City Life News - Digital Media & promotion

City Life News - Digital Media & promotion Social & Digital Media news
धनबाद, झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल एवं अन्य राज्य की खबरें।

09/04/2025

तोपचांची : सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत, एक युवक जख़्मी
https://youtu.be/-13oQjzwzl0?si=QaNKAv-eyAb_IgJS
# Sadak durghatna topchanchi # topchachi Sadak durghatna # road accident accident

पैनल अधिवक्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर**धनबाद :   जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को पैनल अधिवक्ता एवं ल...
21/03/2025

पैनल अधिवक्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर*

*धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को पैनल अधिवक्ता एवं लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने, लाभुकों का उसका हक दिलाने तथा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के विषय में अवर न्यायाधीश राकेश रोशन द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर डालसा के तमाम पैनल अधिवक्ता,एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ व टीम उपस्थित थी।

*वृद्धा ने की जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण करने की शिकायतएडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने शुक्रवार को आयोजि...
21/03/2025

*वृद्धा ने की जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण करने की शिकायत

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्या सुनी।

धनबाद : जनता दरबार में डिगवाडीह की वृद्ध आदिवासी महिला ने एडीएम को बताया कि उनकी आदिवासी खाते की जमीन पर वह पिछले 22 साल से रहती है। कुछ लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण किया जा रहा है। मामले की शिकायत करने पर झरिया अंचल कार्यालय ने जांच की और इसकी रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को भेजी। अनुमंडल कार्यालय द्वारा उन लोगों को बारंबार हाजिर होने के लिए लिखा जाता है। परंतु अवैध निर्माण करने वाले कभी हाजिर नहीं होते है। वहीं दूसरी ओर अवैध निर्माण जारी है। महिला के आवास की नाली भी बंद कर दी है। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एडीएम ने अंचल अधिकारी, झरिया को फोन कर तुरंत महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने मेमको मोड़ स्थित शाखा "शांति निवास" के सामने की बाउंड्री वॉल के आगे हो रहा निर्माण कार्य रोकने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस शाखा में मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग महिला, पुरुष और बच्चे रहते हैं। बाउंड्री वॉल के आगे हो रहे निर्माण से उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। एडीएम ने अंचल अधिकारी धनबाद को इसकी जांच करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा जनता दरबार में गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए सहायता प्रदान करने, जमीन पर कब्जा कर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।

जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, जन शिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक श्री नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद थे।

#

*वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे**विशेष बच्चों को स्वावलंबी बनाने की है आवश्यकता - उपायुक्त*धनबाद : वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे के अ...
21/03/2025

*वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे*

*विशेष बच्चों को स्वावलंबी बनाने की है आवश्यकता - उपायुक्त*

धनबाद : वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे के अवसर पर शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा बेकारबांध में संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में अभिभावक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त सह मुख्य अतिथि सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि इन विशेष बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है। जिससे भविष्य में ये किसी भी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सके।

उन्होंने कहा कि ये बच्चे हम सबकी जिम्मेवारी है। इन्हें सहानुभूति नहीं बल्कि अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। जो जीवन ज्योति अच्छी तरह से कर रही है।

उन्होंने जीवन ज्योति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया। इसके बाद उपायुक्त ने डाउन सिंड्रोम बच्चों के साथ केक काटकर उनको खिलाया।

उपायुक्त ने विद्यालय भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षण - प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

कार्यक्रम की शुरुआत में जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। तदोपरांत श्रीमती अनु नारंग ने सभी को जीवन ज्योति विशेष विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 35 वर्षों से यह विद्यालय धनबाद में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित - प्रशिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा रोटरी वर्चुअल बल्ड बैंक, आर्टिफिशियल लिम्ब सेंटर, रोटरी डायलिसिस सेंटर, आई सेंटर, एम्बुलेंस आदि विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।

वहीं श्री संजीव ब्योत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा गिफ्ट ऑफ लाइफ प्रोजेक्ट के तहत धनबाद की दो बच्चियों, ऋषिका दत्ता और कृति का निःशुल्क हार्ट ऑपरेशन अगले माह कोच्चि स्थित अमृत हॉस्पिटल में कराया जाएगा। इससे संबंधित कीट उक्त बच्चियों के अभिभावकों को उपायुक्त के कर कमलों से सुपुर्द किया गया।

वहीं 55 वर्षीय श्री अमित अभिरंजन एवं 32 वर्षीय मो सादिक अजहर को सेल के सीएसआर योजना के तहत उपायुक्त के हाथों से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया गया।

जीवन ज्योति के सचिव श्री राजेश पारकरिया ने उपायुक्त को जीवन ज्योति के विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, बुके एवं पौधा प्रदान किया।

अभिभावक प्रशिक्षण शिविर में डॉ मृणाल झा ने सभी को बताया कि डाउन सिंड्रोम एक क्रोमोजोनल डिसऑर्डर है। इसके कारण बच्चों में मानसिक मंदता आ जाती है। इन्हें उचित प्रशिक्षण देकर इनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। साथ ही चिकित्सीय सलाह एवं परीक्षण से डाउन सिंड्रोम की रोकथाम की जा सकती है।

अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछकर उनका निदान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में श्री कमल संघवी, श्रीमती अनु नारंग, श्री राजेश पारकरिया, श्री संजीव ब्योत्रा, श्री राहुल व्यास, श्री राजीव गोयल, श्री रोहित पोद्दार, डॉ मृणाल झा, श्री पार्थ सिंहा, श्रीमती पोलोमी सिन्हा, श्रीमती दीपा गोयल, सुश्री अपर्णा दास एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद तथा जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

21/03/2025

मैथन पवार लिमिटेड के अनुषंगी इकाई टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (TPCDT) के तहत महिला साक्षरता केंद्र WLC के द्वारा शुक्रवार को निरसा प्रखंड अंतर्गत पलारपुर पंचायत के लुकुईडीह फुटबॉल मैदान में महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
उपस्थित महिलाओं के द्वारा आदिवासी नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कला कौशल के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किया गया!

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेवरांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरु...
21/03/2025

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच विभिन्न विषयों / मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक रामचन्द्र सिंह एवं विधायक सोनाराम सिंकू भी मौजूद थे।

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने हिंदी काव्य संकलन रविरथी का विमोचन किया  रांची : देवघर के युवा कवि रवि शंकर साह के कुशल संपादन...
21/03/2025

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने हिंदी काव्य संकलन रविरथी का विमोचन किया

रांची : देवघर के युवा कवि रवि शंकर साह के कुशल संपादन और खोरठा के मशहूर गीतकार विनय तिवारी के सह संपादन में प्रकाशित साझा काव्य संकलन “रवि रथी” का गुरुवार को रांची के विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कविता साहित्य की एक विधा है. कविता कवि की सौंदर्यानुभूति की अभिव्यक्ति है.

झारखंड के कवि और लेखक कर रहे हैं राज्य का नाम रोशन : स्पीकर रवींद्रनाथ महतो
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने आगे कहा कि झारखंड के कवि और लेखक अपनी रचनाओं से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां पर प्रतिभाओं की कमी नही है. चाहे खेल हो, संगीत हो, सिनेमा हो या साहित्य. हर क्षेत्र में यहां के लोग अव्वल आते हैं. इस अवसर पर उन्होंने संकलन के सभी रचनाकारों है को बधाई दी.

कार्यक्रम को सत्तारूढ़ दल के सचेतक और टुंडी के विद्यायक मथुरा महतो ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कविता लिखते समय जिस भाव के साथ लिखी जाती है, यदि पढ़ने वाला भी उसे उसी अर्थ और भाव के साथ उसे समझ सके तो कविता लिखने का उद्देश्य सार्थक हो जाता है”.

75 मार्मिक कविताओं से सुसज्जित है ‘रवि रथी’ : रवि शंकर साह
पुस्तक के संपादक रवि शंकर साह ने बताया कि रवि रथी’ एक साझा काव्य संग्रह है. यह 15 रचनाकारों की कुल 75 मार्मिक कविताओं से सुसज्जित है. इस संग्रह में झारखंड के नए – पुराने रचनाकार शामिल हैं. इसका प्रकाशन साहित्य समागम भारत के बैनर तले प्राची डिज़िटल पब्लिकेशन, मेरठ के द्वारा प्रकाशित किया गया है. यह अद्वितीय काव्य संग्रह पाठको अवश्य पसंद आएगा. मौके पर मैं हूं झारखण्ड के लेखक देव कुमार, इस संग्रह के सह रचनाकार मो. फिरोज आलम, युवा नेता रुपेश तिवारी, सौरभ तिवारी, अर्जुन महतो, राजेश महतो, इकरामूल हक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

17/03/2025

रजनी रवानी ने इंसाफ की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना, आइये जानते है मौके पर उन्होंने क्या कहा?
https://youtu.be/e125FepnNLc?si=_bVBOYlibLmw587M
news samaj # #सिटी लाइफ न्यूज़

14/03/2025

धनबाद में चंद्रवंशी समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न
https://youtu.be/YDNr8C9ZIW4?si=20i8QXVpbVwoCZ3X
# Chandravanshi Samaj # Ravani Samaj Holi Milan samaroh # Jay Jarasandh # Jay बगधेश # city life news # सिटी लाइफ न्यूज़

12/03/2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद ने आयोजित किया होली मिलन समारोह, अबीर-गुलाल के साथ दी शुभकामनाएं!
https://youtu.be/40-WsAPreXU?si=N6BEH0RIJAWfxeij

news #झारखण्ड मुक्ति मोर्चा न्यूज़ mukti morcha न्यूज़

09/03/2025

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा सेमिनार का आयोजन

सेमिनार में धनबाद जिला में ग्रास रुट में कार्यरत 61 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

महुदा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झारखंड ग्रामीण विकास विकास ट्रस्ट द्वारा अपने कार्यालय परिसर, ममता कुंज, कंचनपुर में सेमिनार, महिला सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित अतिथि जिला परिषद सदस्य आशा देवी, डॉ उमा शंकर की धर्म पत्नी सरिता सिंह, डॉ मधुमाला, एवं ट्रस्ट के संस्थापक प्रो0 शंकर रवानी ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष पूनम वर्मा, संचालन पुजा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव हलीमा एजाज ने किया। में एक से एक बढ़ कर नृत्य, संगीत, गीत महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया। समारोह में धनबाद जिला में बाल विवाह, महिला सशक्तिकरण, एवं पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत 61 महिलाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण प्राप्त 300 किशोरियों को प्रमाण पत्र दिया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए अतिथि डॉ मधुमाला ने कहा कि महिला दिवस एक दिन नहीं हर दिन मनाने की आवश्यकता है, उन्होंने आगे कहा कि यह भीड़ दर्शा रही है समाज में बदलाव हो रहा हैं आज के इस कार्यक्रम का कमान महिलाओं ने संभाला हैं, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट वर्षों से महिला सशक्तिकता पर कार्य कर रही है जिसका परिणाम आज सामने है। अतिथि जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने कहा कि झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट का देन है कि महिलाएं आज बेहिचक होकर कार्य कर रही है। महिलाएं किसी से कम नहीं है बस उसे सहयोग करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में एक दूसरे को गुलाल का रंग लगा होली की शुभकामनाएं दी। होली के गीत से ट्रस्ट के महिलाओं द्वारा भरपूर आनंद लिया गया एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह में मुखिया संगीता घोषाल, पूर्व मुख्य संपद घोषाल, मुखिया नंदनी कुमारी,कोषाध्यक्ष विनोद महतो, ममता रवानी, उमेश ऋषि, दिनेश प्रमाणिक नईमुद्दीन अंसारी, नीतेश वर्मा, सीता कुमारी,दीपा कुमारी,बेला कुमारी, प्रियंका बेबी,,पुजा कुमारी, चंदा कुमारी,, मुमताज अंसारी, गुलनाज बानो, माला देवी के अलावे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

11/01/2025

आउटसोर्सिंग में स्थानीय असंगठित मजदूरो को काम देना होगा : अशोक यादव
City Life News - Digital Media & promotion

Address

Dhanbad

Telephone

+916299465227

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Life News - Digital Media & promotion posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Life News - Digital Media & promotion:

Share