Deoria Sadar news

Deoria Sadar news Deoria Sadar news

आज भारत ने अपना सबसे बड़ा रत्न खो दिया।पद्म विभूषण रतन टाटा जी के जीवन का हर क्षण इस राष्ट्र के लिए प्रेरणा से भर देने व...
10/10/2024

आज भारत ने अपना सबसे बड़ा रत्न खो दिया।

पद्म विभूषण रतन टाटा जी के जीवन का हर क्षण इस राष्ट्र के लिए प्रेरणा से भर देने वाला रहा है।
उनका भामाशाह सा स्वभाव देश के उद्योग जगत के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

You were the Real inspiration of Bharat, Ratan Tata ji !

ॐ शांति🙏

देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.  लो...
06/06/2024

देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के नेता हैं. उन्होंने बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल की है. इस लिहाज पर उनका होना एनडीए के लिए बहुत अहम है. वहीं JDU सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार ने तीन मंत्रालय की मांग रखी है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ ही चार सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सरकार के सामने रखा है. दरअसल 12 सांसद जेडीयू के है, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नीतीश कुमार रेल , कृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं. वहीं रेल मंत्रालय प्राथमिकता में है.

सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नीतीश कुमार ने मोदी 3.0 को अपना ...
06/06/2024

सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नीतीश कुमार ने मोदी 3.0 को अपना समर्थन दे दिया है. लेकिन समर्थन देने की शर्त ये रखी गई है कि उन्हें अपने हर चार सांसद पर एक मंत्री पद चाहिए. साथ ही JDU ने वित्त, कृषि और रेल मंत्रालय भी मांगा है. आपको बता दें कि इस आम चुनाव में JDU को कुल 12 सीटों पर जीत मिली है.

खबरों के अनुसार जनता दल सेक्युलर (JDS) ने भी एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी को समर्थन करने के लिए अपनी शर्त रखी है. सूत्रों के अनुसार JDS ने अपने दो सांसदों पर दो मंत्रालय की मांग की है. JDS ने अपने दो सांसदों के आधार पर जिन दो मंत्रालय की मांग की है उनमें एक स्वास्थ्य और दूसरा कृषि मंत्रालय है. आपको बता दें JDS ने इस बार तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से उसे दो सीटों पर जीत हासिल हुई है.

04/06/2024

#देवरिया 66 लोक सभा अपडेट -देवरिया टाइम्स

👉बीजेपी से शशांक मणि त्रिपाठी 34842 वोट से जीत किये हासिल ।

  | BJP नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया। वे कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने...
14/05/2024

| BJP नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया। वे कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।

5000 साल से इन दो गांवों में नहीं हुआ कोई शादी-संबंध, क्या है कारण?👉 https://tinyurl.com/4faevbjf
18/03/2024

5000 साल से इन दो गांवों में नहीं हुआ कोई शादी-संबंध, क्या है कारण?

👉 https://tinyurl.com/4faevbjf

RCB को चैंपियन बनाकर 'बॉयफ्रेंड' के साथ नजर आईं स्मृति मंधाना, फोटो वायरल
18/03/2024

RCB को चैंपियन बनाकर 'बॉयफ्रेंड' के साथ नजर आईं स्मृति मंधाना, फोटो वायरल

RCB को चैंपियन बनाकर 'बॉयफ्रेंड' के साथ नजर आईं स्मृति मंधाना, फोटो वायरल

18/03/2024

| PM मोदी के दौरे के बीच तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिया इस्तीफा, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव - सूत्र

|

✍️यूपी की 80 लोकसभा सीटें पर 7 चरणों में मतदान होंगे। 👉19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान...
17/03/2024

✍️यूपी की 80 लोकसभा सीटें पर 7 चरणों में मतदान होंगे।

👉19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे।

◆19 अप्रैल- मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, कैराना, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद

◆26 अप्रैल- बुलंदशहर, अलीगढ़, नगीना, अमरोहा, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी

◆7 मई- संभल, मुरादाबाद, रामपुर, एटा, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आंवला, बरेली, पीलीभीत

◆13 मई- हरदोई, शाहजहांपुर, खेड़ी़, उन्नाव, मिश्रिख, कनौज, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, अकबरपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी

◆20 मई- सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच,

◆25 मई- फूलपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, भदोही, मछलीशहर

◆1 जून- कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सालेमपुर।

✍️4 जून को आएगा फैसला, चुनाव आयोग ने की घोषणा ।

Breaking news लोकसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद PM मोदी बोले 'हेडलाइंस नहीं, मैं डेडलाइंस पर काम करने वाला हूं इंसान'  ...
16/03/2024

Breaking news
लोकसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद PM मोदी बोले 'हेडलाइंस नहीं, मैं डेडलाइंस पर काम करने वाला हूं इंसान'

आप सबको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित होने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
02/03/2024

आप सबको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित होने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

02/03/2024

देवरिया से वर्तमान सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कटा।

Address

Deoria Sadar
Deoria
274405

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Sadar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria Sadar news:

Share