Arjun singh bachhaniya

Arjun singh bachhaniya “Learn as if you will live forever, live like you will die tomorrow.”

31/03/2025

With youtag digital business opportunity – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
11/09/2024

With youtag digital business opportunity – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

04/09/2024

आपकी क्या राय है ?
बच्चों को पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करने का सुझाव दूँ या फिर बिज़नस करने का ?

आज के हिसाब से अपने आप को अपडेट रखना कितना जरूरी है?आजकल के समय में अपडेट रहना ,स्वयं को अपडेट रखना जरूरी है। स्वयं को अ...
31/08/2024

आज के हिसाब से अपने आप को अपडेट रखना कितना जरूरी है?

आजकल के समय में अपडेट रहना ,स्वयं को अपडेट रखना जरूरी है। स्वयं को अपडेट रखेंगे तो नए ज़माने, नई पीढ़ी के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ सकते हैं । समय किसी का इंतज़ार नहीं करता….. जो अपडेट नहीं होता वो समय से पीछे रह जाता है।

एक साधारण सा उदाहरण के साथ अपनी बात बताने का प्रयास…..
यह तस्वीर लगभग 46 साल पुरानी चर्चित फिल्म "मुकद्दर का सिकंदर" के बहुत प्रसिद्ध गाने की है -

इस तस्वीर पर ध्यान दीजिए…

इसमें "तब" के 4 "नामी गिरामी" दिखेंगे

प्रीमियर पद्मिनी 🚗
चेतक स्कूटर🛵
राजदूत मोटरसाइकिल🏍
और अमिताभ बच्चन 😎
आज इनमें से केवल एक अपनी पुरानी शान को बरकरार रख पाया है, बाकी तो लगभग गायब हैं...

सोचिए क्यों?

क्योंकि ..... अपडेशन जरूरी..

वर्ना जो समय के साथ खुद को अपडेट नहीं करता वो किनारे लगा दिया जाता है🤷‍♀️

अमिताभ ने वक्त को समझा, खुद को लगातार अपडेट करते रहे....आज भी रेस में बरकरार हैं👍

जबकि बाकी निर्जीव होकर भी मार्केट में सलामत नहीं रह पाए क्योंकि इनको अपडेट करने से परहेज़ रखा अर्थात उनको अपडेट नहीं किया गया।

तीन कहानियाँ और:

1. नोकिया ने एंड्रॉयड को नकार दिया
2. याहू ने गूगल को नकार दिया
3. कोडक ने डिजिटल कैमरों को नकार दिया

सबक:
1. जोखिम उठाएँ
2. बदलाव को अपनाएँ
3. अगर आप समय के साथ बदलाव करने से इनकार करते हैं, तो आप पुराने पड़ जाएँगे

दो और कहानियाँ:

1. फेसबुक ने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को अपने कब्जे में ले लिया
2. ग्रैब ने दक्षिण-पूर्व एशिया में उबर को अपने कब्जे में ले लिया

सबक:

1. इतना शक्तिशाली बनो कि तुम्हारे प्रतिस्पर्धी तुम्हारे सहयोगी बन जाएँ
2. शीर्ष पर पहुँचो और प्रतिस्पर्धा को खत्म करो।
3. नवाचार करते रहें

दो और कहानियाँ:
1. कर्नल सैंडर्स ने 65 साल की उम्र में KFC की स्थापना की
2. जैक मा, जिन्हें KFC में नौकरी नहीं मिली, ने अलीबाबा की स्थापना की और 55 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो गए।

सबक:
1. उम्र सिर्फ़ एक संख्या है
2. सिर्फ़ वही लोग सफल होंगे जो कोशिश करते रहेंगे

आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात:
लेम्बोर्गिनी की स्थापना एक ट्रैक्टर निर्माता से बदला लेने के परिणामस्वरूप हुई थी, जिसका फेरारी के संस्थापक एन्ज़ो फेरारी ने अपमान किया था।

सबक:
कभी भी किसी को कम मत समझो!
✔️ बस कड़ी मेहनत करते रहो
✔️ अपना समय समझदारी से निवेश करो
✔️ असफल होने से मत डरो

इसलिए

…..Keep updating yourself.....🤓

इसलिए "हमारे जमाने में" .... बोलने वाले "भिड़े मास्टर" ना बनें…😅😅

12/08/2024

05/08/2024

Say something. ..




02/03/2024

पानी मे डूबने से मौत होती है या
तैरना नही आता इसलिए मौत होती है ।

"कदम चूम लेती है मंज़िल, मुसाफिर गर हिम्मत न हारे।"
07/01/2024

"कदम चूम लेती है मंज़िल,
मुसाफिर गर हिम्मत न हारे।"

Money love's speed......
23/12/2023

Money love's speed......

लोग कहते है !पैसा कमाना बोहोत मुश्किल है ?मैं आपसे पूछता हूं गरीब रहना आसान है क्या ?Middle class family से हम लोग है ना...
16/08/2023

लोग कहते है !
पैसा कमाना बोहोत मुश्किल है ?

मैं आपसे पूछता हूं गरीब रहना आसान है क्या ?

Middle class family से हम लोग है ना ?
tension होती है के घर मे या नही होती ?

घुट - घुट के रोज मरना पड़ता है
पैसों को लेकर तकलीफ होती है

कोई एक ऐसी चीज जो तुम्हें दर्द का एहसास करवाई हो ?
कभी सुई चुभी हो बस उसको अपना लक्ष्य बनाना है ✅💯

जीवन में हर इंसान को एक दिन मोका मिलता है
क्या पता के वो दिन आज हो ?

Contact us :👇
https://wa.link/xuc56t

[ 9098160230 ]

19/04/2023

Address

Dewas

Telephone

+919098160230

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arjun singh bachhaniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share