Radhe Albeli Sarkar

Radhe Albeli Sarkar Jai Mata di
मुझे आशा है कि आपको मेरा पेज पसंद आ रहा होगा। बहुत जल्द हम वीडियो अपलोड करना शुरू करेंगे

26/06/2025

*शिव जी का वाहन कौन है?*

A) गरुड़ 🙏🏻
B) नंदी बैल ❤️
C) सिंह 😮
D) मयूर 👍🏻

👉 Answer With Emojis ✅

Hey, just wanted to share a beautiful morning thought with all of you! Wishing you all a day filled with love, light, an...
23/10/2024

Hey, just wanted to share a beautiful morning thought with all of you! Wishing you all a day filled with love, light, and peace. Jai Shri Shyam! May the divine blessings be upon us all. Woke up feeling grateful for another chance to spread love and positivity. Sending you all love and warmth!

One more success under our belt!
09/08/2024

One more success under our belt!

भगवान जगन्नाथ का रथ - हमारा मानव शरीर! जगन्नाथ का रथ लकड़ी के 206 टुकड़ों से बना होता है, जो मानव शरीर की 206 हड्डियों क...
07/07/2024

भगवान जगन्नाथ का रथ - हमारा मानव शरीर!
जगन्नाथ का रथ लकड़ी के 206 टुकड़ों से बना होता है, जो मानव शरीर की 206 हड्डियों के समान होते हैं!
रथ के 16 पहिये = 5 ज्ञानेन्द्रियाँ, 5 कर्मेन्द्रियाँ और 6 रिपुर चिन्ह! रथ की रस्सी मन है। बुद्धि का रथ!
इस शरीर-रथ के सारथी स्वयं भगवान हैं!
भगवान इस शरीर को इच्छानुसार चलाते हैं! इंसान की इच्छा से कुछ नहीं होता, सब कुछ ईश्वर की इच्छा से होता है!
अल्टोराथ के बाद एक बार जब जगन्नाथ रथ से उतर जाते हैं तो दोबारा उस रथ पर नहीं चढ़ते! फिर रथ को तोड़ दिया गया, लकड़ियों को जलाकर खाना पकाने के काम में लाया गया!
उसी प्रकार, एक बार जब भगवान हमारे शरीर को छोड़ देते हैं, तो उस शरीर का कोई महत्व नहीं रह जाता है। शव को जला दिया गया है!
यदि आप उस ईश्वर को पा लें जो हर चीज़ का स्रोत है, तो फिर पाने के लिए कुछ भी नहीं बचता! जगत् के नाथ श्रीजगन्नाथ सबका कल्याण करें! जय जगन्नाथ
जय नील माधव 🙏🏻 जय जगन्नाथ🙏🏻 हरे कृष्ण🙏🏻
शुभ रथ यात्रा !

🕉आषाढ गुप्त नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐंगुप्त नवरात्रि तिथि दिनांक  :---06 जुलाई, 2024 से 15 जुलाई, 2024 तक🚩🚩...
06/07/2024

🕉आषाढ गुप्त नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं
गुप्त नवरात्रि तिथि दिनांक :---
06 जुलाई, 2024 से 15 जुलाई, 2024 तक

🚩🚩🚩हिन्दू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है। पूरे वर्ष में चार नवरात्र मनाए जाते हैं। अधिकांश लोग वर्ष के दो नवरात्रियों के बारे में ही जानते हैं। ये चैत्र और शारदीय नवरात्र कहलाते हैं लेकिन इन दो नवरात्रों के अतिरिक्त भी दो नवरात्र और होते हैं जिन्हें गुप्त नवरात्र कहा जाता है। यह गुप्त नवरात्र माघ और आषाढ़ मास में आते हैं। आषाढ महीने यानि जून-जुलाई में पड़ने के कारण इन नवरात्र को आषाढ नवरात्र भी कहा जाता है।

🚩🚩🚩हिन्दू कलेंडर के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक माघ गुप्त नवरात्र मनाए जाते हैं। ये नवरात्रि भी साधारण नवरात्रियों की तरह नौ दिन ही मनाई जाती हैं। गुप्त नवरात्रियों में माँ भगवती की पूजा की जाती है। गुप्त नवरात्रियों का महत्व चैत्र और शारदीय नवरात्रियों से भी अधिक होता है क्योंकि गुप्त नवरात्रियों में माँ दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं। गुप्त नवरात्र को विशेष रूप से से तंत्र-मंत्र और सिद्धि-साधना आदि के लिए बहुत ही विशेष माना जाता है। इस दौरान व्यक्ति ध्यान-साधना करके दुर्लभ शक्तियों की प्राप्ति कर सकता है। इस समय की गई साधना शीघ्र फलदायी होती है।

इस नवरात्र को करने में साधक को पूर्ण संयम और शुद्धता के साथ माँ भगवती की आराधना करनी चाहिए। गुप्त नवरात्रि की पूजा के नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ-साथ दस महाविद्यायों की भी पूजा का विशेष महत्व है।

🔔⛳️🔔ये दस महाविद्याएं हैं -🔔⛳️🔔

🪷🌹🪷माँ काली 🪷🌹🪷तारा देवी
🪷🌹🪷त्रिपुर सुन्दरी🪷🌹🪷भुवनेश्वरी
🪷🌹🪷छिन्नमस्ता🪷🌹🪷त्रिपुर भैरवी
🪷🌹🪷माँ धूमावती🪷🌹🪷माँ बगुलामुखी
🪷🌹🪷मातंगी और 🪷🌹🪷कमला देवी।

🚩🚩🚩इस दौरान माँ की आराधना गुप्त रूप से की जाती है, इसलिए इन्हें गुप्त नवरात्र कहा जाता है।

🚩🚩🚩सांसारिक लोग इस नवरात्रि को भी ठीक उसी प्रकार मनाएं जिस प्रकार आप लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रियों को मनाते हैं। गुप्त नवरात्रों के नौ दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा करें। माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा नवरात्र के भिन्न-भिन्न दिन की जाती है।

🕉🔱🚩।।जय माँ वैष्णो देवी जी की।।🚩🔱🕉

भरोसा नहीं हो रहा बाबा की लाडली बेटी आरती टांक जो रोज बाबा के न जाने कितने निशान हाथों मे लिए रिंग्स से खाटु का सफर कितन...
05/06/2024

भरोसा नहीं हो रहा बाबा की लाडली बेटी आरती टांक जो रोज बाबा के न जाने कितने निशान हाथों मे लिए रिंग्स से खाटु का सफर कितनी बार तय करतीं थीं, आज़ उसका ये सफर खत्म हो गया, निशान लेकर चलते वक्त उसे कहां पता होगा आज़ उसका ये अंतिम सफर है
हे बाबा ये अनहोनी आपने कैसे होने दी, 🙏

😭😭

जिह्वाग्रमादाय करेण देवीं वामेन शत्रून् परिपीडयन्तीम् । गदाभिघातेन च दक्षिणेन पीताम्बराढ्यां द्विभुजां नमामि ॥          ...
16/05/2024

जिह्वाग्रमादाय करेण देवीं वामेन शत्रून् परिपीडयन्तीम् । गदाभिघातेन च दक्षिणेन पीताम्बराढ्यां द्विभुजां नमामि ॥

माँ बगलामुखी प्रकटोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ । 🙏🙏🙏🙏🙏




14/05/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

प्रातः कालीन आरती दर्शनमाता वैष्णोदेवी जी27-02-2024
27/02/2024

प्रातः कालीन आरती दर्शन
माता वैष्णोदेवी जी
27-02-2024

🙏श्री माता  वैष्णो  देवी जी 🙏  🌷के आज रात्री आरती  दर्शन 🌷    9  फरवरी  2024🙏🌹माँ भगवती आप की सभी मनोकामना पूर्ण करे
09/02/2024

🙏श्री माता वैष्णो देवी जी 🙏

🌷के आज रात्री आरती दर्शन 🌷

9 फरवरी 2024🙏🌹

माँ भगवती आप की सभी मनोकामना पूर्ण करे

*श्री श्याम प्रभु के मनमोहक श्रृंगार दर्शन*♥️
07/02/2024

*श्री श्याम प्रभु के मनमोहक श्रृंगार दर्शन*♥️

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radhe Albeli Sarkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share