Kanpur Central

Kanpur Central Kanpur Central is a central and junction railway station in the city of Kanpur and is one of the five

मध्य प्रदेश का एक साधारण सब्जी विक्रेता जिसके बेटे ने हाल ही में गुंटूर में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-15 तीरंदाजी चैंपियनशिप...
28/09/2025

मध्य प्रदेश का एक साधारण सब्जी विक्रेता जिसके बेटे ने हाल ही में गुंटूर में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-15 तीरंदाजी चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। 11 वर्षीय असाधारण बालक सोहित कुमार ने जुनून और समर्पण के साथ यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करके सनसनी मचा दी है।

एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल,41 साल बाद IND vs PAK 'महामुकाबला' ,लोगों ने किया जीत का महा...
28/09/2025

एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल,41 साल बाद IND vs PAK 'महामुकाबला' ,लोगों ने किया जीत का महायज्ञ

बरेली के बाद शुक्रवार को कानपुर में भी अशांति फैलाने की एक ऐसी ही साजिश सामने आई. यहां दोपहर की नमाज़ के बाद एक ऑडियो क्...
28/09/2025

बरेली के बाद शुक्रवार को कानपुर में भी अशांति फैलाने की एक ऐसी ही साजिश सामने आई. यहां दोपहर की नमाज़ के बाद एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसके बाद लगभग 20 से 25 युवक मौके पर जमा हो गए. लेकिन पुलिस की सतर्कता से बात बिगड़ने नहीं पाई. मामला कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

आई लव मोहम्मद करना है तो घर में करो ,सडकों पर उतर कर गुंडाई करना अपराध है ,नवरात्री में यह बवाल हिन्दुओं के लिए चेतावनी ...
28/09/2025

आई लव मोहम्मद करना है तो घर में करो ,सडकों पर उतर कर गुंडाई करना अपराध है ,नवरात्री में यह बवाल हिन्दुओं के लिए चेतावनी है

हम मोदी को फिर से चाहते हैं,भारत को मोदी की जरूरत है- नागार्जुन अक्किनेनी,क्या आप सभी नागार्जुन से सहमत हैं ?
28/09/2025

हम मोदी को फिर से चाहते हैं,भारत को मोदी की जरूरत है- नागार्जुन अक्किनेनी,क्या आप सभी नागार्जुन से सहमत हैं ?

सूर्य देव हिंदू धर्म के प्रमुख देवता हैं, जो प्रकाश, ऊर्जा और जीवन के दाता माने जाते हैं, और उन्हें कश्यप और अदिति के पु...
28/09/2025

सूर्य देव हिंदू धर्म के प्रमुख देवता हैं, जो प्रकाश, ऊर्जा और जीवन के दाता माने जाते हैं, और उन्हें कश्यप और अदिति के पुत्र के रूप में वर्णित किया गया है. सूर्यदेव की पूजा सृष्टि के आरम्भ से ही होती रही है, और उन्हें आत्मा का कारक तथा विभिन्न पुराणों और वेदों में परमात्मा के समान माना गया है. उन्हें एक रथ पर सवार दिखाया जाता है, जिसमें सात घोड़े जुते होते हैं.

रेणुका शहाणे एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक हैं, जो फिल्मों और टेलीविजन में अपने काम के लिए जानी जाती हैं,उनके पर...
28/09/2025

रेणुका शहाणे एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक हैं, जो फिल्मों और टेलीविजन में अपने काम के लिए जानी जाती हैं,उनके परिश्रम और लगन के लिए बिना लाइक किये मत जाना

बागेश्वर के रूनी खेत निवासी नारायण सिंह जी 2017 में सूबेदार मेजर से रिटायर होकर गांव आए और उन्होंने देखा कि हमारे पहाड़ म...
28/09/2025

बागेश्वर के रूनी खेत निवासी नारायण सिंह जी 2017 में सूबेदार मेजर से रिटायर होकर गांव आए और उन्होंने देखा कि हमारे पहाड़ में आज भी सेना और पुलिस आदि की तैयारी कर रहे युवाओं में मार्गदर्शन की कमी है, जिस कारण बहुत काबिल होते हुए भी कई बार पहाड़ के बच्चे आर्मी के फिजिकल में बाहर हो जाते हैं।इसके बाद इन्होंने बागेश्वर के समीप रवाई खाल में एक एकेडमी खोली जिसमें पहाड़ का कोई भी युवा फ्री में एडमिशन और ट्रेनिंग पा सकता था... देखते ही देखते पहले क्षेत्र के युवाओं ने इनकी यूथ इंडिया एकेडमी को ज्वाइन किया और फिर जिले से बाहर के युवा भी इनसे जुड़ने लगे।

मध्य प्रदेश के डबरा जिले की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित होकर पूरे अंचल का नाम र...
28/09/2025

मध्य प्रदेश के डबरा जिले की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित होकर पूरे अंचल का नाम रोशन कर दिया है। अपनी मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए दिव्यांशी अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर 249वीं रैंक हासिल की है। दिव्यांशी के पिता नरेंद्र अग्रवाल किराना की दुकान चलाते हैं।

दुर्गा पूजा की मूर्ति मिट्टी से बनाई जाती है, जिसमें अक्सर वेश्यालय की पवित्र मिट्टी का भी इस्तेमाल होता है, जो सामाजिक ...
28/09/2025

दुर्गा पूजा की मूर्ति मिट्टी से बनाई जाती है, जिसमें अक्सर वेश्यालय की पवित्र मिट्टी का भी इस्तेमाल होता है, जो सामाजिक समावेश का प्रतीक है। माँ दुर्गा की मूर्ति आमतौर पर दस भुजाओं वाली होती है, जिस पर सिंह या बाघ सवार होता है, और उनके हाथों में देवी-देवताओं के शस्त्र होते हैं, जबकि लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिकेय उनके साथ होते हैं।

सपने बड़े हों तो हालात नहीं रोक सकते। एक ऐसा लड़का, जो ठेला लगाकर मोबाइल कवर बेचता था, अपने मेहनत और हौसले की बदौलत नीट ...
27/09/2025

सपने बड़े हों तो हालात नहीं रोक सकते। एक ऐसा लड़का, जो ठेला लगाकर मोबाइल कवर बेचता था, अपने मेहनत और हौसले की बदौलत नीट यूजी परीक्षा 2025 पास कर ली और अब डॉक्टर बनने की राह पर हैं। यह कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि संघर्ष और उम्मीद की भी मिसाल है। झारखंड के युवाओं के लिए रोहित एक प्रेरणा बन चुके हैं।

गोरखा रेजिमेंट के वीर जवान विष्णु सेठ जिन्होंने अपनी बहादुरी से चलती ट्रेन में 40 लुटेरों का सामना किया 🙌और एक लड़की की ...
27/09/2025

गोरखा रेजिमेंट के वीर जवान विष्णु सेठ जिन्होंने अपनी बहादुरी से चलती ट्रेन में 40 लुटेरों का सामना किया 🙌और एक लड़की की आबरू बचाई,लाइक नहीं करोगे ?

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur Central posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share