Vats Bhakti Music

Vats Bhakti Music जय श्री श्याम

11/07/2025

तु खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं ||

(ख्याल जब भी तुम्हारा मेरे श्याम आए,
कप-कपाते लब पर तुम्हारा नाम आए,
जब कभी ज़िक्र तेरा सुनकर आँख भर आए,
तेरी तस्वीर से लिपट कर मुझे आराम आए..)

ओ बाबा…
इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहु,
तू खाटू बुलाता रहे, ओ…
तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं…….

भाने लगी हैं तेरे दर की गलियां,
तुम्हार्रे दरश से खिले मन की कलियाँ,
ओ बाबा… दीदार तेरा यूँ ही पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, ओ…
तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं…

जबसे तेरी चौखट पे सर ये झुका है,
तबसे मेरा कोई काम ना रुका है,
ओ बाबा… सर यूँ ही दर पे मैं झुकाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, ओ…
तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं….

तू दे रहा है मुझे दाना पानी,
तेरा शुक्रिया माधव तेरी मेहरबानी,
ओ बाबा… तेरा दिया ही बस मैं खाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे, ओ…
तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं

08/07/2025

मेरा साँवरिया आयेगा - देखेगी ये दुनिया सारी - संजय मित्तल - कला भवन - एकादशी किर्तन

07/07/2025

थारे नाम सूँ बाबा पहचान है म्हारी - थारे नाम को - कला भवन - एकादशी किर्तन - संजय मित्तल जी

05/07/2025

मै हूं तेरा नौकर तेरी, हाजरी रोज लगाता हूं,
मिलती है तनख्वाह जो तुझसे, मैं परिवार चलाता हूं…

दर दर मेरा सर ये झुके ना, सोच के दर तेरे आता हूं,
तेरे जैसा मालिक पाकर, दुनिया में इतराता हूं,
स्वाभिमान से जीने वालो, को तेरी राह दिखाता हूं,
मै हूं तेरा नौकर तेरी, हाजरी रोज लगाता हूं…

क्या देते हो क्या लेते हो, कितनी मेरी मजदूरी है,
सबके आगे भेद क्यों खोलूँ, ऐसी क्या मजबूरी है,
मिलता है औकात से ज्यादा, दुनिया से बतलाता हूं,
मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं…

मुझसे काबिल मुझसे लायक, सेवा को हैं तरस रहे,
मुझ नालायक में क्या देखा, सोच के नैना बरस रहे,
सांवरिये की सेवा करना, बच्चों को सीखलाता हूं,
मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं…

मैं ना जानूं तू ही जाने, कितना मेरा जीवन है,
अच्छी लगी हो सेवा मेरी, फिर से समर्पित तन मन है,
अगले जन्म में फिर सेवा की, मैं उम्मीद लगाता हूं,
मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं…

अज्ञानी हूं अंजाने में, कितने पाप किए होंगे,
बिसराया भूलों को मेरी, पाप ना तुमने गिने होंगे,
कहता रोमी भाव भजन से, तुझको रोज रिझाता हूं,
मै हूं तेरा नौकर बाबा, तेरी हाजरी रोज लगाता हूं…


25/06/2025

गजानंद आन पधारों ।। Ganpati Bappa Morya

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vats Bhakti Music posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category