City Life News - Digital Media & promotion

City Life News - Digital Media & promotion Social & Digital Media news
धनबाद, झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल एवं अन्य राज्य की खबरें।

महुदा फुटबॉल कप का विजेता बना माँ मनसा क्लब बेरमोफाइनल में बाबा इलेवन लोहपिट्टी को फाइनल में 2 - 0 से हरायामहुदा/धनबाद: ...
14/09/2025

महुदा फुटबॉल कप का विजेता बना माँ मनसा क्लब बेरमो

फाइनल में बाबा इलेवन लोहपिट्टी को फाइनल में 2 - 0 से हराया

महुदा/धनबाद: महुदा रेलवे ग्राउंड में दो दिवसीय महुदा फुटबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. लगभग हजारों दर्शकों से खचाखच भरे महुदा रेलवे ग्राउंड में फाइनल में फाइनल का मुकाबला माँ मनसा क्लब बेरमो बनाम बाबा इलेवन लोहपिट्टी के बीच हुआ. संघर्षपूर्ण मुकाबले में मैच के पहले हाफ के शुरुवाती क्षण में ही माँ मनसा क्लब बेरमो के सुनील ने पहला गोल कर बढ़त बना लिया.वही खेल के अंतिम क्षण में मनसा क्लब बेरमो के आकाश ने एक और गोल दागकर 2 - 0 से फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने ट्रॉफी एवं क्रमशः 10 हजार और 7 हजार नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बेरमो की टीम के सुनील और मैन ऑफ़ द सीरीज आकाश और बेस्ट गोलकीपर बेरमो के संजय रविदास रहे. महुदा फुटबॉल कप के आयोजन कर्ता पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष महतो ने मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व अन्य अतिथियो पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 13 टीमो ने हिस्सा लिया.मैच में रेफरी की भूमिका में मेहंदी हसन, रियाज अंसारी, सन्नाल्लाह अंसारी ने निभायी.मैच में सांसद प्रतिनिधी सुभाष रवानी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, रेलवे आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद उपस्थित थे. मैच का संचालन सूरज कुमार हरि एवं प्रेम महतो ने किया.

धनबाद के कई थानों में फेरबदल, बलियापुर, भौरा और महुदा को मिले नए प्रभारीधनबाद: जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने क...
14/09/2025

धनबाद के कई थानों में फेरबदल, बलियापुर, भौरा और महुदा को मिले नए प्रभारी

धनबाद: जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद के तहत धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को कई थानों में पदस्थापना में बदलाव किया। आदेश के अनुसार, सरायढेला थाना में पदस्थापित सत्यजीत अब बलियापुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, बैंक मोड़ थाना में तैनात सुमन सौरव को भौरा ओपी प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है।

इसी क्रम में, बैंक मोड़ थाना में पदस्थापित मैथ्यू एकता को कुमारडुबी ओपी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि धनबाद थाना में पदस्थापित ललित रंजन भगत को महुदा थाना प्रभारी बनाया गया है।
यह फेरबदल उस समय किया गया जब बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती और भौरा ओपी प्रभारी रंजीत राम को अपराध नियंत्रण में लापरवाही के आरोप में लाइन क्लोज कर दिया गया। दो दिन पहले ही कुमारडुबी ओपी प्रभारी को भी लाइन क्लोज किया गया था।
गौरतलब है कि एसएसपी प्रभात कुमार ने तीन माह के अपने कार्यकाल में सभी थानों और ओपी के कामकाज की समीक्षा की थी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई, जिसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ठाकुर कुल्ही धैया में रक्तदान शिविर का आयोजनधनबाद। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, छठ तलाब ठाकुर कुल्ही धैया में ...
14/09/2025

ठाकुर कुल्ही धैया में रक्तदान शिविर का आयोजन

धनबाद। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, छठ तलाब ठाकुर कुल्ही धैया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 35 से 40 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले योद्धा को ब्लड सेंटर आईकॉन क्रिटिकल केयर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दुर्गा पूजा समिति के सचिव विकास राय ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। ब्लड सेंटर आइकॉन क्रिटिकल केयर के प्रबंधक मिस्टर नगीना की ओर से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सचिव विकास राय एवं कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय मिश्रा, विमल कुमार, प्रसून पांडे, संतोष रजक, द्वारिका नाथ मंडल, मृत्युंजय सिंह,अप्पू चौरसिया, श्रवण चौरसिया, रंजीत कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, सुशील सिंह, बबलू सिंह का अहम योगदान रहा।

संकल्प हिंदी संवर्धन केंद्र का शुभारंभकतरास।  हिंदी न केवल एक भाषा है बल्कि यह हमारे संस्कृति , इतिहास और एकता की पहचान ...
14/09/2025

संकल्प हिंदी संवर्धन केंद्र का शुभारंभ

कतरास। हिंदी न केवल एक भाषा है बल्कि यह हमारे संस्कृति , इतिहास और एकता की पहचान भी है । यह देश के विभिन्न भागों को जोड़ने का कार्य करती है ।हिंदी दिवस का शुभारंभ 14 सितंबर 1949 को हुआ था क्योंकि उसी दिन भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार किया था । वर्तमान समय में अंग्रेजी माध्यम के बढ़ते प्रचलन ने हिंदी की समस्याओं को बढ़ा दिया है ,इसे समृद्ध बनाना अति आवश्यक है, इसकी समृद्धि के बिना हम उन्नत राष्ट्र की कल्पना नहीं कर सकते । इन समस्याओं से निपटने के लिए ही जय धरती मां फाउंडेशन ने संकल्प हिंदी संवर्धन केंद्र की परिकल्पना की है । जिसका पहला हिंदी शिक्षण केंद्र संकल्प वाटिका अंगारपथरा में जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद एवं संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस केंद्र के खुलने से कतरास एवं आसपास के इलाके के अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राएं जिनका हिंदी कमजोर है या हिंदी एक समस्या है , प्रत्येक रविवार को यहां अभ्यास करके अपने हिंदी को समृद्ध बना सकते हैं। मौके पर संकल्प एजुकेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी , शिक्षक कुणाल कुमार शर्मा, जय धरती मां फाउंडेशन के सह संस्थापक रंजीत कुमार ,गरबुडीह प्रभारी जगदीश प्रसाद महतो ,कार्यक्रम पदाधिकारी शमशेर अली एवं संकल्प एजुकेशन के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत , एक अन्य गंभीर रूप से घायललातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरु मोड़ के पास म...
08/09/2025

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत , एक अन्य गंभीर रूप से घायल

लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरु मोड़ के पास मेदिनीगनर-रांची मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में कक्षा नौ के एक छात्र की मौके पर ही मोत हो गयी।जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार राजकीयकृत प्‍लस टू उच्‍च विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र पियुष सिंह व कुलेश्‍वर सिंह एक बाइक से स्‍कूल जा रहे थे।इसी दौरान रांची की ओर से आ रही एक कार से उनकी जोरदार टक्‍कर हो गयी।टक्‍कर इतनी भीषण थी कि कार व बाइक दोनो का अगला हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया।इस दुर्घटना में पीयुष सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि स्‍थानीय लोगों की मदद से कुलेश्‍वर सिंह को चंदवा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से उसे रिम्‍स रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद कर चालक फरार हो गया। पुलिस दोनो वाहनों को जब्‍त कर लिया है। पीयुष के पिता ने बताया कि उनके किसी रिस्‍तेदार ने अपनी बाइक उनके घर में छोड़ी थी, जिसे ले कर दोनो स्‍कूल जा रहे थे।

तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में असंगठित मजदूरों ने किया हंगामामारपीट के बाद मामला पहुचा थाना,एक गया जेलतेतुलमारी । तेतुलम...
08/09/2025

तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में असंगठित मजदूरों ने किया हंगामा

मारपीट के बाद मामला पहुचा थाना,एक गया जेल

तेतुलमारी । तेतुलमारी कोल डंप को प्रबंधन द्वारा डी 13 को पंजाबी मोड़ के समीप रातों रात डंप शिफ्टिंग किये जाने के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष असंगठित मजदूर कोलियरी कार्यलय पहुचे तो प्रबंधन व उनके बीच धक्का मुक्की करते हुये सभी को कार्यालय से बाहर निकलवाने लगे। जिससे मजदूर आक्रोशित हो गये।
जबकि तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार दास ने घटना के साफ इंकार करते हुये कहा कि सैकड़ो की संख्या में
असंगठित मजदूरो ने हुजूम बनाकर कोलियरी कार्यालय में पहुचे और गाली गलौज करते हुये मारपीट करते हुये सरकारी काम मे बाधा डालने व जाती सूचक कर्मियों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया ,सभी लोगों ने प्रबंधन की पिटाई करने लगे,घटना के बाद तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में अधिकारी एसोसिएशन ने बैठक कर घटना की निंदा करते हुये कहा कि घटना निंदनीय है। असंगठित मजदूर के ओर से मैना देवी ने तेतुलमारी थाना में लिखित शिकायत देकर कोलियारी एजेंट पर जाती सूचक गाली गलौज करते हुये धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है।मैना देवी ने तेतुलमारी थाना में लिखित शिकायत देकर प्रबंधन के खिलाफ जांचोंप्रांत कार्यवाई करते हुये न्याय की गुहार लगाई है। जबकि दूसरे ओर तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एस के दास ने अपने आवेदन में लिखा है कि वे अपने कार्यालय में बैठे थे तभी अचानक मनोज के साथ सैकड़ो लोग आकर अचानक मारपीट करने लगे।मुझे समक्ष नही आया कि ऐसा क्यों हुआ।घटना के बाद कोलियरी कार्यालय में सिजुआ क्षेत्र के सभी कोलियारी के अधिकारी ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। एजेंट एस के दास के लिखित शिकायत पर तेतुलमारी थाना में कांड संख्या 63/25 दर्ज कर मनोज मल्लाह को न्यायलय भेज दिया गया।

नवजीवन एकेडमी के निदेशक मिथलेश दास सम्मानितधनबाद।  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए नवजीवन एकेडमी, नुनु...
08/09/2025

नवजीवन एकेडमी के निदेशक मिथलेश दास सम्मानित

धनबाद। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए नवजीवन एकेडमी, नुनुडीह के निदेशक मिथलेश दास को “टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था (IPTA) द्वारा 07 सितंबर 2025 को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, साकची, जमशेदपुर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर देशभर के 221 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और उड़ीसा सहित विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों ने इस समारोह में भाग लिया। IPTA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद मोदी ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के सच्चे निर्माता हैं। उन्होंने मांग की कि निजी शिक्षकों के लिए विशेष शिक्षक सम्मान योजना शीघ्र लागू की जाए और संविधान में भी इसका अधिनियम बने। सम्मान प्राप्त करने पर मिथलेश दास ने कहा, यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं बल्कि नवजीवन एकेडमी की पूरी टीम, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग और विश्वास का परिणाम है। यह सम्मान मुझे और अधिक निष्ठा एवं समर्पण के साथ शिक्षा सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। इस उपलब्धि से नवजीवन एकेडमी नुनुडीह के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने किया भू-धसान क्षेत्र का दौराधनबाद : आज झारखण्ड ...
06/09/2025

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने किया भू-धसान क्षेत्र का दौरा

धनबाद : आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन एवं जिला सचिव मन्नू आलम के नेतृत्व में बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत रामकनाली कोलयरी में हुए भू-धसान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर एपीएम जगदीश कर्मकार,मैनेजर पर्सनल राणा एस के सिंह एवं अन्य अधिकारियों से विस्तृत वार्ता की और घटना की पूरी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन पर तय करते हुए तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की।

झामुमो जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन ने कहा की यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि बीसीसीएल प्रबंधन की घोर लापरवाही का परिणाम है।6 निर्दोष मजदूरों की जान गई है और इसके लिए जिम्मेदार बीसीसीएल को तत्काल प्रत्येक मृतक परिवार को ₹1-1 करोड़ का मुआवजा देना होगा तथा एक-एक परिजनों को स्थायी नौकरी सुनिश्चित करनी होगी।इसके अलावा मुंडा धौड़ा के ग्रामीणों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए।

झामुमो जिला सचिव मन्नू आलम ने बीसीसीएल प्रबंधन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा यह घटना बीसीसीएल की आपराधिक लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण है।आए दिन हो रहे भू-धसान और मजदूरों की लगातार हो रही मौतों से साफ है कि बीसीसीएल को सिर्फ खनिज संपदा लूटने की पड़ी है, मजदूरों और ग्रामीणों की जान की कोई कीमत नहीं।हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए, ताकि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके।झामुमो इस दुख की घड़ी में मृतक परिवारों के साथ खड़ा है और न्याय की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगा।

जिला उपाध्यक्ष ने मुकेश सिंह ने कहा कि ये घटना सरासर bccl के पदाधिकारियों कि लापरवाही का नतीजा है, इस घटना कि उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच होनी चाहिए, पूरा झामुमो परिवार मृतक के परिजनों के साथ है.

झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यदि बीसीसीएल प्रबंधन मृतक मजदूरों के परिवारों को समुचित मुआवजा, नियोजन एवं विस्थापन की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित नहीं करता, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा कड़ा जनआंदोलन छेड़ने पर बाध्य होगा।*

मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य डब्लू माथा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, संगठन सचिव मनोज रवानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना हेंब्रम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज महतो, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष धिरेन रवानी, रतिलाल टुडू, सपन बेनर्जी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी, मन्साराम मुर्मू, बिरजू सोरेन, अर्जुन भूईया, बैजनाथ रवानी, घल्टु त्रिगुणायत, पंकज दिनकर, सज्जाद अंसारी, प्रेमा पांडे, संजय रजवार, रितिक सिंह, मुकेश गुप्ता, रौनक सिन्हा, बिरजू बाउरी, एहसान अंसारी, अताउर रहमान सहित अन्य मौजूद थे।*

परंपराओं को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है: मुख्यमंत्री #करम पर्व हमारी विशिष्ट संस्कृति, सभ्यता और जीवनशैली का प्रतीक।।  #...
04/09/2025

परंपराओं को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है: मुख्यमंत्री

#करम पर्व हमारी विशिष्ट संस्कृति, सभ्यता और जीवनशैली का प्रतीक।।
#रांची महिला महाविद्यालय (साइंस ब्लॉक) स्थित आदिवासी छात्रावास #परिसर में आयोजित "करम पूजा महोत्सव-2025" में सम्मिलित हुए #मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन।
#मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखण्ड वासियों को करम पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन आज रांची महिला महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में आयोजित "करम पूजा महोत्सव-2025" में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अखरा में स्थापित करम डाली के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की तथा शीश नवाकर समस्त झारखण्डवासियों की सुख, समृद्धि, शांति, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की।

हमसभी लोग परंपरा एवं संस्कृति से बंधे हुए हैं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब लोग इस धरती के साथ स्थापित परंपराओं एवं संस्कृति से बंधे हुए हैं। हर वर्ग समुदाय के लोग अपने-अपने रीति-रिवाज एवं संस्कृति के साथ आगे बढ़ते हैं, इसी प्रकार आज आदिवासी समाज के लोग करम पर्व के पावन अवसर पर इस आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में करम महोत्सव-2025 धूमधाम से मना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी बहनों ने बारिश के मौसम में भी एकत्रित होकर इस परंपरा का हर्ष और उल्लास के साथ निर्वहन किया है जो प्रकृति के साथ हमारे साहचर्य का उदाहरण है। बारिश, तूफान या गर्मी किसी भी प्रकार का मौसम हो हर हाल में हमारी बहनों ने करम महोत्सव को प्रत्येक बार संपन्न कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करम पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और जीवनशैली का प्रतीक है। यह पर्व भाई-बहन के अटूट संबंध, सामाजिक समरसता तथा प्रकृति के प्रति गहरी आस्था और कृतज्ञता को दर्शाता है।

समृद्ध परंपरा और संस्कृति को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम सभी की यह कामना है कि हमारे पूर्वजों ने जिस प्रकार हमें करम पर्व जैसे महत्वपूर्ण सामूहिक उल्लास के अवसरों को आगे बढ़ाने का दायित्व सौंपा है, हमारी पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी भी इस समृद्ध परंपरा को श्रद्धा और सद्भाव के साथ आगे बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी यह समृद्ध परंपरा और संस्कृति और ज्यादा मजबूती के साथ आगे बढ़ती रहे ये हम सभी की जिम्मेवारी है। मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से समस्त राज्यवासियों को करम महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री झारखंड सरकार श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सीबीआई ने बीसीसीएल क्लर्क और ऑपरेटर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तारसेवानिवृत कोल कर्मी ने सीबीआई से की थी शिकायत।धनबाद: बीस...
04/09/2025

सीबीआई ने बीसीसीएल क्लर्क और ऑपरेटर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सेवानिवृत कोल कर्मी ने सीबीआई से की थी शिकायत।

धनबाद: बीसीसीएल के लोदना कोलियरी में सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने बीसीसीएल के क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर रामाश्रय को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी सीबीआई धनबाद की टीम ने की है.दरअसल सेवानिवृत कोल कर्मी, रिटायरमेंट की बकाया राशि के लिए कोलियरी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे लेकिन बिना घूस के काम करने के लिए वे राजी नहीं हुए. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत धनबाद की सीबीआई शाखा से की. जांच पड़ताल में सीबीआई ने मामला सही पाया, जिसके बाद बुधवार को सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत की राशि के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

सैल्युट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में निशुल्क काँवरिया सेवा शिविर आयोजितदेवघर : देवघर ...
17/07/2025

सैल्युट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में निशुल्क काँवरिया सेवा शिविर आयोजित

देवघर : देवघर मे बाबा बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक सह विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा झारखंड द्वारा पुरे सावन माह कांवरिया बंधुओं को निशुल्क सेवा देने के लिए शिविर आयोजित किया गया, जिसका शुभ उद्घाटन राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजन चौधरी के कर कमलों द्वारा फिता काटकर किया गया, वही निशांत तिवारी ने अपना जन्मदिन शिविर में केक काटकर मनाया.

देवघर में जलसार के पास तिवारी चौक हनुमान टिकरी में सैल्यूट तिरंगा सेवा शिविर लगाकर काँवरिया को सेवा दिया जाएगा. इस शिविर मे निःशुल्क फर्स्ट एड, फिजियोथेरेपी, शुद्ध पेयजल, गर्म जल, नींबू चाय, नींबू शर्बत, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, हलवा, खीर, पुडी, दूध अल्पाहार एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था रहेगी.

सैल्यूट तिरंगा परिवार सभी कांवरिया बम से करवद्ध प्रार्थना करता है कि यदि आप भी श्रावणी मेला में बाबा को जलाभिषेक करने देवघर आ रहे है तो कृप्या कर सैल्यूट तिरंगा झारखंड के कांवरिया सेवा शिविर मे अवश्य पधारकर हमसबों को बम सेवा का सुअवसर प्रदान करें.

मौके पर राष्ट्रीय सचिव विजया सिंह बबली, झारखंड प्रदेश प्रवक्ता बिनोद कुमार रवानी, प्रदेश महामंत्री मनीष चौधरी, देवघर जिलाध्यक्ष उत्तम शाह, जिला महामंत्री विनय कुमार तिवारी, चुन्ना सिंह, धनबाद जिलाध्यक्ष फूल जोशी, बोकारो जिलाध्यक्ष अमीत कुमार दास, देवघर महिला जिला अध्यक्ष संध्या कुमारी, आशिष चौधरी, निशान्त तिवारी, देव कुमार, गीता देवी, सन्येन्द्र सिंह,, अलका सोनी, मुकेश चौधरी, कुसुम सिंह, मौसमी मुखर्जी, आशा झा, सत्येन्द्र सिंह,माया केशरी, प्रेमलता वर्णवाल, लक्ष्मी देवी, उमिता वर्णवाल गौरी कौर, बबलु मित्रा, गुड्डू बंका आदि उपस्थित थे.

जेएमएम धनबाद जिला कमिटी ने दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकातदिशोम गुरू माननीय शिबू सोरेन जी की स्वास्थ्य की ली ज...
17/07/2025

जेएमएम धनबाद जिला कमिटी ने दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

दिशोम गुरू माननीय शिबू सोरेन जी की स्वास्थ्य की ली जानकारी
धनबाद। झामुमो धनबाद जिला कमिटी ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली न्यू झारखंड भवन में मुलाकात की साथ ही दिशोम गुरू शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
मौके पर माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरूजी की तबीयत सुधार हो रहा है और बहुत जल्द अच्छे होकर झारखंड लौटेंगेण्
इस मौके पर झामुमो धनबाद जिला कमिटी ने बलियापुर के आसनबनी और सरीसाकुंडी विगत 11 जुलाई को सेल प्रबंधक द्वारा टासरा प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों द्वारा विरोध करने पर सेल के पदाधिकारियों और पुलिस ने उनपर लाठी. डंडों से बुरी तरह से पीटा और पुलिस उन्हें पकड़कर थाना ले गई थीए जिसकी जानकारी जिला कमिटी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को दी गयीए जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अविलम्ब दोषियों पर काररवाई की जायेगी.

मौके मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, व्यवासयी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरीश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी, उपाध्ययक्ष मोबिन अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी व वरिष्ठ नेता चंदन सिंह उपस्थित थे।

Address

Dhanbad

Telephone

+916299465227

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Life News - Digital Media & promotion posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Life News - Digital Media & promotion:

Share