Humnik Jharkhand

Humnik Jharkhand Page.Editor
Mahendra Prasad
PGD In Human Right
Fight for human right
Jharkhand Agitator
(1)

हाल ऐ झारखण्ड
06/10/2025

हाल ऐ झारखण्ड

18/09/2025
स्वर्गीय सर्वेश्वर महतो ( मुखिया) जी की 18वी पुण्यतिथि   मनाया गया  ----------------------------------------------------...
17/09/2025

स्वर्गीय सर्वेश्वर महतो ( मुखिया) जी की 18वी पुण्यतिथि मनाया गया
-------------------------------------------------------
सर्वेश्वर महतो स्मारक जनजातीय कल्याण परिषद बागदाहा राजगंज धनबाद के तत्वाधान में स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी समाजसेवी शंकर किशोर महतो ने किया जबकि सभा का संचालन परिषद के सचिव महेन्द्र प्रसाद (SMSJKP) ने किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी इंद्रानारायण महतो,विशिष्ट अतिथि झारखंड आंदोलनकारी शिवशंकर शर्मा,झारखण्ड आंदोलनकारी प्रमोद चौरसिया, झारखंड आंदोलनकारी जितेन्द्र नाथ महतो,समाजसेवी गिरिधारी महतो, व्यवसायी चाँद सौदागर महतो ने सभा मे अपना विचार रखें।
सर्वप्रथम स्व. सर्वेश्वर महतो (आजीवन मुखिया)जी की याद मे दो मिनट का मोन रखा गया तत्पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जनहित में कार्य करने वाले आजीवन मुखिया रहे स्वर्गीय सर्वेश्वर महतो एक बहुत अच्छा समाजसेवी रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में जो अच्छा कार्य समाज के लिए करता है उन्हें वहां की जनता नहीं भूलती है, उन्हें प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम के माध्यम से याद किया जाता है। वैसे व्यक्ति अमर हो जाते हैं। इनके विचारधारा पर चलने की आवश्यकता है, नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
स्वर्गीय मुखिया जी के परिवार से हरि प्रसाद महतो(शिक्षक),रामनरेश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद महतो, गीत गोविन्द प्रसाद महतो,डॉ.मनीषा महतो( प्राध्यापक),सुश्री आशा देवी,जितेन्द्र प्रसाद, चंद्रावती देवी, शांतनु निरुपम,रुद्र प्रताप,अनुप्रिया, सात्विकी राज, पृथ्वीराज अभिजीत एवं परिवार के सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम मे जगन्नाथ महतो,गंगाधर महतो,सहदेव महतो, अनिल ठाकुर,संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो,मुकुट धारी महतो, कमलचंद महतो,संतोष महतो,मोतीलाल महतो, परिमल सेन सुजीत महतो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

14/09/2025
सम्मान, समान अवसर और जिम्मेदारी ,आजसू पार्टी की प्रतिबद्धता-  Sudesh Mahto धनबाद के न्यू टाउन हाल में AJSU Party (आजसू प...
08/09/2025

सम्मान, समान अवसर और जिम्मेदारी ,आजसू पार्टी की प्रतिबद्धता- Sudesh Mahto

धनबाद के न्यू टाउन हाल में AJSU Party (आजसू पार्टी) के द्वारा आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गुवा गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। इस समारोह मे विभिन्न दलों से आए लोगों को आजसू पार्टी में स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के पदाधिकारी पूर्व विधायक केंद्रीय महासचिव डॉ. Lambodar Mahto, वरीय केंद्रीय उपाध्यक्ष Praveen Prabhakar. केंद्रीय महासचिव Deepak Mahto, संतोष महतो,यशोदा देवी, केंद्रीय सचिव Pramod Chourasia, Bhaskar Ojha, झारखंड आंदोलनकारी वरीय नेता शिव शंकर शर्मा, महादेव महतो,केंद्रीय सदस्य Mahendra Prasad, Ratilal Mahato , Dayal Chandra Mahto , कुल्लू चौधरी, महबूब आलम, सफीक आलम, रमेश मुनि थे।

06/09/2025

#कुड़मी , Kudmi Only Kudmi Bandhu "Totemic" Kudmali Aasar Kudmali Tv Kudmali News Live TV Kudmali Sanskriti Kudmi Tribal Research

कुड़मीयों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं किया तो होगी आर्थिक नाकेबंदी : शीतल ओहदार•••••••••••••••••••••••••••...
06/09/2025

कुड़मीयों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं किया तो होगी आर्थिक नाकेबंदी : शीतल ओहदार
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज दिनांक 06/09/25 को टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर में समाज के अगुआ शीतल ओहदार के अध्यक्षता में झारखंड, बंगाल और उड़ीसा के कुड़मीयों द्वारा विशाल धरना- प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कुड़मी समाज पश्चिम बंगाल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश महतो, उड़ीसा आदिवासी कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिव्य सिंह महंता के सहित हजारों महिला पुरुष शामिल हुए। धरना प्रदर्शन में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए श्री ओहदार हम कुड़मीयों के साथ विगत 75 साल से अन्याय हुआ है आज के ही दिन छः सितंबर 1950 को कार्पोरेट घरानों के इसारे से हमें जनजातिय अधिकार से वंचित किया गया और पिछड़ी जाति के श्रेणी में रखा गया। श्री ओहदार ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में झारखंड ,बंगाल और उड़ीसा के कुड़मी अति सुदूर क्षेत्र दिल्ली के जंतर-मंतर में आना पड़ा। इस संघर्ष से आपने हक अधिकार के प्रति सजग होने का प्रमाण दिया है। श्री ओहदार ने कहा कि कुड़मीयों को प्रथम जनगणना 1901ई० एवं 1911ई० में कुड़मियों को "एबोरिजिनल ट्राईब" 1921 ई० में "एनीमिस्ट ट्राईब" तथा 1931 ई० में "प्रिमिटिव ट्राइब" की श्रेणी में रखा गया था किंतु आजादी के बाद अचानक ही हमें ट्राईब की श्रेणी से हटा दिया गया, कारण यह रहा कि हमारे जमीन के अंदर विभिन्न प्रकार के खनिज-अयस्क भरे पड़े हैं और पूंजीपतियों का इस खनिज पदार्थ पर गीद्ध नजर हमेशा से रहा कारण तत्कालीन सरकार के कुछ नेताओं के मिलीभगत से हमें शेड्यूल ट्राइब में न रखकर बैकवर्ड क्लास में रखा गया , इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कुड़मीयों को अविलंब अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया नहीं लाया जाता है तो संपूर्ण झारखंड में चक्का जाम करने की घोषणा की जाएगी जिसमें झारखंड से खनिज अयस्क को बाहर नहीं दिया जाएगा। उड़ीसा के दिव्या सिंह मोहंता ने कहा कि भारत सरकार का आदेश SRO 510 दिनांक 6 सितंबर 1950 और नं 2-38-50 पब्लिक दिनांक 5 अक्टूबर 1950 यह घोषित करता है कि केवल वे जनजाति जो 1931 ई० की जनगणना प्रतिवेदन में प्रिमिटिव ट्राइब की सूची में शामिल है उन्हें देश के संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत महामहिम राष्ट्रपति जी किसी बी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करेंगे और उन्हें अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल किया जाएगा। किंतु कुड़मीयों को लगातार 75 वर्षों तक संघर्ष करने के बाद भी संवैधानिक अधिकार से वंचित किया गया है। इसी संघर्ष के तहत प्रत्येक वर्ष 6 सितंबर को समाज के हजारों लोगों के द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बंगाल आदिवासी कुड़मी समाज के अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा सभी गुष्टीधारी कुड़मी अपने अधिकार को समझें और उस राजनैतिक दल को अपना भोट दें जो कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने की हिमायती हो किन्तु आप अपने अधिकार के प्रति सजग रहोगे तब। इस कार्यक्रम में शामिल महिला पुरुष अपने परंपरागत पोशाक और संस्कृति को प्रदर्शित किया; जिसमें छऊ नृत्य, झुमर नृत्य, पैका नृत्य के साथ लोग शामिल हुए। इस बैठक को अमित महतो, अशोक महतो, सखीचंद महतो, थानेश्वर महतो, सपन कुमार महतो, अधि० मिथिलेश महतो, राजेंद्र महतो, संजय लाल महतो, दानिसिंह महतो,राजू महतो, गौरी शंकर महतो ,सुषमा महतो, सोमा महतो,सचिया महतो, रामचंद्र महतो आदि ने संबोधित किया। उड़ीसा से अशोक महतो, लालमोहन महतो दुर्गा चरण महतो और सहित सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन स्थल पर शामिल रहे।इस मौके पर सरस्वती देवी, सावित्री देवी,धर्म दयाल साहू ,परमेश्वर महतो ,नेपाल महतो, नंदलाल महतो, रघुनाथ महतो, हेमलाल महतो,प्रदीप महतो ,ओम प्रकाश महतो, सोनालाल महतो, क्षेत्र मोहन महतो, शिशुपाल महतो, अघनू राम महतो, ललित मोहन महतो, महेंद्र महतो, सुधीर मंगलेश, कृटि भूषण महतो, अनिल महतो, कंचन महतो, रविता देवी, अमृता देवी,लालो देवी , रेखा देवी, सरस्वती देवी,बालको देवी, अनिता देवी, किरण देवी,सहित हजारों महिला पुरुष शामिल हुए।

06/09/2025

कुड़मी को st सूची मे पुनः शामिल करने कि मांग को लेकर देश कि राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर मे एक दिवसीय धरना।

04/09/2025

बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी (सिल्ली) की अध्यक्ष, झारखंड तीरंदाजी संघ की वरीय उपाध्यक्ष और महामहिम राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती नेहा महतो जी को झारखंड ओलंपिक संघ की वरीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

झारखंड में खेल को बढ़ावा देने में आपका विशिष्ट योगदान रहा है। आशा है कि इस नई भूमिका में आप राज्य के खिलाड़ियों और युवाओं का बेहतर मार्गदर्शन कर पाएंगी, जिससे भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के प्रदर्शन और सम्मान में उत्तरोत्तर वृद्धि देखने को मिलेगा।

Address

Dhanbad
828113

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Humnik Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Humnik Jharkhand:

Share