Abdur Rakib Official

Abdur Rakib Official Thank you For Watching This Videos � ��
साहब आही गए हैं तो लाईक और फॉलो करही लीजिए 🤝❤️ Tu bas Dua Kama.

Phir tujhse Ameer koi nahi 🤲 मेरे भाई 💐Baqat Bura ho toh mhenat karna, Waqat Acha ho toh kisi ki madat karna
Only help ❤️
I Love 💖 My India 🇮🇳

17/06/2025

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ खेसारी लाल यादव की इस तस्वीर को कई लोग असली मान रहे हैं, लेकिन फैक्ट चेक करने पर पता...
17/06/2025

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ खेसारी लाल यादव की इस तस्वीर को कई लोग असली मान रहे हैं, लेकिन फैक्ट चेक करने पर पता चला कि ये तस्वीर असल में अल-जेनरेटेड है.

#खेसारी_प्रेमी_दीपक #खेसारीलाल #खेसारिओवरदीपक
#दीपककुमार #खेसारी #खेसारी_यादव
#नेहा

17/06/2025

Talent दिखाना अच्छी बात है.. पर उसके सामने नहीं जो उस Field का बाप हो..!!
17/06/2025

Talent दिखाना अच्छी बात है.. पर उसके सामने नहीं जो उस Field का बाप हो..!!

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए साईं सुदर्शन 20 जून से शुरू होने वाले लीड्स टेस्ट से अपना डेब्यू कर सकते हैं...
16/06/2025

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए साईं सुदर्शन 20 जून से शुरू होने वाले लीड्स टेस्ट से अपना डेब्यू कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुदर्शन का कहना है कि उन्हें वॉशिंगटन सुंदर से वॉशिंगटन सुंदर का बहुत कम समय में आयु वर्ग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का शानदार सफर उनके युवा साथी बी साई सुदर्शन के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। सुदर्शन 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। वॉशिंगटन 2016 में जूनियर विश्व कप में भारत अंडर-19 के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे और इसके डेढ़ साल के अंदर उन्होंने 18 वर्ष के खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए अपना पहला वनडे खेला। जब वह 20 वर्ष के थे तब 2021 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाई। वॉशिंगटन से दो साल जूनियर साईं सुदर्शन ने बताया कि किस तरह से उनके इस सीनियर साथी के सफर ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

साई सुदर्शन ने इंट्रा-स्क्वाड (टीम के बीच आपस में मैच) अभ्यास मैच के दौरान बीसीसीआई टीवी से कहा, "मैंने उनके साथ (जूनियर स्तर पर) कुछ मैच खेले हैं। इसलिए यह हमेशा विशेष होता है। हम उनसे काफी प्रेरणा लेते हैं और जिस तरह से उन्होंने बहुत कम समय में भारत की तरफ से खेलना शुरू किया वह बात मेरे दिमाग में थी।"

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वॉशिंगटन की तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने (वॉशिंगटन) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। फिर वह देश के लिए खेले। इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा थी कि चेन्नई का कोई खिलाड़ी भारत के लिए खेल रहा है। उन्हे जानने और उनके साथ खेलने से मुझे लगा कि मैं भी उसी तरह से खेलना चाहता हूं। वह एक प्रेरणा था।”

Women's ODI WC 2025: वर्ल्डकप में 5 अक्टूबर को भिड़ेंगी भारतऔर पाकिस्तान की टीमें; पूरा शेड्यू...
16/06/2025

Women's ODI WC 2025: वर्ल्ड
कप में 5 अक्टूबर को भिड़ेंगी भारत
और पाकिस्तान की टीमें; पूरा शेड्यू...

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले ही भारतीय दल से जुड़ जाएंगे। वह फैमिली इम...
16/06/2025

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले ही भारतीय दल से जुड़ जाएंगे। वह फैमिली इमर्जेंसी की वजह से इंग्लैंड से लौट आए थे।

कामयाबी हासिल करने के लिए काबिल बनना जरूरी है..और काबिल बनने के लिए मेहनत करना जरूरी है..!!
16/06/2025

कामयाबी हासिल करने के लिए काबिल बनना जरूरी है..
और काबिल बनने के लिए मेहनत करना जरूरी है..!!

वैभव सूर्यवंशी के दोस्त आर्यन राज तो और भी खतरनाक साबित हुआ। वह जिला क्रिकेट लीग में 30 ओवरों के मैच में 41 चौके और 22 छ...
16/06/2025

वैभव सूर्यवंशी के दोस्त आर्यन राज तो और भी खतरनाक साबित हुआ। वह जिला क्रिकेट लीग में 30 ओवरों के मैच में 41 चौके और 22 छक्कों की मदद से 134 गेंदो पर 327 रन कूटा डाले। आर्यन राज ने बताया कि वह वैभव सूर्यवंशी से प्रेरित होकर ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। चलो अब बिहार से एक और स्टार बल्लेबाज बनेगा, बहुत बधाई.....

Address

Dhaka East Champaran
Dhaka
845427

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abdur Rakib Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share