Priyanka yadav

  • Home
  • Priyanka yadav

Priyanka yadav Offical PaGe [�]
��PRIYANKA YADAV��

Good morning
31/07/2025

Good morning

जो लोग दूसरों को बर्बाद करने की सोचते हैं वह अपने मकसद मे इस हद तक अंधे हो जाते हैं कि वह खुद कब बर्बाद हो जाए इसका उनको...
31/07/2025

जो लोग दूसरों को बर्बाद करने की सोचते हैं वह अपने मकसद मे इस हद तक अंधे हो जाते हैं कि वह खुद कब बर्बाद हो जाए इसका उनको पाता भी नहीं चलता

🌹🌹हाथ और साथ 🌹🌹पत्नी का देहांत हुए 15 दिन हो चुके थे लोगों का आना जाना अब बन्द हो गया था। वह अकेला बैठा पुरानी यादों में...
21/07/2025

🌹🌹हाथ और साथ 🌹🌹
पत्नी का देहांत हुए 15 दिन हो चुके थे लोगों का आना जाना अब बन्द हो गया था।
वह अकेला बैठा पुरानी यादों में खोया था कि अचानक उसे पत्नी का लिखा पत्र मिला।
पत्र में लिखा था
प्रिय पतिदेव
मुझे पता चल चुका है कि मुझे कैंसर है। वो भी अंतिम स्टेज में चल रहा है। मैं यह भी जानती हुँ।
कि मेरे पास अब बहुत कम दिन बचे हैं। मुझे यह भी पता है कि आपने मेरे इलाज में अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर दी है सारे गहने बिक चुके हैं कितनी मेहनत से बचत कर के जो प्लॉट हमने खरीदा था वह भी मेरी बीमारी की भेंट
चढ़ चुका है। ये सारी बातें मुझे नही बताओगे
तो क्या मुझे पता नही चलेगा।
आपकी अर्धांगिनी हूँ। जिंदगी के 12 साल आपके
साथ गुजारे हैं आपके चेहरे को पढ़कर जान जाती हूँ
आप किस हालत में हो। मगर मेरी मजबूरी तो देखिए
मैं आपके आंसू भी नही पोंछ सकती।
आप अकेले में जब रोते हो तब छुप कर देखती हूँ
फिर खुद भी रोती हूँ। कमबख्त जिंदगी हमे किस
मोड़ पर ले आई है। एक दूसरे का दर्द भी नही
बाँट सकते। आंसू भी नही पोंछ सकते।
आप समझते हैं आपको रोते देख कर मैं कमजोर पड़ जाऊंगी, इधर मैं नही चाहती आप कमजोर पड़े।
कितनी बेगानी हो गई हूं न मैं?
आपकी उदासी का कारण भी नही पूछ सकती।
आज कल सब जान पहचान वाले मिलने आ रहे हैं।
शायद अब मैं एक दो दिन की मेहमान हूँ।
शायद मेरी यात्रा पूरी हो चुकी है।
ये कैसा बुलावा है जिसका मुझे पहले से पता है।
मुझे मरने से डर नही लगता।
डर लगता है आप कैसे सह पाओगे मेरी जुदाई ?
शाम को घर आते ही मुझे तलाश करते हो।
मगर अब मैं घर में नही मिलूंगी।
कलेजा मजबूत कर लेना ,जानती हूं बहुत मुश्किल होगा आपके लिए मुझे भुलाना।
दो दिन मायके चली जाती हूँ तो पीछे पीछे चले आते हो। अब तो हमेशा के लिए बुलावा आ गया है।
हाथ और साथ दोनों छोड़ कर जा रही हूँ।
मगर आप हिम्मत मत हारना बच्चे अभी बहुत छोटे हैं
उनसे कहना मम्मी भगवान के पास गई है। जल्दी
लौट कर आएगी।
मेरे चले जाने के बाद बिल्कुल भी मत रोना ।
कलेजे को पत्थर कर लेना ।
आप मुझसे कहा करते थे ना कि मैं बहुत डरपोक हूँ
बात बात पर रो पड़ती हूँ ,अब देखो ना आपकी
पत्नी कितनी मजबूत हो गई है
दुनिया से विदा होने वाली है, रात दिन दर्द को लेकर जी रही है। मगर एक बार भी नही रोई ।
सफर बहुत छोटा रहा, मगर क्या करूँ अब साथ
नही दे पाऊंगी।
इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया
मेरे सारे नखरे उठाने के लिए शुक्रिया
मुझे टूट कर चाहने के लिए शुक्रिया।
जानती हूं आपको मेरी लत लगी हुई है भुलाना
बहुत मुश्किल है। मगर आपको खुद को सम्भालना
ही होगा। मैं रोज आसमान से देखा करूँगी।
टाइम पर नहाना, टाइम पर खाना खा लेना।
क्योंकि आपको ये सब याद दिलाने के लिए आपकी
पत्नी अब नही होगी।
अब मैं ना रहूँगी, अब आलस करना छोड़ देना
जब तक मैं थी आप घर की हर चिंताओं से मुक्त थे
दोनों बच्चों की तरह आपका भी ख़याल रखना पड़ता था मगर अब आप बच्चा बनना छोड़ देना ।
अब रूठना छोड़ देना क्योंकी आपको मनाने के लिए अब आपकी पत्नी नही रहेगी
अब टूटना भी छोड़ देना क्योंकि आपकी हिम्मत बंधाने के लिए आपकी पत्नी नही होगी
अय जिंदगी तेरे सफर में इतने गम क्यों है ।
जो जीना ही नही चाहते उनकी तू बहुत लंबी है
मगर जो जीना चाहते है उनकी सांसे इतनी कम क्यों है अय जिंदगी
अब और नही लिखा जाता, हाथों में दम बिल्कुल भी नही है फिर भी लिख रही हूँ
आप दो दिन से सोये नही थे इसलिए आज गहरी नींद में सो रहे हो। मुझे लिखने का वक़्त मिल गया।
मगर अब मैं लिखना बन्द करके आपको थोड़ा सा निहारना चाहती हूँ। पता नही सुबह उठूं या ना उठूं।
आज आखरी बार आपके हाथों का तकिया बना कर
सोना चाहती हूँ
आपके सीने से कान लगाकर आपकी धड़कनो में खोना चाहती हूं।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

❤️🧿
10/07/2025

❤️🧿

"माँ-बाप हमेशा छत नहीं बन सकते..."वक़्त आता है जब वो बूढ़े हो जाते हैं,कमज़ोर पड़ने लगते हैं,और उनकी परछाई भी धीरे-धीरे ...
03/07/2025

"माँ-बाप हमेशा छत नहीं बन सकते..."
वक़्त आता है जब वो बूढ़े हो जाते हैं,
कमज़ोर पड़ने लगते हैं,
और उनकी परछाई भी धीरे-धीरे छोटी होने लगती है…

लेकिन तब भी…
वो अपनी सारी ताक़त,
अपने आखिरी सपने,
अपने अधूरे अरमान
सबकुछ लगा देते हैं इस एक बात पर:

"हमारे बच्चों की छत कभी न गिरे…!"

वो खुद भीग जाते हैं,
पर हमारे सिर पर कभी बारिश नहीं आने देते।
वो टूटते हैं,
पर हमारी दीवारों को टिकाए रखते हैं।

माँ-बाप सदा ऊपर नहीं रह सकते,
पर वो हमेशा जड़ बनकर नीचे खड़े रहते हैं
ताकि हम ऊँचा खड़े रह सकें।

#माँ_बाप #बापपेज

🚀 एक तरफ़ हम धरती पर छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं…और दूसरी तरफ़ ये लड़की है — जो ज़िंदगी की One Way Trip पर निकल पड़ी ह...
03/07/2025

🚀 एक तरफ़ हम धरती पर छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं…
और दूसरी तरफ़ ये लड़की है — जो ज़िंदगी की One Way Trip पर निकल पड़ी है!

Alyssa Carson, सिर्फ़ 23 साल की है — और दुनिया की पहली इंसान बनने जा रही है जो मंगल ग्रह पर जाएगी… लेकिन कभी लौटकर नहीं आएगी।

ना वापसी की टिकट...
ना वापस आने की तैयारी…
बस एक मिशन — मानव इतिहास को मंगल तक पहुंचाने का। 🌌

सोचिए, इतनी कम उम्र में ऐसा फैसला लेना…
क्या आप ऐसी हिम्मत दिखा सकते हैं?

👉 इस पोस्ट को शेयर करके बताओ —
क्या तुम जा पाओगे मंगल… बिना वापसी के?

---

📌 Hashtags:

एक औरत जब मायके जाती है तब सबसे पहले अपनी माँ को ढूँढती है...और ससुराल में सबसे पहले अपने पति को ढूँढती है क्योंकि इन दो...
02/07/2025

एक औरत जब मायके जाती है तब सबसे पहले अपनी माँ को ढूँढती है...

और ससुराल में सबसे पहले अपने पति को ढूँढती है क्योंकि इन दोनों की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता...!!
♥️🙌🏻

तुलसी, एक ऐसा पौधा हैं जो हर भारतीय घरों में पूजा जाता हैं और इसके कई औषधीय गुण भी होते हैं। गर्मियों में, जब तापमान बहु...
02/07/2025

तुलसी, एक ऐसा पौधा हैं जो हर भारतीय घरों में पूजा जाता हैं और इसके कई औषधीय गुण भी होते हैं। गर्मियों में, जब तापमान बहुत अधिक होता हैं, तब तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए कुछ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती हैं।

■ तुलसी के पौधे की गर्मियों में देखभाल :-

● तेज धूप से बचाए
तुलसी के पौधे को सीधी धूप में रखने से बचना चाहिए क्योंकि इससे पत्तियाँ झुलस सकती हैं। इसे सुबह की हल्की धूप में रखें और दोपहर की तेज धूप से बचाए। आप चाहे तो ग्रीन नेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

● नियमित पानी दें
गर्मियों में तुलसी को रोजाना सुबह और शाम पानी दें, लेकिन पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। गमले के नीचे छेद होने चाहिए ताकि पानी आसानी से निकल सके।

● मिट्टी की गुड़ाई करें
गर्मियों में मिट्टी की हल्की गुड़ाई करने से पौधे को फायदा होता हैं, इसे पौधे की जड़ों में वायु का संचार बना रहता हैं।

● मल्चिंग करें
पौधे की मिट्टी की मल्चिंग (पत्तों या सूखी घास से मिट्टी की परत को ढ़कना) करें, इससे मिट्टी की नमी बनी रहती हैं और पौधा सूखने से बचा रहता हैं।

● प्राकृतिक खाद डालें
तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए प्राकृतिक खाद का उपयोग करें, जैसे कि गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, चायपत्ती की खाद या छाछ। पौधे में केमिकल वाली खाद डालने से बचें।

● कीट-नियंत्रण
गर्मियों में तुलसी के पौधे पर अक्सर कीट-फंगस का अटैक देखने को मिलता हैं, इससे बचाव के लिए हल्दी, नीम का पानी या फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं।

इन सुझावों का पालन करके आप तुलसी के पौधे को गर्मियों में भी हरा-भरा रख सकते हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक करके हमारे फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें, धन्यवाद

Life is a canvas; paint it with your dreams ✨❤
02/07/2025

Life is a canvas; paint it with your dreams ✨❤


मैंने ईमानदारी को मज़ाक़ बनते देखा हैं भरोसे को अक्सर टूटते हुए देखा हैं जो सच्चे थे वह रोते रहे और धोकेबाज़ो को चैन से ...
01/07/2025

मैंने ईमानदारी को मज़ाक़ बनते देखा हैं भरोसे को अक्सर टूटते हुए देखा हैं जो सच्चे थे वह रोते रहे और धोकेबाज़ो को चैन से सोते हुए देखा हैं...!

25/10/2024

❤️

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priyanka yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Priyanka yadav:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share