Ramdeo Mehra

Ramdeo Mehra “Be Educated, Be Organised and Be Agitated”

🇮🇳 "सोचने वाले युवाओं का मंच – सवाल यहां ज़रूरी हैं।"

16/07/2025

हर बार जब कोई ‘जय भीम’ कहता है, वो एक आवाज़ उठती है — हक़ की, सम्मान की, और बराबरी की।
बाबासाहेब ने हमें सिर्फ एक नाम नहीं दिया, एक सोच दी।

📢 आपकी आवाज़ भी उस आंदोलन का हिस्सा बन सकती है।

📲

16/07/2025

16/07/2025

Jai bhim

14/07/2025

राजधानी दिल्ली के मंडावली थाना क्षेत्र में
एक भीम आर्मी कार्यकर्ता, जो मोबाइल कवर की छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था,
उसे बेरहमी से पीटा गया वो भी सरेआम

14/07/2025

हिमाचल की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के सामने एक बुजुर्ग फरियादी ने पैरों पर बैठकर मदद की अपील की
लेकिन कंगना ने साफ कहा

यह मेरा काम नहीं है. मुख्यमंत्री से कहिए



14/07/2025

सावन का पहला सोमवार और देवघर में बाबा बैद्यनाथ का दरबार
हज़ारों श्रद्धालु मीलों पैदल चलकर, सिर पर कांवड़ लिए,
भक्ति, त्याग और समर्पण के साथ बाबा के दर्शन को पहुंचे

कहीं कोई जल चढ़ा रहा है
तो कहीं कोई नंगे पांव कीचड़ में रास्ता पार कर रहा है
हर तरफ एक ही पुकार बोल बम! बोल बम!

भक्ति का ऐसा समर्पण कम ही देखने को मिलता है
क्या आपने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए इस सावन
कमेंट में जय बाबा बैद्यनाथ लिखें




13/07/2025

फतेहपुर में नरेश पासी के साथ बर्बरता!

गांव के दबंगों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, हालत नाजुक

📍 स्थान: ग्राम छीमी, खागा कोतवाली, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश
👤 पीड़ित: नरेश पासी
🩸 अवस्था: गंभीर, फतेहपुर से कानपुर रेफर

🙏 हम प्रार्थना करते हैं नरेश पासी के शीघ्र स्वस्थ होने की।
लेकिन ये प्रार्थना काफी नहीं — न्याय ज़रूरी है।

✊ हमारी माँगें से:

1. पीड़ित के इलाज की पूरी ज़िम्मेदारी सरकार ले।
2. मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जाए।
3. दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो।
4. SC/ST एक्ट + BNS की सख्त धाराएं लगाई जाएं।
5. परिवार को सरकारी सुरक्षा व उचित मुआवज़ा दिया जाए।

---

⚖️ इस अमानवीयता पर चुप्पी अन्याय को बढ़ावा देती है।

Indian astronauts in space are close to returning Earth.Group Captain Shubhanshu Shukla & the Axiom-4 team will return t...
13/07/2025

Indian astronauts in space are close to returning Earth.

Group Captain Shubhanshu Shukla & the Axiom-4 team will return to Earth from the ISS on July 14

Will return safely.

07/07/2025

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर में दलित समाज के साथ हुई घटना के संबंध में लीपापोती की जाना उचित नहीं होगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जानी चाहिए। न्याय की मांग को अनदेखा नहीं किया जा सकता

04/07/2025

सोचिए अगर बाबासाहेब न होते तो आज आप क्या होते?”

कहीं चप्पल पहनने की आज़ादी नहीं थी, तो कहीं सड़क पर चलने की भी इजाज़त नहीं थी।
बाबासाहेब अंबेडकर ने वो रास्ता खोला, जिस पर चलकर हम आज आवाज़ उठा सकते हैं।

🕯️ उनके संघर्ष को समझिए, सिर्फ मूर्ति पर फूल चढ़ाना काफी नहीं।

📲

“बाबासाहेब का धर्म – इंसानियत”
04/07/2025

“बाबासाहेब का धर्म – इंसानियत”

जय भीम” लिखकर शेयर करें। #जयभीम
04/07/2025

जय भीम” लिखकर शेयर करें।

#जयभीम

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramdeo Mehra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ramdeo Mehra:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share