24/07/2025
आयुष ने यूजीसी नेट परीक्षा में बाजी मारी
पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत निवासी शिक्षक राजीव रंजन एवं अनुपमा शर्मा के पुत्र आयुष रंजन ने यूजीसी नेट में 99.95 पसेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त की है। इस सफलता से गांव सहित प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आयुष के पिता शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि आयुष प्राईमरी से 10 वीं तक डीएवी मोतिहारी से शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात ज्ञान निकेतन पटना से इंटरमीडिएट, सिंबोसिस पुणे से स्नातक एवं एमए महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी मोतिहारी से की। उसकी इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। बधाई देने वालों में पंचायत के सरपंच रितेश कुमार, शिक्षक नीरज कुमार, डॉह्ण गजेंद्र सिंह, निर्मल कुमार सिंह सहित अन्यों के नाम शामिल है।