Deoghar Breaking News

  • Home
  • Deoghar Breaking News

Deoghar Breaking News Journalist

पांचवें दिन बीएड कॉलेज तक पहुँची श्रद्धालुओं की कतार, 1.27 लाख से अधिक ने किया जलार्पणदेवघर। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्राव...
16/07/2025

पांचवें दिन बीएड कॉलेज तक पहुँची श्रद्धालुओं की कतार, 1.27 लाख से अधिक ने किया जलार्पण

देवघर। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 के पांचवें दिन बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी। अहले सुबह 04:16 बजे से जलार्पण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। शिवभक्तों की लंबी कतारें बीएड कॉलेज तक पहुँच गईं, जिससे मेला क्षेत्र की चहल-पहल और धार्मिक ऊर्जा चरम पर रही। इस दौरान कुल 1,27,519 श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर बाबा भोलेनाथ से अपने जीवन की मंगलकामनाएं मांगीं। इनमें 26,538 श्रद्धालुओं ने बाह्य अर्घा के माध्यम से, 96,235 ने आंतरिक अर्घा द्वारा तथा 4,746 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से जल अर्पित किया। प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन और जलार्पण का अवसर मिल सका।
श्रावणी मेले के हर दिन बाबा दरबार में उमड़ती श्रद्धा की यह बेमिसाल तस्वीर एक बार फिर इस धार्मिक आयोजन की व्यापकता और आस्था की गहराई को रेखांकित करती है।

चार अगस्त को बामनगामा दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा, तैयारी शुरूदेवघर। सारठ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बामनगामा में ...
15/07/2025

चार अगस्त को बामनगामा दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा, तैयारी शुरू

देवघर। सारठ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बामनगामा में स्थित बाबा दुबे मंदिर में आगामी 4 अगस्त को वार्षिक पूजा का आयोजन पारंपरिक रूप से किया जाएगा। सारठ-मधुपुर एनएच-114-ए पर अवस्थित इस प्राचीन मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पूजा को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से जुड़ी विधि-व्यवस्था और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पूर्व वर्षों की भांति पूजा कार्यक्रम स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के नेतृत्व में पारंपरिक रीति से संपन्न कराया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया गया है। मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, स्थानीय युवाओं को वोलंटियर के रूप में तैनात किया जाएगा, जो विधि-व्यवस्था बनाए रखने के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन-पथ पर मार्गदर्शन भी देंगे।

#सारठ #बामनगामा #दुबेबाबा
#वार्षिकपूजा2025 #श्रद्धालु
#सामाजिकसमरसता #परंपरागतआयोजन
#भक्तिमार्ग #विधिव्यवस्था #सीसीटीवीनिगरानी
#वोलंटियरसेवा #सारठमधुपुरएनएच
#देवघरसमाचार #झारखंडसंस्कृति #धार्मिकआयोजन

पहली सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा धाम में 2.26 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पणदेवघर। श्रावणी मेला 2025 की पहली ...
14/07/2025

पहली सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा धाम में 2.26 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

देवघर। श्रावणी मेला 2025 की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। भक्तों की कतारें अहले सुबह चार बजे से ही नगर के विभिन्न मार्गों पर देखी गईं, जो बढ़ते-बढ़ते चमारीडीह पुल तक पहुँच गईं। निर्धारित समयानुसार जलार्पण प्रक्रिया सुबह 04:12 बजे से प्रारंभ हुई और देर शाम तक जारी रही।।बाबा को जल अर्पित करने की श्रद्धा लिए कुल 2,26,264 श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर जलार्पण किया। इनमें से 87,279 श्रद्धालुओं ने बाह्य अर्घा से तथा 1,38,985 श्रद्धालुओं ने आंतरिक अर्घा से जल चढ़ाया। कांवड़ियों की संख्या और उनकी उत्साही भागीदारी ने मेला क्षेत्र को आस्था और श्रद्धा के रंग में रंग दिया।
वृहद संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद प्रशासन की ओर से मेला प्रबंधन में कहीं कोई बड़ी चूक नहीं देखी गई। सुरक्षा, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा तथा मार्गव्यवस्था जैसे आवश्यक पहलुओं पर सतर्कता बरती गई, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिली और जलार्पण निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ।

#श्रावणी_मेला_2025 #बाबा_बैद्यनाथ_धाम #देवघर_खबर #पहली_सोमवारी #जलार्पण #श्रद्धालुओं_की_भीड़ #कांवड़_यात्रा #आस्था_का_सैलाब #बाह्य_अर्घा #आंतरिक_अर्घा #देवघर_समाचार #श्रद्धा_और_विश्वास

14/07/2025

बिछुड़े बेटे से मिलते ही मां की आंखों से छलके आंसू

सूचना सह सहायता केंद्र और प्रशासनिक तत्परता ने मिलाया मां-बेटे को

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 की पहली सोमवारी को लेकर तैयारियों का जायजा लेने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा रात में निरीक्षण पर निकले थे। इसी दौरान दुम्मा बॉर्डर समीप मेला क्षेत्र में उन्हें एक महिला संगीता देवी, निवासी ग्राम खिमच, जिला कोटा (राजस्थान), बिलखती हुई मिली, जो अपने नौ वर्षीय पुत्र दीपक कुमार से बिछुड़ गई थी। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने तुरंत संगीता देवी से बात कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके बेटे को शीघ्र ही खोज लिया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की टीम सक्रिय हो गई। बिहार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर सूचना प्रसारित की गई। सूचना विभाग द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्थापित 31 सूचना सह सहायता केंद्रों के साथ-साथ बाइक दस्ते ने भी तेजी से बिछुड़े कांवरियों को परिजनों से मिलाने का कार्य शुरू किया। इन केंद्रों का प्रमुख उद्देश्य ही है बिछुड़ों को हम मिलाते हैं। प्रशासन की तत्परता का परिणाम यह रहा कि महज बारह घंटे के भीतर दीपक को इनारावरण क्षेत्र से ढूंढ निकाला गया। बाइक दस्ते द्वारा उसे दुम्मा सूचना केंद्र लाया गया, जहाँ उसकी प्राथमिक देखभाल की गई। जैसे ही दीपक ने अपनी मां को देखा, वह दौड़कर उनके गले लग गया। मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। संगीता देवी ने बताया कि हर साल श्रावणी मेले में आते हैं। सुबह की भीड़ के कारण उनका ध्यान भटक गया और बच्चा कब उनसे अलग हो गया, पता ही नहीं चला। उन्होंने बेटे से मिलवाने के लिए डीसी और पूरी सूचना सह सहायता टीम का आभार जताया।

14/07/2025

श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम पूरी मुस्तैदी से जुटा, रात में नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर देवघर नगर निगम पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। बाबा बैद्यनाथ धाम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बीती रात शहर के विभिन्न हिस्सों में निरीक्षण अभियान चलाया। नगर आयुक्त ने रात्रि भ्रमण कर रूट लेवल पर सफाई, पेयजल, विद्युत, पथ प्रकाश, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की। इस निरीक्षण अभियान में सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक, सफाई निरीक्षक सहित संबंधित शाखा के अधिकारी उपस्थित थे।

14/07/2025

श्रावणी मेला के दूसरे दिन 1.13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, कतार पहुँची बीएड कॉलेज तकदेवघर। राजकीय श्रावणी म...
12/07/2025

श्रावणी मेला के दूसरे दिन 1.13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, कतार पहुँची बीएड कॉलेज तक

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दूसरे दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की लंबी कतार अहले सुबह बीएड कॉलेज तक पहुँच गई थी। सुबह ठीक 4 बजकर 14 मिनट पर जलार्पण की प्रक्रिया आरंभ हुई, जिसके साथ ही कांवरियों की टोलियों ने बाबा पर जल चढ़ाकर पुण्य अर्जित किया। प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 1,13,402 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। इनमें से 29,962 श्रद्धालुओं ने बाह्य अर्घा के माध्यम से, 80,532 श्रद्धालुओं ने आंतरिक अर्घा से तथा 2,908 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम व्यवस्था के तहत जलार्पण किया।मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है। विभिन्न सेवा शिविर, स्वास्थ्य केंद्र, पेयजल और मार्ग दर्शन व्यवस्थाएं पूरी तरह से सक्रिय रहीं। पूरी रात प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा, जिससे सुबह होते ही जलार्पण की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संपन्न होती रही। श्रावणी मेला के दूसरे दिन की भीड़ यह दर्शाती है कि आने वाले सोमवारी और विशेष तिथियों पर भी श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक वृद्धि हो सकती है। प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करते हुए अनुशासन में रहकर जलार्पण करें, ताकि सबको सुगमता से दर्शन का अवसर प्राप्त हो सके।



कमल फूल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, गोबरसाला में मिला शवदेवघर। सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनगामा तिवारी ट...
12/07/2025

कमल फूल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, गोबरसाला में मिला शव

देवघर। सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनगामा तिवारी टोल निवासी स्वर्गीय कारु तिवारी के पुत्र परितोष तिवारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परितोष प्रतिदिन गोबरसाला तालाब से कमल के फूल तोड़कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में फूलों की बिक्री किया करते थे।बताया गया कि वे कल शुक्रवार को सुबह फूल तोड़ने गोबरसाला तालाब गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, परंतु कोई सुराग नहीं मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने भी आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, किंतु सफलता नहीं मिली। आज शनिवार सुबह गोबरसाला तालाब में उनकी लाश तैरती हुई देखी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक तौर पर घटना को दुर्घटनावश डूबना माना जा रहा है, हालांकि जांच के उपरांत ही स्पष्ट तथ्य सामने आ सकेंगे। परितोष की मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे बेहद सरल स्वभाव के थे और वर्षों से फूलों की बिक्री कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से क्षेत्र में गमगीन माहौल है।




श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर डीसी व एसपी ने दी सख्त हिदायतहर ओपी की कमान डीएसपी स्तर पर, भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदा...
12/07/2025

श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर डीसी व एसपी ने दी सख्त हिदायत

हर ओपी की कमान डीएसपी स्तर पर, भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी तय

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के विधिवत उद्घाटन के पश्चात मेला के सफल संचालन को लेकर 12 जुलाई को बीएड कॉलेज परिसर में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं एसपी अजित पीटर डुंगडुग की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सामूहिक ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस ब्रीफिंग में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बाहर से आए पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाकर्मी तथा तकनीकी व प्रशासनिक सहयोगी शामिल रहे। ब्रीफिंग के दौरान डीसी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि श्रावणी मेला जैसे विशाल आयोजन में विनम्रता, सेवा भावना, अनुशासन और सजगता ही सफलता की कुंजी है। विशेषकर पहली सोमवारी को अत्यधिक भीड़ उमड़ती है, ऐसे में प्रत्येक दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और सतर्कता के साथ निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी अपने कार्यस्थल का पूर्व निरीक्षण कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई व्यवधान, तकनीकी कमी या अव्यवस्था तो नहीं है। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी कर्मी पूर्ण ड्रेस कोड में रहें, स्वस्थ्य का विशेष ध्यान रखें और यह प्रयास करें कि श्रद्धालुओं को सुगमता से जलार्पण कराने में कोई बाधा न हो। कतारबद्ध व्यवस्था और सतत निगरानी के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित रखना मेला की सफलता में सहायक सिद्ध होगा। ब्रीफिंग के दौरान डीसी ने मेला क्षेत्र में लागू की गई नवीन तकनीकों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार मेला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट, फीडबैक सिस्टम, आरएफआईडी तकनीक, फेस रिकग्निशन कैमरा, हेड काउंट मशीन, हीट मैनेजमेंट, अटेंडेंस सिस्टम आदि के माध्यम से भीड़ नियंत्रण और समस्या समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। यह सभी उपाय मेला को हाईटेक, अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अपनाए गए हैं।
एसपी अजित पीटर डुंगडुग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल देवघर के भूगोल, रूटलाइन और होल्डिंग प्वाइंट से अच्छी तरह परिचित हो जाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ओपी की कमान डीएसपी स्तर के पदाधिकारी के हाथ में होगी, जो अपने क्षेत्र में पूरी निगरानी रखेंगे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें। उन्होंने सभी ओपी, यातायात ओपी, नियंत्रण कक्ष और गश्ती दल को पहले से अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने भी पहली सोमवारी की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए सावधानियों से अवगत कराया और विभिन्न स्तरों पर समन्वय को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ShravaniMela2025

श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देने शिवलोक परिसर में त्रिलोक दर्शन जीवंत प्रदर्शनी का शुभारंभडीसी ने किया उद्घाटन, झारखंड की...
12/07/2025

श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देने शिवलोक परिसर में त्रिलोक दर्शन जीवंत प्रदर्शनी का शुभारंभ

डीसी ने किया उद्घाटन, झारखंड की संस्कृति और बाबा के विभिन्न रूपों की जीवंत झलक

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अंतर्गत श्रद्धालुओं को एक दिव्य, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अनुभूति प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 12 जुलाई को शिवलोक परिसर में त्रिलोक दर्शन जीवंत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तथा वहां प्रदर्शित झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दिव्य स्वरूप और महादेव के विविध रूपों की कलात्मक प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस भव्य प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य मेला क्षेत्र में आए देवतुल्य श्रद्धालुओं को न केवल बाबा धाम की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक छवि से जोड़ना है, बल्कि झारखंड की पारंपरिक परंपराओं से भी उन्हें साक्षात्कार कराना है। प्रदर्शनी में कलाकारों द्वारा निर्मित सजीव कलाकृतियां, मॉडल और झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। उद्घाटन के अवसर पर डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने शिवलोक परिसर को श्रद्धालुओं के लिए दिव्य अनुभव स्थल में रूपांतरित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु बाबाधाम के इतिहास से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करेंगे और शाम के समय आयोजित होने वाले भक्ति-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक भावनात्मक और आध्यात्मिक संतुलन महसूस करेंगे। प्रदर्शनी में झारखंड की प्राकृतिक संस्कृति को समर्पित अनुभाग भी शामिल है, जिसमें कर्मा, सरहुल, बंधना, बट सावित्री जैसे प्रमुख पर्व-त्योहारों की झलक दी गई है। प्रदर्शनी के मध्य में बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दिव्य प्रारूप स्थापित किया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बन गया है। यह संपूर्ण आयोजन न केवल दर्शनीय है बल्कि शैक्षिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत समृद्ध है। इस अवसर पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।


















Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoghar Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoghar Breaking News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share