12/07/2025
श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर डीसी व एसपी ने दी सख्त हिदायत
हर ओपी की कमान डीएसपी स्तर पर, भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी तय
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के विधिवत उद्घाटन के पश्चात मेला के सफल संचालन को लेकर 12 जुलाई को बीएड कॉलेज परिसर में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं एसपी अजित पीटर डुंगडुग की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सामूहिक ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस ब्रीफिंग में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बाहर से आए पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाकर्मी तथा तकनीकी व प्रशासनिक सहयोगी शामिल रहे। ब्रीफिंग के दौरान डीसी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि श्रावणी मेला जैसे विशाल आयोजन में विनम्रता, सेवा भावना, अनुशासन और सजगता ही सफलता की कुंजी है। विशेषकर पहली सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ती है, ऐसे में प्रत्येक दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और सतर्कता के साथ निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी अपने कार्यस्थल का पूर्व निरीक्षण कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई व्यवधान, तकनीकी कमी या अव्यवस्था तो नहीं है। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी कर्मी पूर्ण ड्रेस कोड में रहें, स्वस्थ्य का विशेष ध्यान रखें और यह प्रयास करें कि श्रद्धालुओं को सुगमता से जलार्पण कराने में कोई बाधा न हो। कतारबद्ध व्यवस्था और सतत निगरानी के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित रखना मेला की सफलता में सहायक सिद्ध होगा। ब्रीफिंग के दौरान डीसी ने मेला क्षेत्र में लागू की गई नवीन तकनीकों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार मेला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट, फीडबैक सिस्टम, आरएफआईडी तकनीक, फेस रिकग्निशन कैमरा, हेड काउंट मशीन, हीट मैनेजमेंट, अटेंडेंस सिस्टम आदि के माध्यम से भीड़ नियंत्रण और समस्या समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। यह सभी उपाय मेला को हाईटेक, अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अपनाए गए हैं।
एसपी अजित पीटर डुंगडुग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल देवघर के भूगोल, रूटलाइन और होल्डिंग प्वाइंट से अच्छी तरह परिचित हो जाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ओपी की कमान डीएसपी स्तर के पदाधिकारी के हाथ में होगी, जो अपने क्षेत्र में पूरी निगरानी रखेंगे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें। उन्होंने सभी ओपी, यातायात ओपी, नियंत्रण कक्ष और गश्ती दल को पहले से अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने भी पहली सोमवारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए सावधानियों से अवगत कराया और विभिन्न स्तरों पर समन्वय को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ShravaniMela2025