14/09/2025
महुदा फुटबॉल कप का विजेता बना माँ मनसा क्लब बेरमो
फाइनल में बाबा इलेवन लोहपिट्टी को फाइनल में 2 - 0 से हराया
महुदा/धनबाद: महुदा रेलवे ग्राउंड में दो दिवसीय महुदा फुटबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. लगभग हजारों दर्शकों से खचाखच भरे महुदा रेलवे ग्राउंड में फाइनल में फाइनल का मुकाबला माँ मनसा क्लब बेरमो बनाम बाबा इलेवन लोहपिट्टी के बीच हुआ. संघर्षपूर्ण मुकाबले में मैच के पहले हाफ के शुरुवाती क्षण में ही माँ मनसा क्लब बेरमो के सुनील ने पहला गोल कर बढ़त बना लिया.वही खेल के अंतिम क्षण में मनसा क्लब बेरमो के आकाश ने एक और गोल दागकर 2 - 0 से फाइनल मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने ट्रॉफी एवं क्रमशः 10 हजार और 7 हजार नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बेरमो की टीम के सुनील और मैन ऑफ़ द सीरीज आकाश और बेस्ट गोलकीपर बेरमो के संजय रविदास रहे. महुदा फुटबॉल कप के आयोजन कर्ता पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष महतो ने मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व अन्य अतिथियो पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 13 टीमो ने हिस्सा लिया.मैच में रेफरी की भूमिका में मेहंदी हसन, रियाज अंसारी, सन्नाल्लाह अंसारी ने निभायी.मैच में सांसद प्रतिनिधी सुभाष रवानी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, रेलवे आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद उपस्थित थे. मैच का संचालन सूरज कुमार हरि एवं प्रेम महतो ने किया.