AAP TAK "हर खबर"

AAP TAK "हर खबर" AAP TAK "हर खबर"
हमारा उद्देश्य सभी गरीब, मजदूरों का उनका हक तथा उनको न्याय दिलाना👍

24/06/2025

बिग ब्रेकिंग👉

इटावा में भागवत कथा कर रहे यादव कथा वाचक का अपमान

4 आरोपी गिरफ्तार

थाना बकेवर, इटावा | गाँव: दादरपुर

संत सिंह यादव ने गाँव में भागवत कथा का आयोजन किया लेकिन कथा वाचक ब्राह्मण न होकर यादव निकला, तो गांव के कुछ कथित 'ठेकेदारों' ने हदें पार कर दीं।

पीड़ित संत सिंह यादव का मुंडन करवा दिया गया, और कथित तौर पर एक महिला के मूत्र से "पवित्रता" का छिड़काव किया गया।

उसे नाक रगड़ने को मजबूर किया गया, केवल इसलिए कि उसने ब्राह्मण न होते हुए धार्मिक ग्रंथ की कथा कही।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई

पीड़ित की पहचान कर 2 घंटे में FIR दर्ज की गई.

4 आरोपी गिरफ्तार, जिसमें मुख्य आरोपी (बाल काटने वाला) भी शामिल है!

23/06/2025

शारीरिक हवस में पागल औरतें पति को तो मार ही रही थी,अब बच्चों तक को बर्दाश नहीं कर पा रही हैं!

#ऐसी_चांडालों_को_कौन_सी_सजा_देनी_चाहिए??

मुजफ्फरनगर की मुस्कान जिसका पति चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करता है,उसने जुनैद के साथ भाग जाने के लिए अपने दो बच्चों (5 साल के अहान, 2 साल की इनाया) को जहर देकर मार दिया,
मुस्कान का अपनी बुआ के बेटे जुनैद के साथ ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने शर्त रखी कि वह मुस्कान के बच्चों को नहीं अपनाएगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर बच्चों को मारने की साजिश रची। जुनैद ने मुस्कान को गेहूं में रखने वाली कीटनाशक गोलियां और रसगुल्ले दिए। मुस्कान ने बच्चों को नाश्ते में चाय-ब्रेड खिलाने के बाद जहरीले रसगुल्ले दे दिए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।।
(दोषी मुस्कान जुनैद दोनों हैं) को क्या सजा मिलनी चाहिए??



Ashok Giri

23/06/2025

प्रेस विज्ञप्ति जनपद देवरिया
दिनांक 23.06.2025

दिनांक 22-06-2025 को पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध जनपद देवरिया में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में-

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत-

1.थाना तरकुलवा* पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों क्रमशः 1.संजय तिग्गा पुत्र स्व0 चमरा तिग्गा साकिन बासजडी थाना माण्डर जिला रांची राज्य झारखण्ड 2.मंगरा उरांव पुत्र स्व0 लख्खना उरांव साकिन सुरसा थाना माण्डर जिला रांची राज्य झारखण्ड को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से क्रमशः 07 लीटर व 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।

2.थाना बरहज* पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त मिथुन पासवान पुत्र पतरु पासवान निवासी जयनगर बारी टोला थाना बरहज जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

3.थाना भटनी* पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त पंकज कुमार यादव पुत्र रामनक्षत्र यादव निवासी केहुनिया थाना खामपार जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 45 पाउच (कुल 11.25 लीटर) अवैध बंटी बबली देशी शराब बरामद कर चालान न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।

निरोधात्मक कार्यवाही-
दिनांक 22.06.2025 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ जनपदीय पुलिस द्वारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत 36 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।

जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-
दिनांक 22.06.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 176 वाहनों से 2,19,000/- रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया।

सोशल मीडिया सेल
देवरिया पुलिस ।
मो0नं0-7839861970

18/06/2025

हमारा हथियार हमारी पत्रकारिता ही है 💪

14/06/2025

अहमदाबाद,गुजरात में हुए "प्लेन क्रैश/हादसे" में मारे गए सभी लोगों के लिए अक्षुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
उस प्लेन में सवार कुछ लोगों के जीवन की अंतिम सेल्फी और कुछ लोगों की परिवार के साथ आखिरी वीडियो कॉल पर बात।
इस हृदय विदारक "प्लेन क्रैश/हादसे" में एक व्यक्ति "विश्वास कुमार रमेश" ही "जीवित बचे" हैं और "अपने पैरों पर चलकर" बाहर निकले इसी को कहते हैं,जिस पर कृपा हो महाकाल की उसका "काल" भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता सकता।🙏

26/05/2025

बिहार के गोपालगंज में बंद हुआ आर्केस्ट्रा?
नहीं सुन सकेंगे आर्केस्ट्रा में गाने???

24/05/2025

यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ pmch पटना में मार पीट करना बहुत ही निंदनीय है, आप तक की तरफ से मनीष कश्यप के लिए न्याय की गुहार है!

23/05/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
देवरिया:–खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करवता में एक शादी समारोह में युवक ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई!
अपराधी की पहचान अभी नहीं हो सकी है, पुलिस जांच में जुटी है!
पुरानी रंजिश की है आशंका!

देवरिया:– चकबंदी के विरोध में किसानों ने दिया ज्ञापन👇आज ग्रामसभा पिपरा बिट्ठल के सभी किसानो ने चकबंदी के विरोध में जिलाध...
23/05/2025

देवरिया:– चकबंदी के विरोध में किसानों ने दिया ज्ञापन👇

आज ग्रामसभा पिपरा बिट्ठल के सभी किसानो ने चकबंदी के विरोध में जिलाधिकारी देवरिया व सीआरओ देवरिया को ज्ञापन देकर चकबंदी रोकनें के लिए निवेदन किया, और सभी ने एक स्वर में कहा कि चकबंदी से बहुत नुकसान होगा, जो किसान बर्दाश्त करने के पक्ष में बिल्कुल नहीं है, किसान कहते हैं कि अगल बगल के गांवों में जहां चकबंदी हुआ है वहां हमने देखा है कि किस तरह अधिकारियों की मनमानी व धनउगाही की गई उन ग्राम सभा की किसानों से बात करने पर सभी किसान अपनी पीड़ा कहते कहते रोने लगते हैं और बोलते भी हैं कि किसी भी कीमत पर चकबंदी मत होने दीजियेगा, आज ग्रामसभा पिपरा बिट्ठल के सभी किसानो के साथ में भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश पूर्वी के अध्यक्ष श्री विनय शाही जी, ग्रामसभा पिपरा बिट्ठल के निवासी सभी किसान श्री वीरेन्द्र गिरि जी (मास्टर साहब) , श्री शिवऔतार सिंह जी, श्री राम नरेश यादव जी (टी टी) ,श्री छठू यादव जी, श्री भजन साहनी जी, श्री बैजनाथ यादव जी, श्री टुनटुन कुमार जी, तथा भावी ग्राम प्रधान श्री आशीष सिंह उर्फ रिड्डू बाबू तथा और भी अन्य किसानों की मौजूदगी रही!
किसानों ने जिलाधिकारी महोदया देवरिया को धन्यवाद भी दिया और कहा कि आपने जो आश्वाशन दिया वो सभी किसानों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ती हुई दिल को सुकून दे गई!
पुनः आपको कोटि कोटि धन्यवाद!

Address

Deoria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AAP TAK "हर खबर" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AAP TAK "हर खबर":

Share