बहुजन प्रेरणा मिशन

  • Home
  • India
  • Dewa
  • बहुजन प्रेरणा मिशन

बहुजन प्रेरणा मिशन बहुजन समाज में जन्मे संतो गुरुओं की विचारधारा को निरंतर आगे ले जाने के लिए

16/03/2025
क्या सरकारी पैसे पर एक ही धर्म का अधिकार है?कुंभ पर 7500 करोड़ रुपए खर्च करने वाली सरकार संत रविदास जी की जयंती पर ,फुले...
06/02/2025

क्या सरकारी पैसे पर एक ही धर्म का अधिकार है?

कुंभ पर 7500 करोड़ रुपए खर्च करने वाली सरकार संत रविदास जी की जयंती पर ,फुले जी की जयंती और आंबेडकर जी की जयंती पर कितना खर्च करेगी?

Chandra Shekhar Aazad

संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा संसद भवन से हटाने से पूरा बहुजन समाज व अम्बेडकरज...
25/06/2024

संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा संसद भवन से हटाने से पूरा बहुजन समाज व अम्बेडकरजी को मानने वालो को आहत पहुंची है।

चंद्रशेखर आजाद जी महामहिम राष्ट्रपति महोदया और माननीय लोक सभा अध्यक्ष जी से प्रतिमा को पुनः अपने स्थान पर लगाने की माँग की।
बाबा साहेब अमर रहें।
Rashtrapati Bhavan
Lok Sabha TV

25/06/2024

हरिद्वार के अनाथ आश्रम की सच्चाई देखो ।

इसको इतना शेयर करें की इस कसाई को सजा होनी चाहिए। Please Request to share it. पूरे देश में इसे इतना शेयर करो कि पूरे भारत मे हर मोबाइल में पहुंच जाये।🙏🙏👏👏

संसद में पहली बार नीला गमछा डालकर शपथ लेने पहुंचे बहुजन मसीहा नगीना सांसद माननीय चंद्र शेखर आजाद जी।संसद में बहुत कुछ बद...
25/06/2024

संसद में पहली बार नीला गमछा डालकर शपथ लेने पहुंचे बहुजन मसीहा नगीना सांसद माननीय चंद्र शेखर आजाद जी।
संसद में बहुत कुछ बदला है बहुत सी परंपराएं बदली हैं। जिसका श्रेय चंद्र शेखर आजाद भैया जी को ही जाता है। आप सच में एक मसीहा हैं भैया जी।
जय भीम

25/06/2024

संसद में पहली बार नीला गमछा डालकर शपथ लेने पहुंचे बहुजन मसीहा नगीना सांसद माननीय चंद्र शेखर आजाद जी।
संसद में बहुत कुछ बदला है बहुत सी परंपराएं बदली हैं। जिसका श्रेय चंद्र शेखर आजाद भैया जी को ही जाता है। आप सच में एक मसीहा हैं भैया जी।
जय भीम जय भारत जय संविधान
Chandra Shekhar Aazad BHIM ARMY

BIGG BOSS OOT-3 में शिवानी कुमारी के अलावा सभी कंटेस्टेन्ट्स के पास सरनेम है.भारत में सरनेम ब्रांड माना जाता है. अगर वो ...
24/06/2024

BIGG BOSS OOT-3 में शिवानी कुमारी के अलावा सभी कंटेस्टेन्ट्स के पास सरनेम है.

भारत में सरनेम ब्रांड माना जाता है. अगर वो सरनेम अगड़ी जातियों से जुड़ा हुआ हो तो.

शिवानी कुमारी के पास ब्रांड नही है. वो बिना ब्रांड के अपने काबिलियत पर यहां पहुंची है.

बाकी कांस्टेस्टेन्ट्स के नामों के आगे सरनेम हटा दिया जाए तो उनकी वैल्यू शून्य हो जाएगी.

बिना सरनेम के शिवानी कुमारी की वैल्यू अन्य कंटेस्टेन्ट्स पर भारी पड़ रही है.

शहरी सवर्ण एलीट व्याकुल है, उनकी व्याकुलता शिवानी कुमारी के सरनेम में है, उसकी जाति जानने में है.

वो परेशान हैं आखिर कैसे बिना ब्रांड सरनेम के गांव दिहात की एक लड़की अपने दम पर बिग बॉस ओटीटी-3 में कैसे आ गयी.



मित्रों ट्रेंड करो, हर एक ट्रेंड मनुवादियों के मुंह पर तमाचा होगा.

कभी - कभी विध्वंस भी इतिहास बदलने का कारण होता है1986 में कर्नाटक गुलबर्ग जिले में सनाथी ( सन्नति )है,मंदिर में चंद्रलां...
03/04/2024

कभी - कभी विध्वंस भी इतिहास बदलने का कारण होता है
1986 में कर्नाटक गुलबर्ग जिले में सनाथी ( सन्नति )है,मंदिर में चंद्रलांबा देवी की मूर्ति है
संयोगवश मंदिर की छत ढहकर मूर्ति पर आ गिरी मूर्ति टूट गई, फर्श भी टूटा और असोक के चार शिलालेख सामने आए इन्हीं शिलालेखों से मंदिर का फर्शऔर फाउण्डेशन बने हुए थे इनमें से एक शिलालेख का इस्तेमाल मूर्ति रखने की चौकी के रूप में किया गया था

फिर पुरातत्व विभाग ने आसपास के क्षेत्र में खुदाई आरंभ की एक विराट बौद्ध भारत सामने आया। बड़ा - सा महास्तूप ... अनेक वोटिव स्तूप चैत्यगृह अनेक खड़ी बैठी बुद्ध की मूर्तियाँ धम्मचक्र,सैकड़ों ब्राह्मी अभिलेख जातक कथाओं का अंकन सिक्के रेलिंग के ध्वंसावशेष

यहीं से अशोक की वो मूर्ति भी मिली है, जिसके ऊपर बतौर शीर्षक दक्षिण की ब्राह्मी लिपि
में " राया असोक " लिखा है

मतलब बौद्ध सभ्यता और उसके इतिहास को दबाने के लिए अनेको मंदिरों का निर्माण किया गया ।इतिहास बताता है असोक सम्राट ने 84000स्तूप का निर्माण करवाया था सम्राट असोक द्वारा निर्मित 84,000 स्तूपों ,चैत्य, वेहार वह भी पत्थरों से निर्मित कहां गायब हो गए

असली इतिहास आज भी जमीन के नीचे दफ़न है, जिसे निकालने नहीं दिया जाता, जो निकला है उसे पढ़ने नहीं दिया जाताl

02/04/2024

किताबें और माँ-बाप

की बातें जिंदगी में कभी धोखा नही देती ।
❤️💯

💫🔥💫  #धम्म_रात्रि_नमो_बुद्धाय 💫🔥💫💮💮💮💮💮🌼🌼🌼💮💮💮💮💮“मन का झुकना भी जरूरी है, केवल सर झुकाने से भगवान नहीं मिल जाते।”     🙏🌺  ...
19/03/2024

💫🔥💫 #धम्म_रात्रि_नमो_बुद्धाय 💫🔥💫
💮💮💮💮💮🌼🌼🌼💮💮💮💮💮
“मन का झुकना भी जरूरी है, केवल सर झुकाने से भगवान नहीं मिल जाते।”
🙏🌺 #तथागत_गौतम_बुद्ध 🌺🙏
✍️

Address

Dewa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बहुजन प्रेरणा मिशन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बहुजन प्रेरणा मिशन:

Share