Patrakaar Ekta Manch

Patrakaar Ekta Manch पत्रकार एकता मंच, धामपुर, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश। "सच्चाई का हाथ कलम आपके साथ..."

 # "पत्रकार एकता मंच" द्वारा विचार गोष्ठी "पत्रकारिता में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रशासनिक समन्वय" आयोजित की गई।  #...
05/10/2025

# "पत्रकार एकता मंच" द्वारा विचार गोष्ठी "पत्रकारिता में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रशासनिक समन्वय" आयोजित की गई।

# वरिष्ठ पत्रकार, पुलिस अधिकारी, समाजसेवी और शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण विचारों से मार्गदर्शन किया।

# कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए सभी का हार्दिक आभार। सफल आयोजन के लिए "पत्रकार एकता मंच" के सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(05 अक्टूबर 2025)

 # यूपी के बिजनौर में ड्रोन ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद... # लाठी डंडों के साथ जाग कर रात गुजार रहे ग्रामीण... (दैनिक जाग...
22/07/2025

# यूपी के बिजनौर में ड्रोन ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद...

# लाठी डंडों के साथ जाग कर रात गुजार रहे ग्रामीण... (दैनिक जागरण)

Drone in Bijnor बिजनौर जिले के धामपुर नहटौर और स्योहारा सहित अनेक क्षेत्रों के गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह से ग्रामीण द....

"पत्रकार एकता मंच" की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं.... 🙏💐🌹✍️🇮🇳
22/07/2025

"पत्रकार एकता मंच" की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं.... 🙏💐🌹✍️🇮🇳

 # # पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष बने मनोज व महामंत्री शाकिर # # -इंतखाब उर रहमान चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष # # -मंच की वा...
21/07/2025

# # पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष बने मनोज व महामंत्री शाकिर

# # -इंतखाब उर रहमान चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष
# # -मंच की वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी
-नए संरक्षक व सदस्यों को मंच में शामिल किया गया

धामपुर : पत्रकार एकता मंच की वार्षिक बैठक रविवार को नूरपुर मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए नई कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में मनोज कात्यायन, महामंत्री शाकिर अंसारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंतखाब उर रहमान को चुना गया। बैठक में नए संरक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह विपिन कुमार व नए पत्रकार सदस्यों को शामिल किया गया।

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रविवार दोपहर आयोजित पत्रकार एकता मंच की बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अनिल शर्मा एडवोकेट व संचालन महामंत्री शाकिर अंसारी ने किया। इस दौरान आगामी वर्ष की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में मनोज कात्यायन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में इंतखाब उर रहमान को चुना गया। जबकि पिछले कार्यकाल में महामंत्री का पद संभालने वाले शाकिर अंसारी को इस बार भी सर्वसम्मति से महामंत्री पद के लिए चुना गया। बैठक में संरक्षक अनिल शर्मा एडवोकेट ने पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए मंच की एकता बनाए रखने और सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने के अपील की। निवर्तमान अध्यक्ष राहुल श्याम ने पिछले कार्यकाल में हुए कार्यक्रमों जैसे नशा मुक्ति अभियान की रैली, प्रतिभा सम्मान समारोह, शरबत वितरण कार्यक्रम, पौधारोपण व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों और मंच की ओर से कई जरूरतमंदो के लिए की गई सेवाओं आदि के बारे में बताया। साथ ही पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

बैठक में पत्रकार एकता मंच के नए संरक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह विपिन कुमार को शामिल किया। इसके अलावा नए सदस्यों के रूप में रोमियो मयूर, हेमंत चौहान, अमित कुमार शर्मा, काजल, इमरान खान और इश्तियाक अली को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

नए संरक्षक जिला कार्यवाह विपिन कुमार ने कहा की पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, पत्रकारिता का धर्म केवल खबरें दिखाना नहीं बल्कि लोगों की समस्या को उठाना और शासन तक बात पहुंच कर उस पर प्रभावी कार्यवाही कराना भी है। पत्रकारों को अपने उद्देश्य और संकल्प को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। पत्रकारिता की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान सभी सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने अध्यक्ष मनोज कात्यायन, महामंत्री शाकिर अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंतखाब उर रहमान को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कात्यायन ने कहा की पत्रकार एकता मंच ने अपने गठन के बाद छोटे से कार्यकाल में ही एक अलग पहचान बनाई है। अपने कार्यों के चलते मंच ने अलग छाप छोड़ी है, मंच के इन कार्यों को आगे बढ़ाने और सभी साथियों को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होने बताया कि अगले सप्ताह मंच की बैठक में संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके बाद जल्द ही बड़े स्तर पर एक सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में संरक्षक अनिल शर्मा एडवोकेट, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह विपिन कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष राहुल श्याम, यतेंद्र शर्मा एडवोकेट, राजीव सिंह, राकेश कुमार, सुशील रस्तौगी, दिग्विजय सिंह, लोकेश शर्मा, विपिन कुमार सैनी, अमित कुमार शर्मा, काजल, रोमियो मयूर, हेमंत चौहान, इश्तियाक अली, इमरान खान शामिल रहे।
---

 # निजी स्कूलों में फीस के नाम पर लूट... सरकारी की नहीं सुधर रही व्यवस्था  # धामपुर  तहसील के भूतपुरी क्षेत्र में राजकीय...
17/04/2025

# निजी स्कूलों में फीस के नाम पर लूट... सरकारी की नहीं सुधर रही व्यवस्था
# धामपुर तहसील के भूतपुरी क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज का हाल..

बिजनौर के एक सरकारी स्कूल राजकीय आदर्श जनता इंटर कॉलेज भूतपुरी में 651 छात्रों के लिए केवल पांच शिक्षक हैं। लंबे समय...

@ dhampur... "दैनिक जागरण" के पत्रकार के हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग... # सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार ...
11/03/2025

@ dhampur... "दैनिक जागरण" के पत्रकार के हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग...

# सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी जी की हत्या को लेकर स्थानीय पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है। मंगलवार को नगर के पत्रकारों के संगठन "पत्रकार एकता मंच" और "धामपुर पत्रकार संघ" ने संयुक्त रूप से सीओ सरवम सिंह को ज्ञापन सौंपा।

# मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए। साथ ही पत्रकार स्वर्गीय राघवेंद्र वाजपेयी के हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे।

# इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग की गई।

# पत्रकार के बड़े भाई की पहले ही दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है और उनके पिता भी बीमार रहते हैं। परिवार में स्व. राघवेंद्र की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
------

Address

Dhampur
246761

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patrakaar Ekta Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share