23/12/2024
युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को हुआ। पहले दिन अलग अलग खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अल्का सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान संयोजक अनिल त्रिपाठी, अति विशिष्ट अतिथि वार्ड के सभासद रमेश मल्ल ने सस्स्वती वंदना तथा मशात्म प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद पहले दिन के खेलों की शुरुआत हुई। जिसमें ताइक्वान्डो, पिरामिड, ट्रे बाल, सकरस, कॅलेक्टिंग बाल, के हर पिलर रेस, दृडल गेम, ऑक्टोपस रेस, लेमन रेस, टग ऑफ वॉर इंडोर रामगे कैरम, चेस एवं
बेडमिंटन खेल का आयोलन हुआ। ट्रे-बाल केजी ग्रुप से आव्यांश को प्रथम, वेदांश को द्वितीय और मनीष को तृतीय स्थान मिला। ट्रे-बाल एलकेजी ग्रुप में शाम्यान्स को प्रथम, सान्वी को द्वितीय और आराध्या को तृतीय स्थान मिला। ट्रे-बाल यूकेजी ग्रुप में सिद्धार्थ को प्रथम, श्याम को द्वितीय एवं पिहु को तृतीय स्थान मिला। कक्षा 2 की दौड़ में अंकित को प्रथम, राज को द्वितीय और आदित्य तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिका अमित दुबे एवं शाहीन ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेशंसेन एवं प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि, डीएन मणि, आलोक, ऋषि, विनम, सूर्यारा रविशंकर, सिमरन, प्रतिक्षा वंदना राजकुमारी सुमित्रा सदफनाज, समीना आदि मौजूद रहे।