
05/08/2025
मुड़ली गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, राणा रंजीत सिंह ने लिया जलजमाव और बिजली की समस्या का जायज़ा।
मोतिहारी जिले के ढाका विधानसभा अंतर्गत मुड़ली गांव में लगातार आ रही शिकायतों के बाद AIMIM के नेता और ढाका से विधानसभा प्रत्याशी राणा रणजीत सिंह मंगलवार को गांव पहुंचे। ग्रामीण सफतउल्लाह साहब द्वारा बार-बार फोन कर गांव की समस्याओं की जानकारी देने के बाद रंजीत सिंह ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया।
गांव पहुंचते ही उन्होंने देखा कि कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। खासकर वह रास्ता जो सफतउल्लाह के दरवाज़े से लेकर मुड़ली जमा मस्जिद तक जाता है, पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। यह सड़क नाले या नहर की तरह दिखाई दे रही है, जिससे लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।
सबसे गंभीर स्थिति बिजली व्यवस्था को लेकर देखी गई। जिन जगहों पर पोल (बिजली के खंभे) होने चाहिए, वहां खंभे नहीं लगे हैं। बिजली की आपूर्ति बेहद खतरनाक तरीक़े से की जा रही है। लोग मजबूरी में तार को इधर-उधर से जोड़कर बिजली खींच रहे हैं। जलजमाव की स्थिति में अगर यह तार गिर गया तो पूरे मोहल्ले में करंट फैल सकता है, जिससे जानमाल का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।
इस खतरनाक और उपेक्षित हालात को देखकर राणा रणजीत सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से बात कर जल्द से जल्द बिजली खंभों की स्थापना और जलनिकासी की व्यवस्था के लिए प्रयास करेंगे।