18/05/2025
झारखंड की गरीब ,आदिवासी, दलितों , पिछड़ों वो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आज भी सरकारी योजनाओं, वो अच्छी शिक्षा , वो अच्छी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है
क्योंकि सरकार प्रत्येक वर्ष करोड़ों, अरबों की बजट शिक्षा वो स्वास्थ्य पे बजट तो बनाती है ,लेकिन न ग्रामीण का विकाश हो पाता है, न ही गरीबों को सही से न लाभ मिल पाता है ,न ही सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिल पा रही न सरकारी हॉस्पिटल में अच्छी जांच की सुविधाएं है ,लोग बदहाली पे जीने को मजबूर है
*देवघर जिला नागरिक मंच* का सवाल वर्तमान सरकार वो वर्तमान अधिकारीगण से की आप सभी से आग्रह है जो गरीबों का हक ओर अधिकार है उनको दिलाने का प्रयास करें धन्यवाद..