Nitin parshant ambadkar

Nitin parshant ambadkar भीम आर्मी बहुजन शेर मुख्य ग्रुप संचालक
जनपद अमरोहा
ग्रुप में जुडने के लिए ग्रुप लिंक नीचे है

जय भीम
07/11/2024

जय भीम

04/11/2024
आप सभी समस्त क्षेत्र वासियों देशवासियों को  Nitin Choudhary Amroha  की तरफ से दीपदान उत्सव की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना...
01/11/2024

आप सभी समस्त क्षेत्र वासियों देशवासियों को Nitin Choudhary Amroha की तरफ से दीपदान उत्सव की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं आप सभी लोग अपने पूरे परिवार के साथ इस दीपदान उत्सव महापर्व को *बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा और तथागत गौतम बुद्ध* की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित कर मोमबत्ती जलाकर *बुद्ध वंदना और त्रिशरण पंचशील* करके बहुत ही धूमधाम तरीके से बनाएं और उसे यादगार बनाएं
जय भीम नमो बुद्धाय

मां भारती की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को पैदल सेना दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा ...
27/10/2024

मां भारती की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को पैदल सेना दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा में संलग्न सभी बहादुर सैनिकों का जज़्बा हर एक देशवासी को प्रेरणा देता रहेगा।
#पैदल_सेना_दिवस

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!विपरीत परिस्थितियों में भी माँ भारती की रक्षा हेतु...
24/10/2024

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

विपरीत परिस्थितियों में भी माँ भारती की रक्षा हेतु साहस, पराक्रम एवं कर्तव्यपरायणता के भाव को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले के सभी वीर-जवान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

माँ भारती के अमर सपूत, 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के वीर योद्धा अशफाक उल्ला खां की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!स्वतंत्र...
22/10/2024

माँ भारती के अमर सपूत, 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के वीर योद्धा अशफाक उल्ला खां की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

स्वतंत्रता के महायज्ञ में आपने त्याग, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान की जो आहुति दी, वह चिरकाल तक अविस्मरणीय रहेगी, हम सभी को देश की सेवा के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी।

"पुलिस स्मृति दिवस"भारत की आन्तरिक सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर पुलिसकर्मियों को नमन।
21/10/2024

"पुलिस स्मृति दिवस"
भारत की आन्तरिक सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर पुलिसकर्मियों को नमन।

विलेज डवलपमेंट एजूकेशन आर्गेनाइजेशन के द्वारा ब्लाक गजरौला मे नेहा मेमोरियल इंण्टर कालेज अफजलपुर लूट मे   मेहंदी प्रतियो...
19/10/2024

विलेज डवलपमेंट एजूकेशन आर्गेनाइजेशन के द्वारा ब्लाक गजरौला मे नेहा मेमोरियल इंण्टर कालेज अफजलपुर लूट मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आयोजक मुख्य रूप से शिक्षिका कु अंजू शर्मा जी जिला कार्डिनेटर अमरोहा व कु शिवानी जी व उनके सभी शिक्षकगणों ने इस प्रोग्राम को अच्छे रूप से तैयार करने में अपनी भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि में VDEO संस्था के अध्यक्ष मा0 भीमराज जी ने कहा कि हमारी संस्था गाँव के विकास के लिये आयोजन समय-2 पर तरह-2 के आयोजन कराने का कार्य करती रहती है जिससे ग्रामीण बच्चों का हर प्रकार से विकास होता रहें इस प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग में सभी बच्चो अपने‌ हाथों पर मेहदी लगायी गयी। विजेता बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन मास्टर मनोज कुमार जी ने किया। निर्णायक कमेटी ने बच्चो को प्रतिभाशाली बच्चो का चयन किया । इस मौके पर मा० भीमराज जी, डा सुरजीत सिहं, डा देवेंन्द्र राना रविन्द्र सागर सोनू ,नितिन धनोरा प्रशांत जी ,विनेश एडबोकेट प्रियंका रानी समस्त स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।

इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती हैं.
15/10/2024

इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती हैं.

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर कोटिशः नमन। उ...
14/10/2024

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर कोटिशः नमन। उनका जीवन एवं अमूल्य विचार देश को सदियों तक प्रेरित करते रहेंगे

कल जनपद अमरोहा की विधानसभा हसनपुर में   की एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग केमुख्य अतिथि:- कुलदीप सम्राट जी ने आप ...
14/10/2024

कल जनपद अमरोहा की विधानसभा हसनपुर में की एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग के
मुख्य अतिथि:- कुलदीप सम्राट जी ने आप संस्था के बारे में बता ओर संस्था को आगे ले जाने की बात की ओर संस्था के संस्थापक:-भीमराज जी ने भी अपनी बात रखी ओर यह संस्था गांव में रोजगार दिलाने की बात की
इसमें उपस्थित रहे:- मा० भीमराज जी (VDEO मैनेजर)
डॉ सुरजीत जी (मैनेजर VDEO),डॉ दैवेन्द्र राणा जी (कोषाध्यक्ष VDEO), Sachin Jatav Haibatpur Wala ग्राम कॉर्डिनेटर हैवतपुर चौधरीयान ,नितिन सागर झुंडपुरा (VDEO तहसील कोर्डिनेटर धनौरा), Prashanth Kumar (ब्लॉक कोर्डिनेटर धनौरा VDEO), Kuldeep Samrat (VDEO मण्डल काॅर्डिनेटर),रोहित सागर ,सोनू सागर (जिला मीडिया प्रभारी VDEO),अमित हाली ,जतिन जाटव ,परविन्द्र जाटव
#वायरलविडोस

Address

Dhanaura

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nitin parshant ambadkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nitin parshant ambadkar:

Share

Category