24/11/2025
अभयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक लड़की ट्रेन में चढ़ने के क्रम में पैर फिसलने से प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई।सबसे बड़ी राहत—लड़की को खरोंच तक नहीं आई।यह हादसा हमें याद दिलाता है कि एक सेकंड की लापरवाही, पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है।
ट्रेन पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें/उतरें।
प्लेटफॉर्म की पीली लाइन के पीछे खड़े रहें।
चढ़ते समय भागें नहीं, धीरे और संतुलित होकर कदम बढ़ाएँ।
मोबाइल में व्यस्त होकर बिल्कुल न चलें।
बच्चों व बुजुर्गों का हाथ पकड़कर रखें।
भीड़ हो तो धक्का-मुक्की से बचें और दूसरों को भी सावधान करें।
🚆 याद रखिए—सुरक्षा पहले, सफर बाद में।