News Ques India

News Ques India Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Ques India, Media/News Company, Delhi.

23/10/2025



07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने दुनिया को दिखाई मोटे अनाज की ताकत, इससे सुधर रही लोगों की सेहत : भागीरथ चौधरीबाड़मेर जिले के गुड़ामालानी स्...
02/10/2025

पीएम मोदी ने दुनिया को दिखाई मोटे अनाज की ताकत, इससे सुधर रही लोगों की सेहत : भागीरथ चौधरी

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी स्थित क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र में आयोजित किसान सम्मेलन तथा बाजरा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन पार्क के शिलान्यास समारोह में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी

गुड़ामालानी (बाड़मेर): केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी दो दिवसीय जोधपुर संभाग के दौरे पर है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कल शनिवार को जोधपुर के काजरी संस्थान में "कृषि वैज्ञानिक - किसान संवाद" कार्यक्रम में भाग लिया और आज रविवार को बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी स्थित क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र में आयोजित बाजरा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं किसान सम्मेलन तथा बाजरा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन पार्क के शिलान्यास समारोह में भाग लिया।

गुड़ामालानी स्थित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बाजरा (श्रीअन्न) को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और इसे किसानों की आर्थिक समृद्धि तथा देश की पोषण सुरक्षा का मजबूत आधार बनाया है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि गुड़ामालानी में आयोजित यह सम्मेलन और यहां बनने वाला बाजरा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन पार्क किसानों को नई वैज्ञानिक तकनीकों, उच्च गुणवत्ता वाले बीजों और आधुनिक प्रसंस्करण सुविधाओं से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। बाड़मेर सहित पश्चिमी राजस्थान का शुष्क क्षेत्र बाजरा उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है और यदि किसान वैज्ञानिक पद्धतियों के साथ-साथ प्रोसेसिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान दें तो यह क्षेत्र पूरे भारत में मिलेट्स का हब बन सकता है।

पीएम मोदी ने दुनिया को दिखाई मोटे अनाज की ताकत : अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाजरा को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक पहल की है। वर्ष 2018 को राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित कर भारत सरकार ने किसानों और उपभोक्ताओं का ध्यान इस मोटे अनाज की ओर आकर्षित किया। इसके बाद भारत के प्रस्ताव और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया, जिससे बाजरा उत्पादन और उपभोग को वैश्विक पहचान मिली और भारत इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में आया। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बाजरा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पूरी दुनिया में भारतीय किसानों का मान बढ़ाया।

सेना से आंगनवाड़ी तक हर जगह मिलेट्स की पहुंच* : कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने बाजरा को पोषण सुरक्षा का हिस्सा बनाते हुए इसे प्रधानमंत्री पोषण योजना और आंगनवाड़ी योजना के भोजन में शामिल किया है। सेना और अर्धसैनिक बलों के राशन में भी श्रीअन्न का उपयोग बढ़ाया गया है। इसके साथ ही मिलेट्स प्रोसेसिंग इकाइयों और वैल्यू एडिशन प्रोजेक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसानों और उद्यमियों को नया प्रोत्साहन मिला है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और बड़े रिटेल नेटवर्क पर श्रीअन्न उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं और देशभर में मिलेट्स कैफे तथा एक्सपो आयोजित कर बाजरा आधारित जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित : इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट, उपमहानिदेशक डॉ. डी.के. यादव, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान भाई-बहन उपस्थित रहे।

02/10/2025

01/10/2025

27/09/2025

भगत सिंह को उनके जन्मदिवस पर याद करना कोई वार्षिक श्राद्ध नहीं हो सकता । अपने जन्म के 118 वर्ष बीत जाने तथा बलिदान के 94 वर्षों के बाद भी भगत सिंह के व्यक्तित्व के अदम्य आकर्षण की अजस्र ऊष्मा हम आज भी अनुभव करते हैं। हमारे विराट राष्ट्रीय मुक्ति संघर्ष में एक से एक शहीद हुए,मगर लोक श्रुति में शहीदे आजम का दर्जा तो केवल भगत सिंह को ही दिया गया।

इसकी वजह क्या है? दरअसल भगत सिंह भारत में क्रांतिकारी राष्ट्रवाद को वैचारिक धार प्रदान करने वाले शिखर विचारक हैं- कर्मण्यतावादी विचारक। उनके एक हाथ में पिस्तौल है, तो दूसरे हाथ में पुस्तक ।जेल में बिताए 2 वर्ष और उससे पूर्व के 2 वर्ष, इन 4 वर्षों में भगत सिंह ने राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों का गहन अध्ययन किया ।जेल को उन्होंने लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया। वैश्विक क्रांतिकारी आंदोलनों का अध्ययन करते हुए वे इस नतीजे पर पहुंचे की पिस्तौल और बम इंकलाब नहीं लाते; क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है। व्यक्तिगत प्रति हिंसा आतंकवाद का लक्षण है ।जबकि क्रांति के लिए जरूरी है अन्याय पर आधारित मौजूदा समाज व्यवस्था में आमूल परिवर्तन तथा सबको समान स्वतंत्रता।

इस क्रांतिकारी उद्यम के दो पहलू हैं ।पहला, क्रांतिकारी दर्शन की वैचारिक स्पष्टता और दूसरा, क्रांति में व्यापक जनभागीदारी ।अपने छोटे से जीवन काल में भगत सिंह ने इन दोनों मोर्चों पर जबरदस्त सक्रियता का परिचय दिया ।उनके लिए स्वतंत्रता महज सत्ता- हस्तांतरण नहीं, बल्कि आम अवाम के लिए सामाजिक आर्थिक रूपांतरण का वाहक होनी थी।तभी इस के आंदोलन में मजदूरों, किसानों, युवाओं और दलितों की व्यापक भागीदारी भी सुनिश्चित हो पाएगी। इस जनभागीदारी के अभाव में ही क्रांतिकारी आंदोलन निष्प्रभावी होकर आतंकवादी विचलन का शिकार हो जाता है ।सांडर्स वध के बाद,अपनी कार्यनीति में गुणात्मक विचलन करते हुए भगतसिंह असेंबली में श्रमिक मुद्दे पर बम फेंककर अपनी गिरफ्तारी देते हैं। कार्यनीति यह थी कि अदालत को अपनी वैचारिक की जनता के सामने प्रस्तुत करने का मंच बनाया जाए और जन लामबंदी का आह्वान किया जा सके ।इस क्रांतिकारी उद्यम न ही भगत सिंह को जनमानस में बाग़ी की अमिट छवि प्रदान की है।

- आलोक कुमार श्रीवास्तव

17/09/2025

स्थाई नर्सेज भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के तत्वाधान में नर्सिंग अधिकारी के 12000पदों एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5000पदों पर मेरिट प्लस बोनस से स्थाई भर्ती विज्ञप्ति जारी करवाने के लिए शहीद स्मारक जयपुर में सैकड़ों नर्सेज ने मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए ध्यानाकर्षण सांकेतिक धरने का आयोजन किया।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना एवं प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि अब संविदा एवं निविदा नर्सेज को ठेका प्रथा एवं संविदा से मुक्त कर नियमित रोजगार दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर जयपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप निमरोत,दिनेश महावार,मनोज मीना,गजे सिंह,नवदीप गुर्जर,आशा मीना,विशाल शर्मा, रामविलास मेघवाल,आशु गोस्वामी,रेखा सेन,भगवान सिंह, विजय, देवेन्द्र कादरोली, सुरेन्द्र कोटा, एवं सैकड़ो नर्सेज मौजूद रहे।

17/09/2025

नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति 2025 जयपुर राजस्थान नर्सेज स्मारक जयपुर पर धरना दिया

संविदा निविदा अल्प वेतन नर्सरी द्वारा आयोजित नर्सिंग महाआंदोलन
नर्सिंग ऑफिसर के 12000 एवं एएनएम के 5000 पदों पर 10, 20, 30 बोनस अंक व मेरिट बेस से नई नर्सिंग भर्ती की विज्ञप्ति जारी करवाने के लिए शहीद स्मारक पर दिया गया धरना

नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति 2025 जयपुर राजस्थान नर्सेज

12/09/2025

#राजस्थान_विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भरा सीवरेज का पानी

विश्वविद्यालय जाने के लिए सीवरेज के पानी से निकलना पड़ रहा है छात्रों को, सीवरेज के पानी भरने से हो रही समस्या की ओर प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान

01/09/2025

7 सितंबर 2025 को "दलित युवा स्वाभिमान सम्मेलन (पूर्वी राजस्थान)" का आयोजन दौसा में किया जाएगा

"पूर्वी राजस्थान के SC वर्ग के प्रबुद्ध युवा साथियों के साथ आज आंबेडकर सोसायटी, जयपुर में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में उपस्थित साथियों के बीच निम्न बातों पर सहमति बनी।
कार्यक्रम आगामी 7 सितंबर 2025 को दौसा में किया जाएगा एवं कार्यक्रम का नाम "दलित युवा स्वाभिमान सम्मेलन (पूर्वी राजस्थान)" रहेगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक 25 सदस्यीय कॉर्डिनेटिंग कमेटी/आयोजन कमेटी बनाई गई है। जिसे कल जारी कर दिया जाएगा।"

12/08/2025

पुलिस थाना सिंधी कैम्प, जयपुर (पश्चिम) की कार्रवाई।
महिला यात्री के गले से चेन तोड़ने वाली चेन स्नैचिंग गैंग की शातिर महिला गिरफ्तार। लूटी गई सोने की चेन और लॉकेट बरामद।


Jaipur Police

Address

Delhi

Telephone

7737479009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Ques India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Ques India:

Share

Social Media Management Services.

Get the recent updates here. You call call or Whatsapp on our customer care number. +91-9772-032-032