Dewas Today

Dewas Today Dewas today is all about news information channel in dewas city.

देवास- लाडली बहना योजना व हितग्राहियों को लाभ देने हेतु की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की महासभा, करोड़ो की दी सौगात...
18/05/2023

देवास- लाडली बहना योजना व हितग्राहियों को लाभ देने हेतु की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की महासभा, करोड़ो की दी सौगात, हजारों महिलाओं बहनों को मामा ने दिया दिल से धन्यवाद, संबोधित करते हुए बेटियों के महत्व की कही बात, पैकी प्लाट को लेकर कहा उसकी प्रक्रिया चल रही है, साथ ही किसानों की लेंड पुलिंग योजना को किया निरस्त, चल रही योजनाओं को गिनाया, सरकार आने पर किये बड़े दावे,
कांग्रेस को लेकर कसा तंज, कांग्रेस ने की सभी योजना बंद, योजना बंद करने के बाद अब बोल रहे है झूट, झूट से जनता का दिल जितना चाहते है।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में देवास जिला प्रदेश के टॉप 05 जिलों में शामिल है। अभियान के क्...
17/05/2023

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में देवास जिला प्रदेश के टॉप 05 जिलों में शामिल है। अभियान के क्रियान्वयन में टॉप पांच जिलों में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता को बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान देवास एनआईसी कक्ष में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कउचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। अभियान में वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में नागरिकों को 15 विभागों की 68 सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।

विधायक श्रीमंत पंवार ने किया नवीन विकास कार्यों का भूमि पूजन देवास । विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा शहर में ...
17/05/2023

विधायक श्रीमंत पंवार ने किया नवीन विकास कार्यों का भूमि पूजन
देवास । विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा शहर में निरंतर हो रहे विकास कार्यों की कड़ी में 04 नवीन विकास कार्यों को जोड़ते हुए शहर में बहादुर शाह मार्ग एवं विजया रोड़ पर 70 लाख की लागत से नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य, तिलकराज होटल के पीछ 06 लाख की लागत से डामरीकरण निर्माण कार्य, शिवशक्ति नगर में 07 लाख की लागत से डामरीकरण रिनीवल कार्य, वार्ड क्र. 01 बिलावली स्थित शासकीय स्कूल परिसर में 23 लाख की लागत से 02 नवीन अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य का तथा 13.5 लाख की लागत से गिरिराज पानी की टंकी से भक्ति एवेन्यु गेट तक नवीन जल वितरण पाइपलाइन डालने के कार्य का महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, लोक निर्माण विभाग समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षद भूपेश ठाकुर, दीपेश कानूनगो, राजा अकोदिया तथा पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशमंत्री जुबेर लाला, विपुल अग्रवाल आदि जनप्रतिनिधियों.के साथ भूमि पूजन किया गया। विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चंहुंमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देवास शहर को करोड़ों रूपये विकास कार्यों के लिये दिये गये। हमने देवास शहर में विकास कार्य निरंतर किये जाने साथ ही नवीन विकास कार्यों को और गति दे रहे हैं और शहर को एक पूर्णरूप् से विकसित शहर के रूप में डेवलप कर रहे हैं। शहर के चारों ओर एम.आर. रोड़ के निर्माण के साथ वार्डों में भी जनता की मूलभूत सुविधाओं में सड़क, नाली, पानी, बिजली अदि सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विकास कार्य किये जा रहे हैं।

इंदौर के शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, कर रहे थे व्यापारी से लूट की प्लानिंग, मिर्च पावडर डालकर व्यापारी से लूट व ...
17/05/2023

इंदौर के शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, कर रहे थे व्यापारी से लूट की प्लानिंग, मिर्च पावडर डालकर व्यापारी से लूट व डकेती की योजना बनाते 4 बदमाश गिरफ्तार, 1 आरोपी अब भी फरार, आरोपीयो के पास 2 पिस्टल, 2 चाकू, 1 मोटर साइकिल जब्त, आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज, वहीं औद्योगिक थाने की पुलिस ने भी किये 6 बदमाश गिरफ्तार, जो इंदौर में न्यायालय पेशी से लौट रहे थे, जिनके पास से 6 धारदार हथियार मीले है, आर्म्स एक्ट लगाकर पुलिस इस प्रकरण में पूछताछ कर रही है, सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामले का खुलासा.....

17/05/2023

देवास- शनिदेव मंदिर पर इस बार शुक्रवार को मनाई जाएगी श्री शनिदेव जयंती।
श्री शनिदेव जन्मोत्सव 13 मई शनिवार से 19 मई शुक्रवार तक मनाया जा रहा है। ऐसे में महाआरती 19 मई शुक्रवार को जन्म की आरती दोपहर 12 बजे शनि मंदिर निवास मीरा बावड़ी, भगतसिंह मार्ग पर आयोजित होगी।

निवेदन : श्री शनिदेव सत्यनारायण एवं बाल गजानंद मंदिर

https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/dewas-chaitra-navratri-2023-will-start-famous-temple-of-mata-chamunda-and-t...
22/03/2023

https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/dewas-chaitra-navratri-2023-will-start-famous-temple-of-mata-chamunda-and-tulja-bhavani-two-unique-traditions-are-followed-here-5607605.html

Navratri News. मध्यप्रदेश समेत देश भर में नवरात्रि की घूम रहने वाली है. वहीं देवास में माता तुलजा भवानी और माता चामुंडा का म.....

26/01/2023

देवास-
गणतंत्र दिवस पर पर्यटन, संस्‍कृति एवं आध्‍यात्‍म मंत्री उषा ठाकुर ने किया ध्वजारोहण, ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, मुख्यमंत्री पत्र का वाचन हो रहा, मुख्य समारोह देवास पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हुआ आयोजित, जल्द ही झांकियों के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

24/01/2023

छात्र के साथ मारपीट, टूटा दांत, छात्र ने जनसुनवाई में की कलेक्टर से शिकायत।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dewas Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dewas Today:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share