The9yut

The9yut दिनभर की ख़बरों का ठिकाना. मनोरंजन-शेर'ओ शायरी-किताबें-फिल्में-इतिहास-स्पोर्ट्स-राजनीति. देश-दुनिया,

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया. जिसने सबको हैरान कर दिया. एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में...
27/12/2024

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया. जिसने सबको हैरान कर दिया. एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर यात्रा कर रहा था. यह खतरनाक घटना ट्रेन नंबर 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की है.

घटना उस वक्त सामने आई जब रेलवे कर्मचारी ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच कर रहे थे. तभी उन्होंने एसी कोच के नीचे ट्रॉली में एक युवक को लेटा हुआ देखा. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और उससे पूछताछ की. युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से ट्रेन में इसी स्थिति में यात्रा कर जबलपुर पहुंचा है.

'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद', पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर गृह मंत्री अमित श...
27/12/2024

'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद', पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. 26 दिसंबर की शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद ...
27/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. 26 दिसंबर की शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद दिल्ली के AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली.हालांकि देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा के लिए जीवित रहेंगे... जानिए मनमोहन सिंह के करियर से जुड़ी कुछ उपलब्धियां...

मुंबई (Mumbai) में एक निजी कंपनी के मालिक से SIM स्वैप धोखाधड़ी के जरिए 7.5 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस को...
25/12/2024

मुंबई (Mumbai) में एक निजी कंपनी के मालिक से SIM स्वैप धोखाधड़ी के जरिए 7.5 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस को मामले की शिकायत मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों से करीब 4.65 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांदिवली में सोमवार को एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को साइबर ठगों ने SIM स्वैप धोखाधड़ी का शिकार बना लिया. इसमें ठगों ने कंपनी के बैंक अकाउंट तक पहुंचने के लिए उनके मोबाइल नंबर से जुड़ी SIM का इस्तेमाल किया. इसके बाद बैंक द्वारा भेजे गए OTP का इस्तेमाल कर कई बार पैसों का ट्रांजेक्शन किया.

13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज में महाकुंभ की...
25/12/2024

13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज में महाकुंभ की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. महाकुंभ को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के लिए रेलवे ने भी इंतजाम कर लिए हैं. प्रयागराज में महाकुंभ लगभग 50 दिनों तक चलेगा. महाकुंभ को दुनिया भर का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है. देशभर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होते हैं. कुंभ में 6 शाही स्नान होते हैं. प्रयागराज में आखिरी बार महाकुंभ 2012 में हुआ था. इस मेले को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं और कथाएं हैं.

तेल के भंडारों से मालामाल सऊदी अरब को अब एक और बड़ी सौगात मिली है। सऊदी अरब की बड़ी तेल कंपनी का प्रोजेक्ट सिरे चढ़ गया ...
23/12/2024

तेल के भंडारों से मालामाल सऊदी अरब को अब एक और बड़ी सौगात मिली है। सऊदी अरब की बड़ी तेल कंपनी का प्रोजेक्ट सिरे चढ़ गया है। कंपनी ने आधुनिक तेल की खोज कर ली है। सऊदी अरब के समुद्री इलाके में पहली बार लिथियम का भंडार मिला है। तेल कंपनी अरामको ने तेल क्षेत्र में अपना पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। अब सऊदी अरब पायलट प्रोग्राम शुरू किया है, ताकि सीधे तौर पर लिथियम निकाला जा सके। लिथियम को सफेद सोना और आधुनिक तेल भी कहा जाता है। लिथियम को काफी कीमती माना जाता है। इसका प्रयोग इलेक्ट्रिक वाहनों और स्मार्टफोन्स की बैट्रियां बनाने में होता है।


(Saudi Arab , Lithium)

उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने रविवार शाम फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्र...
23/12/2024

उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने रविवार शाम फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया. जेएसी से प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें.

प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है. सामने आया है कि मामले में 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं. इस घटना के दौरान अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की.

जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की वजह Human error, जांच पर आई संसदीय समिति की रिपोर्टदेश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक...
21/12/2024

जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की वजह Human error, जांच पर आई संसदीय समिति की रिपोर्ट

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु की वजह मानवीय चूक बताई गई है. उनकी मृत्यु के मामले में जांच के लिए गठित एक संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में आठ दिसंबर 2021 को हुई एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे मानवीय चूक होना बताया है. जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और कई अन्य सशस्त्र बल कर्मियों की मृत्यु उस समय हो गई थी, जब उनका सैन्य हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

संसद में मंगलवार को पेश की गई रिपोर्ट में रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने 13वीं रक्षा योजना अवधि के दौरान हुई भारतीय वायुसेना के विमानों की दुर्घटनाओं की संख्या पर आंकड़े बताए. कुल 34 दुर्घटनाएं हुईं थीं, जिनमें 2021-22 में भारतीय वायुसेना के नौ विमानों के साथ दुर्घटनाएं हुईं और 2018-19 में 11 विमान दुर्घटनाएं शामिल हैं. रिपोर्ट में 'कारण' शीर्षक से एक कॉलम है जिसमें दुर्घटना की वजह 'मानवीय चूक' को बताया गया है. रिपोर्ट में लिस्टेड 33वीं दुर्घटना के आंकड़ों में विमान का नाम 'Mi-17' बताया गया है, तारीख '08.12.2021' है और कारण 'HE(A)' या 'मानवीय भूल (एयरक्रू)' बताया गया है. रक्षा मंत्रालय ने समिति को बताया कि इस अवधि के दौरान इन दुर्घटनाओं की 34 जांच की गई हैं.

लावारिस गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, आखिर कौन है इसका मालिक?.. एमपी की राजधानी भोपाल में इन दिनों आयकर व...
20/12/2024

लावारिस गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, आखिर कौन है इसका मालिक?.. एमपी की राजधानी भोपाल में इन दिनों आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. जिससे गलत तरीके से पैसे कमाने वाले कारोबारियों में अफरा-तफरी मची हुई है. इन सबके बीच शुक्रवार सुबह आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के मेंडोरी से 52 किलोग्राम सोना बरामद किया है. साथ ही कार की डिग्गी से 10 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है.

👉आयकर विभाग द्वारा मेंडोरी के जंगलों से जिस सोने को बरामद किया गया है, उसकी कीमत तकरीबन 45 करोड़ बताई जा रही है. जिस कार से यह सोना और कार बरामद हुआ है, वह कार चेतन गौर की है. चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है. सौरभ शर्मा के घर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था.

|

"यूक्रेन के साथ युद्ध खत्‍म करने के लिए बिना शर्त तैयार हूं", ट्रंप के शपथग्रहण से पहले पुतिन का बड़ा बयानराष्ट्रपति व्ल...
20/12/2024

"यूक्रेन के साथ युद्ध खत्‍म करने के लिए बिना शर्त तैयार हूं", ट्रंप के शपथग्रहण से पहले पुतिन का बड़ा बयान

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित वार्ता में यूक्रेन पर समझौता करने के लिए तैयार हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पुतिन ने कहा है कि यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए उनकी कोई शर्त नहीं है.

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को शीघ्र समाप्त करने की कसम खाई है, लेकिन उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि वो कैसे इस संघर्ष को खत्म करेंगे. पुतिन का यह महत्वपूर्ण बयान यूक्रेन युद्ध के लगभग 34 महीने बाद उनके वार्षिक सवाल- जवाब कार्यक्रम के दौरान आया जिसमें वह सरकारी टेलीविजन पर मीडिया और आम लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे.

संभल के सपा सांसद बर्क के घर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची बिजली विभाग की टीम, मिले बिजली टेम्परिंग के सबूत, 4 किलोवाट ...
19/12/2024

संभल के सपा सांसद बर्क के घर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची बिजली विभाग की टीम, मिले बिजली टेम्परिंग के सबूत, 4 किलोवाट का कनेक्शन, 16 किलोवाट की खपत, अब सपा सांसद बर्क पर FIR दर्ज कर सकती है बिजली विभाग की टीम.

👉बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की यह कार्रवाई नए लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने और बिजली चेकिंग को लेकर की हुई, 19 दिसंबर यानी गुरूवार की भोर में बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सांसद के आवास पर पहुंची और बिजली उपकरणों आदि की जांच में जुट गई।

|

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में एक प्राचीन शिव मंदिर मिलने से विवाद खड़ा हो गया है. यह मंदिर कई...
18/12/2024

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान इलाके में एक प्राचीन शिव मंदिर मिलने से विवाद खड़ा हो गया है. यह मंदिर कई दशकों से मिट्टी और कबाड़ के नीचे दबा हुआ था. हिंदूवादी संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वो मौके पर पहुंचे और मंदिर की सफाई शुरू की. इस दौरान शिवलिंग और अन्य मूर्तियां मिलीं, जिन्हें देखकर संगठनों ने मंदिर को कब्जा मुक्त करने की मांग की. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि यह मंदिर लगभग 70-80 साल पुराना है. इसमें कबाड़ भरा हुआ था, हमने इसकी सफाई की और अब इसे कब्जा मुक्त कराने और पूजा शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

Address

Delhi
Delhi
110046

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The9yut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share