरत यहां हमें तुम्हारे परिवार को थी ना कि स्वर्ग में... तुम्हारे जैसे जिंदादिल बहुत कम मिलते हैं... जहां भी हो, खुश रहो भाई... हम तुम्हें हमेशा याद करेंगे… ओम शांति 🥲🙏