Vats Bhakti Music

Vats Bhakti Music जय श्री श्याम

21/10/2025

श्याम जन्मदिन स्पेशल : Tera Happy Birthday Sanwariya | Sonu Lakha | Khatu Shyam Bday Bhajan 2025





21/10/2025

श्याम जन्मदिन स्पेशल : Tera Happy Birthday Sanwariya | Sonu Lakha | Khatu Shyam Bday Bhajan 2025

Sanwariya | Sonu Lakha | Khatu Shyam Bday Bhajan 2025





21/10/2025

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।





20/10/2025




20/10/2025
20/10/2025

देख के ज़माना मुझे जल रहा है,
खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है,
दिल के सभी को यही खल रहा है,
खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है,
जय जय श्री श्याम.........

चलेगा भई चलेगा ये साथ तेरे चलेगा....

मान मुझे छोटा कभी पास ना बिठाया,
अपनों ने कर दिया मुझको पराया,
मेरी तक़दीर को बदल रहा है,
खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है,
देख के ज़माना.........

दांव कई खेले पर दाल ना गली है,
मुझपे किसी की कोई चाल ना चली है,
बैठा बैठा हाथ वहीँ मल रहा है,
खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है,
देख के ज़माना.........

चलेगा भई चलेगा ये साथ तेरे चलेगा.....

सांवरे से मांगू यही मुझे ना भुलाना,
तेरे ही  भरोसे बाबा तेरा ये दीवाना,
लाड में सचिन तेरे पल रहा है,
खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है,
देख के ज़माना.........





20/10/2025

#

20/10/2025

जबसे देखा तुम्हें जाने क्या हो गया
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया




19/10/2025

देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,
खाटू का श्याम बाबा लगता है सबको प्यारा,
बोलो बोलो जय श्री श्याम बोलो जय खाटू धाम,

इस दर पे जो भी आया अरदास है लगाया,
झोली फैलाके अपनी दुःख दर्द है सुनाया,
उसको मिला भरोसा हर लेता कष्ट सारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,

किस्मत का खेल भाई क्या कोई जान लेगा,
है भुलंदी पे सितारा कब टूट के गिरे गा,
गिरे को थमता है चमका दे फिर सितारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,

विश्वाश है ये दिल का वो साथी है हमारा,
हम प्रेमी सँवारे के सोभाग्ये ये हमारा,
हर शाम प्रेमी बोलो वो हारे का सहारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,

जो मानगो गे मिले गा अर्जी लगा के देखो,
इक बार सँवारे के दर पे तो आके देखो,
मिलता है डूबते को यहाँ तिनके का सहारा,
देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा,




Prachi


19/10/2025

हो खाटू जाना स हो खाटू जाना स
हो खाटू जाना स हो खाटू जाना स





Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vats Bhakti Music posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category