Khabar Live News

Khabar Live News Khabar Live News

07/05/2025

जो कहा, सो किया— “मिट्टी में मिला दिया”

नेस्तनाबूद के 9 सबूत….



वन विभाग द्वारा नोटकी की जा रही है जब की इन की मिली भगत से ही पेड़ काटे जा रहे हैं और दोषियो को बचाया जा रहा है तो यह सब...
17/06/2024

वन विभाग द्वारा नोटकी की जा रही है जब की इन की मिली भगत से ही पेड़ काटे जा रहे हैं और दोषियो को बचाया जा रहा है तो यह सब खर्चा किस लिए,,,,, जनाब ये पब्लिक है सब जानती है !

13/05/2024

देवास-
मक्सी बाईपास पर दो ट्रको में टक्कर।
आयशर और कंटेनर की भिड़ंत में एक ड्रावर की मौके पर जलकर मौत, बीएनपी थाना क्षेत्र का मामला।

23/12/2023

चर्चित गैंग रेप के मामले में अभिभाषको के जोरदार पैरवी में ऐतिहासिक फैसला.

देवास एबी रोड स्थित होटल में कोरोना कॉल के दौरान दर्ज सबसे चर्चित गेग रेप के मामले में सभी आरोपी बरी

चर्चित प्रकरण में बयानों के आधार पर .. गैग रेप के मुख्य आरोपी रोहित, उर्फ काली सहित अन्य 6 और आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए न्यायालय ने किया बरी..

आरोपियों की और पैरवी अभिभाषक दीपक नाइक व सुरेंद्र टुटेजा सहित अन्य अभिभाषक ने की थी..

रायपुर के गोयल ग्रुप और मनिपाल हॉस्पिटल्स चेन ने मिलकर शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए एक विश्व स्तरी...
20/11/2023

रायपुर के गोयल ग्रुप और मनिपाल हॉस्पिटल्स चेन ने मिलकर शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए एक विश्व स्तरीय 500 बिस्तर का अस्पताल खोलने की घोषणा की है. इसका शिलान्यास कार्य रायपुर में आज संपन्न हुआ जिसमें डॉ मुरली श्रीनिवास, माननीय प्रमोद अलाघारू, माननीय सुरेश गोयल जी, माननीय राजेंद्र गोयल जी और माननीय नरेंद्र गोयल जी सपरिवार उपस्थित रहे.

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2 वर्षों का लक्ष्य रखा गया है.

अस्पताल का नाम “गिन्नी देवी गोयल मनिपाल अस्पताल” है, यह एक मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में मनिपाल अस्पताल के अनुभव के साथ सबसे बेहतरीन स्टेट ऑफ द आर्ट उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी। इस प्रोजेक्ट में नर्सिंग कॉलेज, डॉक्टरों और रोगियों के अटेंडेंट्स के लिए आवासीय परिसर भी शामिल होगा।

आपको बता दें कि मनिपाल अस्पताल का एक एकीकृत नेटवर्क है, जिसमें 17 शहरों में फैले हुए 33 अस्पताल हैं, इनमें 9,500 से अधिक बेड, 5 हजार से अधिक डॉक्टर और लगभग 16,000 कर्मचारियों की टीम शामिल है।

गोयल ग्रुप मनिपाल हॉस्पिटल के साथ मिल कर इस शानदार स्वास्थ्य सुविधा के निर्माण और स्थापना का कार्य करेगा। यह परियोजना 2 चरणों में बनाई जाएगी, जिसकी प्रारंभिक बेड क्षमता 300 बेड होगी, जिसे आगे चल कर 500 बेड तक किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट को दो वर्षों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूरा होने पर, यह मनिपाल हॉस्पिटल की मध्य-पूर्व भारत में राज्य की राजधानी में पहली इकाई होगी। यह हॉस्पिटल तेजी से बढ़ते शहर और क्षेत्र के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का काम करेगा।

भूमिपूजन के अवसर पर मनिपाल हॉस्पिटल के रीजनल सीओओ श्री प्रमोद अलाघारू, ने कहा कि हम गोयल ग्रुप के साथ इस परियोजना पर साझेदारी में प्रवेश करने से खुश हैं और यह जोड़ी हमारी रणनीतिक आवश्यकता के अनुरूप है, जो राज्य की राजधानियों और नए भूगोल में प्रवेश करने का है। हम यह मानते हैं कि हमारे श्रेष्ठ नैतिक परिणामों और रोगी सेवाओं के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, यह अस्पताल छत्तीसगढ़ राज्य और पड़ोसी राज्यों के कुछ अनुपूर्ण खंडों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए कारगर साबित होगा।

वहीं गोयल ग्रुप के एमडी नरेंद्र गोयल ने कहा कि हमें मनिपाल हॉस्पिटल्स के साथ काम शुरू करने की खुशी है, जो देश भर में स्वास्थ्य सेवा उद्योग में अग्रणी हैं। यह प्रोजेक्ट सभी लोगों के लिए किफायती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। महामारी ने एक परिवर्तन उत्प्रेरक के रूप में काम किया है जो हमारे लोगों को सर्वोत्तम उपचार सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। गोयल परिवार का हमेशा से मानना रहा है कि परोपकारी गतिविधियां और व्यावसायिक रणनीति एक-दूसरे के विरोधी नहीं हैं और दोनों के बीच तालमेल समाज और राष्ट्र के लिए फायदेमंद है। मनिपाल हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य देश भर के शीर्ष विशेषज्ञों की मजबूत नैदानिक विशेषज्ञता और अनुभव को बुनियादी ढांचा प्रदान करना है। और हम इसी के लिए जाने जाते हैं।

08/11/2023

ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे देवास,जनसभा को किया संबोधित ,कांग्रेस पार्टी पर बोला जमकर हमला

भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार को कहा अक्का

Address

Dewas

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Live News:

Share